इंडोनेशिया में हवाई जहाज़, गाय में टक्कर

लायन एअर
इमेज कैप्शन, घटना के वक्त लायन एअर विमानन कंपनी के जहाज़ में 110 लोग सवार थे.

<link type="page"><caption> इंडोनेशिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130715_indonesia_stampede_ap.shtml" platform="highweb"/></link> में एक गाय से टकरा जाने से मुसाफ़िरों से भरा एक हवाईजहाज़ हवाईपट्टी से फिसलकर साथ लगे मैदान में चला गया.

घटना के वक्त लायन एअर विमानन कंपनी के जहाज़ में 110 लोग सवार थे.

जब ये जहाज़ सुलावेसी द्वीप के जलालुद्दीन हवाईअड्डे के हवाईपट्टी पर उतरने वाला था, इसकी टक्कर एक गाय से हो गई.

रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में किसी की चोट नहीं लगी लेकिन हवाई जहाज़ के पहिए के नीचे दबकर गाय की मौत हो गई.

विमान के पायलट इवान परमाडी ने राष्ट्रीय समाचार एजेंसी अंटारा को बताया कि उन्हें ‘जले हुए मीट’ की गंध आ रही थी.

इवान के अनुसार उन्होंने पहले सोचा कि विमान के नीचे कुछ कुत्ते आ गए होंगे लेकिन “बाद में पता लचा कि हवाईपट्टी के बीच में तीन गायें चल रही थीं.”

सही सलामत

परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बंबांग अरवान ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि सभी मुसाफ़िर सही सलामत हैं.

घटना के बाद हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया जिससे ईद पर यात्रा कर रहे लोगों पर असर पड़ा. अब इसे खोल दिया गया है.

17,000 से ज़्यादा द्वीपों वाले <link type="page"><caption> इंडोनीशिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130712_indonesia_jail_breakout_rns.shtml" platform="highweb"/></link> में लोग हवाईयात्रा पर काफ़ी निर्भर हैं लेकिन सुरक्षा की बात की जाए तो इंडोनेशिया का रेकॉर्ड बहुत खराब है.

लायन एअर इंडोनेशिया की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी है.

इसी साल अप्रेल में बाली द्वीप के डेनपसर हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर से लायन एअर का विमान फ़िसलने से कम से कम 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था.

<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>