मिस्र में मोहम्मद मुर्सी पर नए आरोप

मिस्र में सरकारी अभियोजकों ने अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी पर नए आरोप लगाए हैं. ये आरोप हिंसा भड़काने से जुड़े हैं.

यह आरोप पिछले दिसम्बर में राष्ट्रपति भवन के बाहर मोर्सी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई लोगों की मौत से संबंधित हैं.

फिलहाल मोर्सी कई हफ्तों पहले सेना द्वारा अपदस्थ किए जाने के बाद नहीं देखे गए हैं. वो सेना की हिरासत में हैं.

मोर्सी के खिलाफ नए आरोप सिनाई प्रायद्वीप में सोमवार को एक हमले में 24 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद लगाए गए है. इससे मिस्र का राजनीतिक संकट और गहरा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस पर यह हमला इस्लामी चरमपंथियों ने किया.

मोर्सी के समर्थक उन्हें राष्ट्रपति पद पर बहाल करने के लिए देश भर में व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र की सक्रियता

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र <link type="page"><caption> मिस्र में राजनीतिक अस्थिरता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130804_egypt_diplomatic_push_rd.shtml" platform="highweb"/></link> दूर करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की कोशिश करेगा.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बान की मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि सभी पक्षों से बात करने के लिए काहिरा जाएंगे.

उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र मिस्र के नागरिकों की मदद करने और वर्तमान संकट को दूर करने के समाधानों लिए तैयार है. मैंने राजनीतिक मामलों के उपमहासचिव जेफ़ फेल्टमेन से कहा है कि वह काहिरा में व्यापक स्तर पर बातचीत करें. इसका बातचीत का केंद्र यह रहेगा कि संयुक्त राष्ट्र कैसे मिस्र में सबसे बेहतर ढंग से शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने और सुलह कराने में मदद कर सकता है."

बान की मून ने मिस्र के नागरिकों से अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील की है.

मिस्र की सेना
इमेज कैप्शन, मिस्र में इस वक्त सेना के समर्थन वाली सरकार सत्ता संभाले हुए है

उन्होंने कहा, "मैं हालिया घटनाक्रम, बड़े पैमाने पर हो रहे <link type="page"><caption> हिंसक विरोध और बल के अत्यधिक प्रयोग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130814_egypt_crackdown_dil.shtml" platform="highweb"/></link> से चिंतित हूँ. मैं चर्चों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करता हूँ. मिस्र के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं और संपत्तियों को नष्ट करने और नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता."

यूरोपीय संघ की चिंता

दूसरी तरफ यूरोपीय संघ के राजयनिक ब्रसेल्स में एक आपात बैठक कर रहे हैं. इसमें यह चर्चा की जा रही है मिस्र के संकट पर यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया क्या रहे.

इसी मुद्दे पर यूरोप देशों के विदेश मंत्री बुधवार को ब्रसेल्स में एक और बैठक करेंगे.

मिस्र में लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए इस्लामी राष्ट्रपति को हटाए जाने के बाद देश भर में अस्थिरता फैल गई है. इस कारण मिस्र के अंतरिम नेताओं ने आपातकाल घोषित कर दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>