पाक: क्वेटा में गोलीबारी, नौ लोगों की मौत

पाकिस्तान में एक मस्जिद के सामने अज्ञात लोगों के अंधाधुंध गोलियां चलाने से नौ लोग मारे गए है. ये घटना पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी शहर क्वेटा की है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस घटना में 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं. ये घटना ईद-उल-फितर पर्व की सुबह हुई जब स्थानीय सुन्नी समुदाय के लोग मस्जिद में ईद-मिलन कर रहे थे.
मंत्री सुरक्षित
इस गोलीबारी की घटना में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के पूर्व मंत्री अली मदाद जातक की कार में भी गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित हैं.
जातक ब्लूचिस्तान प्रांत में मंत्री रह चुके है और राज्य में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रतिनिधि भी हैं. पाकिस्तान: आत्मघाती धमाके में 29 की मौत
पाकिस्तानी अख़बार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक हिंसा के ताजा मामले में चार अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं.
बीबीसी संवाददाता चार्ल्स हैवीलैंड के मुताबिक ताज़ा हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्वेटा में बीते कुछ दिनों में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. यहां ज़्यादातर शिया अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया गया है.
इससे पहले गुरुवार को क्वेटा में हुएआत्मघाती बम धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि मंगलवार को क्वेटा से सत्तर किलोमीटर दूर एक बस पर हुए हमले में 13 लोग मारे गए थे.
अफसरों ने कहा है कि वो सभी पार्टियों के नेताओं से बातचीत कर एक व्यापक सुरक्षा रणनीति तैयार करेंगे लेकिन अब तक न तो कोई रणनीति तैयार हुई है और न ही सभी दलों की बैठक बुलाई गई है.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें. </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












