क़ाहिरा की मस्जिद में फिर से गोलीबारी शुरू

मिस्र की राजधानी क़ाहिरा की मस्जिद में भारी गोलीबारी हुई है.
सेना का कहना है कि मस्जिद को ख़ाली करवा लिया गया है और मुस्लिम ब्रदरहुड के जिन समर्थकों ने ख़ुद को अंदर बंद करने की कोशिश की थी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, इनमें कुछ विदेशी भी हैं.
ज़्यादातर प्रदर्शनकारी निहत्थे थे.
टेलीविज़न पर दिखाई जा रही तस्वीरों में मस्जिद की मुख्य मीनार पर मौजूद एक शख़्स को सुरक्षा बलों पर गोली चलाता दिखाया जा रहा है.
काहिरा में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मस्जिद से बाहर आ रहे कुछ लोगों की आसपास मौजूद भीड़ ने पिटाई की.

इस बीच अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा है कि मुस्लिम ब्रदरहुड संस्था को भंग कर दिया जाए.
प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को फिर से सत्ता सौंपी जाए.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि मुस्लिम ब्रदरहुड की सत्ता में वापसी 'असंभव' है.
प्रतिबंध
मुस्लिम ब्रदरहुड पर मिस्र में 1954 से ही प्रतिबंध है लेकिन हाल के दिनों में संस्था ने खुद को एक ग़ैर सरकारी संस्था के तौर पर रजिस्टर करवाया है.
अगर उस पर क़ानूनी तौर पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो उसकी संपत्ति जप्त की जा सकती है.
इस बीच मिस्र सरकार ने कहा है कि शुक्रवार को मुल्क भर में 170 लोगों की मौत हुई जबकि 1200 लोग घायल हुए हैं.
ब्रदरहुड के हज़ारों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार किए जाने वालों में अल-क़ायदा नेता अयमन अल ज़वाहिरी के भाई भी शामिल हैं.
हिंसा
मिस्र में इस दौर की हिंसा बुधवार को शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने बख़्तरबंद गाड़ियों को मोर्सी समर्थकों की भीड़ वाले इलाक़ों में घुसा डाला. उसके बाद गोलीबारी हुई जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.
हालांकि मोर्सी समर्थकों का कहना था कि घटना में हज़ारों लोगों की मौत हुई लेकिन सरकार ने कहा कि उसमें 638 लोगों की मौत हुई थी.
मारे जाने वालों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












