बैकहम को देखने की होड़ में मची भगदड़

कार्यक्रम में घायल हुए लोग

चीन के एक विश्वविद्यालय में पहुंचे मशहूर <link type="page"><caption> फ़ुटबाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/11/121120_david_beckham_quits_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> खिलाड़ी <link type="page"><caption> डेविड बैकहम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/12/121201_beckham_galaxy_vd.shtml" platform="highweb"/></link> को देखने के लिए मची होड़ में सात लोग घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शंघाई तांगजी विश्वविद्यालय में पहुँचे डेविड बैकहम को देखने के लिए उनके क़रीब एक हज़ार प्रशंसक पहुंचे थे. वहाँ पहुंच कर बेकम ने उनका अभिवादन किया.

चीन की सबसे बड़ी फ़ुटबाल प्रतियोगिता चाइनीज सुपर लीग के ब्रांड एंबेसडर <link type="page"><caption> बैकहम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120628_beckam_olympic_rn_ia.shtml" platform="highweb"/></link> वहाँ विश्वविद्यालय की फ़ुटबाल टीम से मिलने आए थे.

पागलपन की हद

उनके प्रशंसकों ने पुलिस घेरे को तोड़ दिया. इससे छात्र, पुलिस और विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड घायल हो गए.

इस विश्वविद्यालय की टीम के एक खिलाड़ी चू डान ने इस स्थिति का वर्णन पागलपन की हद के रूप में किया है.

उन्होंने कहा,''यहाँ हम बैकहम के इतने अधिक प्रशंसकों के आने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.''

इस घटना के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जाँच करेगी.

चीनी भाषा की मशहूर सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर लिखे एक पोस्ट में डेविड बैकहम ने इस घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और कार्यक्रम रद्द होने पर खेद जताया है.

चीन की सबसे बड़ी फ़ुटबाल प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने के लिए डेविड बैकहम सात दिन की चीन यात्रा पर हैं.

अपनी टीम पेरिस सेंट जर्मेन के फ्रेंच लीग का ख़िताब जीतने के बाद इस साल मई में डेविड बैकहम ने पेशेवर फ़ुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके बाद से उन्होंने 'इमेज एंबेसडर' के रूप में नया करियर शुरू किया था.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>