अमन के लिए तरसता मिस्र

मिस्र में हिंसा का नया दौर चल रहा है. प्रदर्शनों और सेना की कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि वहाँ जिंदगी कितनी दुश्वार होगी.

मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, मिस्र की राजधानी काहिरा के अगूजा अस्पताल के बाहर सेना एक टुकड़ी ने डेरा डाल रखा है. सोमवार को हुए अब के सबसे घातक हमलों में चरमपंथियों ने पुलिस के 25 जवानों को मार दिया. मिस्र के हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को अपदस्थ किए जाने के बाद से ही उसे संकट से जूझना पड़ना रहा है.
मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 18 अगस्त को ली गई थी. मध्य मिस्र के शहर मिन्या की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क पर जली हुई कार के आस पास से लोग गुजर रहे हैं. यह कार एक इसाई संगठन की उसी इमारत के पास है जो महीने की शुरुआत में तहस नहस कर दी गई थी.
मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, काहिरा में ही सुप्रीम कंस्टीच्यूशनल कोर्ट के बाहर मिस्र की सेना की एक बख्तरबंद गाड़ी.
मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, मिस्र और दक्षिणी गज़ा पट्टी के बीच रफा क्रॉसिंग पर अपने रिश्तेदारों का इंतजार करते फलस्तीनी लोग. 19 अगस्त 2013 को यह क्रॉसिंग बंद कर दी गई. हमास के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र के साइनाई प्रायद्वीप में हुई हालिया हिंसक घटनाओं के बाद रफा क्रॉसिंग बंद कर दी गई है.
मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, काहिरा शहर की एक सड़क पर चलते हुए एक आदमी के पीछे दीवार पर सेना के समर्थन में एक पोस्टर लगा हुआ है जिस पर लिखा है, “मिस्र की जनता ज़िदाबाद.”
मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, गज़ा सिटी में संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के बाहर अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थन में आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक फलीस्तीनी महिला ने अपनी चार उंगलियाँ हवा में उठा रखी हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चार उंगलियाँ हवा में उठाने का मतलब काहिरा के रबाह अल अदविया मस्जिद से है. इसी मस्जिद को बीते हफ्ते मिस्र के सुरक्षा बलों ने खाली कराया था. मिस्र की सेना ने कहा है कि वह अब और राजनीतिक हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी. इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.
मिस्र की राजनीतिक स्थिति
इमेज कैप्शन, राजधानी काहिरा में देश की सबसे बड़ी संविधानिक अदालत के बाहर मिस्र की सेना कटीले बाड़ लगाती हुई. अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थकों ने सुरक्षा कारणों से अपने कुछ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम रद्द कर दिए.