पाकिस्तान: बम बनाने वाली सौ टन सामग्री बरामद

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने क्वेटा शहर से सौ टन बम बनाने वाली सामग्री बरामद की है और इस सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये विस्फोटक क्वेटा में एक गोदाम पर छापे के दौरान बरामद किए गए.
अधिकारियों का कहना है कि इसमें रसायनों के अलावा ऐसी मशीने भी शामिल हैं जो बमों के लिए सामग्री का मिश्रण तैयार करने में इस्तेमाल की जाती हैं.
अधिकारियों के अनुसार ये उसी तरह की सामग्री है जो इस साल की शुरुआत में लगभग दो सौ लोगों की जान लेने वाले दो धमाकों में इस्तेमाल की गई थी.
क्वेटा में तालिबान समेत कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं. इसके अलावा सांप्रदायिक और अलगाववादी हिंसा में लिप्त कई गुट भी वहां अधिकारियों के लिए चुनौती बने हुए हैं.
'शुक्र है खुदा का'
क्वेटा मे हाल के दिनों में सांप्रदायिक हिंसा में बढोत्तरी देखने को मिली है जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं.
फ्रंटियर कोर के कर्नल मकबूल शाह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “खुदा का शुक्र है कि आज हमने क्वेटा और बलोचिस्तान को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया है.”
उन्होंने बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस अभियान में 10 संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
ये अभी साफ नहीं है कि इस विस्फोटक सामग्री का संबंध किस गुट से है लेकिन साल के शुरुआत में शियाओं को निशाना बना कर जो दो हमले हुए थे उनकी जिम्मेदारी एक प्रतिबंधित सुन्नी चरमपंथी लश्कर-ए-झांगवी ने ली थी.
ये विस्फोटक ऐसे समय में बरामद हुए हैं जब सोमवार को ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सभी चरमपंथी गुटों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












