मौतों पर अफसोस, पर कोई विकल्प नहीं: मिस्र के प्रधानमंत्री

मिस्र के प्रधानमंत्री
इमेज कैप्शन, बेबलावी ने कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता बदी के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई होगी

मिस्र के प्रधानमंत्री ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थकों पर विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई का समर्थन किया है.

अमरीकी टीवी चैनल एबीसी को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री हाज़ेम अल-बेबलावी ने कहा कि हर किसी को लोगों की जानें जाने का अफसोस है लेकिन जब सड़कों पर सरकार को चुनौती दी जाती है तो उसके सामने कोई और विकल्प नहीं बचता है.

में अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी की बहाली की मांग को लेकर उनके समर्थकों के व्यापक प्रदर्शनों से देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.

इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले एक हफ्ते में लगभग नौ सौ लोग मारे गए हैं.

'साज़िश'

मोर्सी का समर्थन कर रहे मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद बदी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

बेबलावी ने कहा है कि बदी के सिलसिले में कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. बदी पर हिंसा और हत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं.

लेकिन मुस्लिम ब्रदहुड के प्रवक्ता का कहना है कि बदी की गिरफ्तारी 2011 में होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल करने वाली क्रांति के खिलाफ रची गई साजिश का हिस्सा है.

दूसरी तरफ मिस्र के पूर्व उप राष्ट्रपति मोहम्मद अल बारादेई के खिलाफ राष्ट्रीय भरोसा तोड़ने के आरोप में मुकदमा चलेगा.

अल बारादेई ने मोर्सी को हटाए जाने के बाद बनी अंतरिम सरकार से पिछले हफ्ते उस वक्त इस्तीफा दे दिया था जब बुधवार को अपदस्थ राष्ट्रपति के समर्थकों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में काहिरा में छह सौ से ज्यादा लोग मार गए थे.

फिलहाल बारादेई मिस्र से बाहर हैं.

अमरीका पर दबाव

मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता
इमेज कैप्शन, बदी को काहिरा के पास से गिरफ्तार किया गया है

इस बीच अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि मिस्र की ताज़ा स्थिति और उसे दी जाने वाली अमरीकी मदद की समीक्षा करने के लिए व्हाइट हाउस में अमरीकी कैबिनेट स्तर की बैठक होगी.

अमरीका पहले ही मिस्र के साथ होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को टाल चुका है. साथ ही ताज़ा हिंसा के बाद अमरीकी सरकार पर मिस्र को दी जाने वाली सालाना 1.3 अरब डॉलर की मदद में भी कटौती के लिए दबाव बढ़ रहा है.

मिस्र में फिलहाल आपातकाल लगा हुआ है और सेना के समर्थन वाली अंतरिम सरकार मोर्सी के समर्थकों पर कार्रवाई कर रही है जिससे होने वाली मौतों की दुनिया भर में निंदा हो रही है.

वहीं मुस्लिम ब्रदरहुड ने मंगलवार को कहा कि उनके समर्थक मोर्सी की बहाली की मांग के साथ प्रदर्शन जारी रखेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>