कभी देखे हैं ऐसे स्कूटर?

इंडोनेशिया में ख़ास तरह के वेस्पा स्कूटरों का एक मेला लगता है. इसमें स्कूटर में बदलाव करने वाले लोग शामिल होते हैं. बदलाव ऐसे कि स्कूटर-स्कूटर न लगे.

वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, प्यार की सवारी यह हमारी : अलाइ और रिना अपने बदले हुए वेस्पा स्कूटर पर बैठे हुए. जकार्ता से 100 किमी दूर सिब्यूरियम कस्बे में सैकड़ों वेस्पा स्कूटर मालिक अपने हिसाब से बदले हुए स्कूटरों को लेकर इकट्ठे हुए.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, दोस्तों और बदलाव के नाम: सिब्यूरियम में 30 जून से यह स्कूटर उत्सव शुरू हुआ है. वहां स्कूटरों में बदलाव करने वाले लोग इकट्ठे होते हैं और पार्टी करते हैं.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, यह स्कूटर है ट्रेन नहीं: इंडोनेशिया में वेस्पा स्कूटर बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाते हैं. कई स्कूटर मालिक उनमें बदलाव कर उन्हें अनोखा बना देते हैं. यह चार मीटर लंबा स्कूटर दिखाता है कि एक स्कूटर को आप क्या-क्या बना सकते हैं.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, छोटे हैं तो क्या ग़म है: इन्हें शायद ज़मीन से जुड़कर रहना पसंद है. अपने ख़ास स्कूटर को लेकर उत्सव में शामिल होने आया एक वेस्पा प्रेमी.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, स्कूटर पर घर: इन युवकों को लगा कि बारिश और धूप से बचना ज़रूरी है. तो बन गई स्कूटर पर छत- इंडोनेशिया स्टाइल.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, आओ तुम भी बैठो: आखिर इतनी जगह इसीलिए तो बनाई है कि कोई दोस्त छूट न जाए.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, अपना यही स्टाइल है: ऐसे चलाते हाथ चाहे थक जाएं लेकिन लोग पलटकर देखेंगे तो सही.
वेस्पा स्कूटर इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, बड़ी दूर से आए हैं: शायद लंबी यात्रा के बाद थक गए हैं यह लोग. एक स्कूटर में तो दूसरा घास पर सो गया.