मिस्र की राजधानी काहिरा में मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों के मारे जाने की पूरे विश्व में निंदा हुई है.
इमेज कैप्शन, मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई की दुनिया भर में निंदा हो रही है. कार्रवाई के खिलाफ इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित प्रदर्शन में शामिल एक मुसलमान.
इमेज कैप्शन, मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर मिस्र में हुई कार्रवाई का तुर्की के इस्तांबुल में विरोध करते लोग.
इमेज कैप्शन, काहिरा में बुधवार को सुरक्षा बलों की मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर की गई कार्रवाई के दौरान भागता एक मीडियाकर्मी.
इमेज कैप्शन, मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों को हटाने के लिए प्रदर्शनस्थल पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं.
इमेज कैप्शन, सुरक्षा बल हथियारों से लैस कारों और बुलडोज़रों का इस्तेमाल कर लोगों को हटाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, संवाददाताओं का कहना है कि उन्होंने गोलीबारी की आवाजें सुनी हैं. प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया है.
इमेज कैप्शन, सेना ने जुलाई महीने में मुर्सी को हटा दिया था और उनकी जगह पर एक अंतरिम सरकार की नियुक्ति की गई थी.
इमेज कैप्शन, मुर्सी समर्थकों का कहना है कि सेना ने एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट दिया और खुद पूरी सत्ता पर कब्जा करना चाहती है.
इमेज कैप्शन, दंगा नियंत्रण पुलिस ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की है.
इमेज कैप्शन, ये नज़ारा मुर्सी समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक टेंट के अंदर का है.ये लोग राजधानी क़ाहिरा में लगातार जमे हुए हैं.
इमेज कैप्शन, मुर्सी के विरोधियों का कहना है कि अपने एक साल के शासनकाल में उन्होंने देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचाया