इंडोनिशिया में मैच के दौरान भगदड़, 17 मरे

मैच के बाद भगदड़ का दृश्य. भगदड़ में ज्यादातर महिलाएँ मारी गई हैं.
इमेज कैप्शन, मैच के बाद भगदड़ का दृश्य. भगदड़ में ज्यादातर महिलाएँ मारी गई हैं.

<link type="page"><caption> इंडोनेशिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130712_indonesia_jail_breakout_rns.shtml" platform="highweb"/></link> में एक बॉक्सिंग मुकाबले के दौरान हुई <link type="page"><caption> भगदड़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/06/130621_beckham_china_ra.shtml" platform="highweb"/></link> में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है.

स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है.

यह मुकाबला पूर्वी प्रांत पापुआ के नाबीरे शहर में रविवार रात को हुआ.

पापुआ पुलिस के प्रवक्ता गेड सुमर्ता जया ने बीबीसी को बताया कि भगदड़ उस समय हुई जब पराजित टीम के समर्थकों ने दंगा शुरू कर दिया.

उन्होंने विजेता टीम के समर्थकों पर कुर्सियाँ फेंकनी शुरू कर दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वो स्टेडियम से भागने लगे.

खबरों के मुताबिक मृतकों में ज्यादातर महिलाएँ हैं. भगदड़ के दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं.

लापरवाही

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टेडियम की घोषित क्षमता केवल 800 लोगों की है, जबकि मैच के दौरान वहाँ 1,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

बीबीसी की करिश्मा वासवानी ने जकार्ता से बताया कि इस आयोजन से जुड़े 13 लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक संदिग्ध के रूप में किसी का नाम सामने नहीं आया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि मैच के दौरान स्टेडियम के पांच दरवाजों में से केवल दो ही काम कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि पापुआ में बॉक्सिंग मैच के दौरान ऐसे दंगे काफी कम होते हैं.

इससे पहले 2011 में जकार्ता में इंडोनेशिया और मलेशिया के बीच खेले गए फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़ में दो फुटबाल प्रेमी मारे गए थे.

पूर्वी जावा के एक कस्बे में 2008 में एक धनी परिवार से दान पाने के लिए जमा हुई भीड़ के बीच मची भगदड़ में 21 लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>