इंडोनेशिया में डेढ़ सौ क़ैदी जेल तोड़कर भागे

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के मेदान शहर की एक जेल से करीब 150 क़ैदी जेल तोड़कर भाग गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब बिजली कटौती के कारण पानी की सुविधा बंद हो जाने से जेल में दंगा भड़क गया. दंगों में पाँच लोगों की मौत की भी ख़बर है.
सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी और सैनिक जेल की व्यवस्था बहाल करने और भागे हुए कैदियों की गिरफ्तारी के लिए आस-पास के इलाके की घेराबंदी में लगे हुए हैं.
भागे हुए कैदियों में कुछ आतंकवादियों के भी शामिल होने की आशंका है.
हिंसा
उत्तरी <link type="page"><caption> सुमात्रा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130708_sumatra_tiger_men_on_tree_rd.shtml" platform="highweb"/></link> के पुलिस प्रवक्ता हेरू प्रकोसो ने एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को बताया, “कैदी जेल में अक्सर होने वाली बिजली कटौती से चिढ़े हुए थे. जेल अधिकारियों ने बताया कि कैदियों ने जेल में आग लगा दी थी.”
ख़बरों के अनुसार कुछ <link type="page"><caption> कैदियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130509_dalbeer_reaction_ra.shtml" platform="highweb"/></link> ने जेल रक्षकों की बंदूकें छीन लीं और उन्हें बोतलें फेंककर मारा. पुलिस के अनुसार कैदियों ने 15 जेल अधिकारियों को बंधक भी बना लिया था.
तानजुंग गुस्ता जेल में पहले से ही क्षमता से अधिक कैदी होने की समस्या रही है. इस जेल की आधिकारिक क्षमता 400 कैदियों की रखने की है जबकि एक अनुमान के मुताबिक इस समय इसमें 2,400 कैदी रह रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












