मिस्र: स्काई न्यूज़ के कैमरामैन की मौत

स्काई न्यूज़ के एक वरिष्ठ कैमरामैन की मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में हिंसा की घटना कवर करते हुए गोली लगने से मौत हो गई है.

स्काई न्यूज़ ने इस घटना की पुष्टि की है. 61 साल के मिक डायने स्काई न्यूज़ के साथ बीते 15 साल से काम कर रहे थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.

स्काई न्यूज़ के प्रमुख जॉन रायले ने मिक को श्रदांजलि देते हुए बताया कि वे एक अनुभवी पत्रकार और बेहद प्रिय सहयोगी थे.

इससे पहले मिस्र में सुरक्षा बलों ने क़ाहिरा में दो प्रतिरोधी कैंपों पर हमला किया जिसमें दर्जनों लोग मारे गए.

<link type="page"><caption> देश में मौजूदा हिंसा के दौर</caption><url href="http://www.bbchindi.com" platform="highweb"/></link> में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. वहीं सेना और पुलिस का दल राष्ट्रपति पद से हटाए गए मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों को कैंप से हटाने के अभियान में जुटा हुआ है.

वहीं बीबीसी के एक संवाददाता ने बताया है कि उन्होंने क़ाहिरा के राबा अल अदाविया मस्जिद के पास बनाए गए दो काम चलाऊ अस्पताल में कम से कम 50 लोगों के शव गिने हैं.

सदमे में स्काई न्यूज़ परिवार

मिक डायने स्काई न्यूज़ के उस टीम में शामिल थे जो मध्यपूर्व एशिया के संवाददाता सैम कैले के साथ इलाक़े को कवर कर रहे थे. स्काई न्यूज़ की ओर से बताया गया है कि टीम के बाक़ी सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

जॉन रायले ने अपने कथन में कहा है, “स्काई न्यूज़ के सभी सदस्य बेहद दुखी और सदमे में हैं.”

रायले ने कहा, “मिक काफ़ी प्रतिभाशाली और अनुभवी थे और बीते कई सालों से स्काई न्यूज़ के साथ काम कर रहे थे. बेहद प्यारे सहयोगी के खोने का दुख स्काई न्यूज़ के सभी कर्मचारियों में महसूस किया जा रहा है.”

रायले ने साथ में ये भी कहा है कि दुख की घड़ी में स्काई न्यूज़ मिक के परिवार वालों के साथ है और हम उन्हें हरसंभव मदद करेंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी मिक को अपनी श्रदांजलि ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा है, “कैमरामैन मिक डायने की मौत की ख़बर सुनकर दुख हुआ है. दुख के इस समय में मैं उनके परिवार वालों और स्काई न्यूज़ की टीम के साथ हूं.”

स्काई न्यूज़ के विदेशी मामलों के संपादक टिम मार्शल ने डायने को अपना दोस्त और शेर जितना बहादूर बताते हुए कहा है कि वे एक शानदार शख़्स थे.

मिक डायने के दूसरे सहयोगियों ने भी उनके मारे जाने पर गहरा दुख जताया है.

स्थानीय पत्रकार की भी मौत

ऐसी ख़बरे भी आ रही हैं जिनके मुताबिक़ मिस्त्र में जारी हिंसा के दौरान एक स्थानीय पत्रकार 26 साल के हबिबा अहमद अब्द एलाजिज की मौत हुई है.

हबिबा गल्फ़ न्यूज़ संगठन एक्सप्रेस के लिए काम करती थीं. लेकिन एक्सप्रेस की ओर से कहा गया है कि हबिबा सालान छुट्टियों के मौक़े पर अपने देश गई हुईं थीं और किसी एसाइनमेंट पर काम नहीं कर रही थीं.

एक्सप्रेस के उपसंपादक मज़हर फ़ारूखी ने कहा, “यक़ीन करना मुश्किल है कि हबिबा की मौत हो चुकी है. काम के प्रति वह समर्पित थीं और उनका शानदार करियर था.”

हबिबा के परिवार वालों के मुताबिक़ हबिबा को क़ाहिरा स्थित राबा अल अदाविया स्कावयर पर गोली लगी.

क़ाहिरा स्थित ब्रिटिश दूतावास को भी हिंसा के चलते दो दिनों के लिए बंद करने की घोषणा कर दी गई है.

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ मौजूदा हिंसा में 95 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 750 से ज़्यादा लोग घायल हैं.

<italic><bold> (बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>