अमरीका ने अपने नागरिकों से यमन छोड़ने को कहा

यमन की राजधानी सना में सुरक्षा कड़ी
इमेज कैप्शन, यमन की राजधानी सना में सुरक्षा कड़ी की जा रही है

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों और उन सरकारी कर्मचारियों से यमन छोड़ने देने को कहा है जिनकी वहां तत्काल जरूरत नहीं है.

ये बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को अमरीका ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में अपने 20 से ज्यादा दूतावास बंद रखे.

अमरीकी मीडिया का कहना है कि अल कायदा के नेता अयमान अल ज़वाहिरी समेत दो बड़े चरमपंथी नेताओं के कुछ संदेश पकड़े जाने के बाद दूतावासों को हमले की आंशका के मद्देनजर बंद रखा गया.

इससे पहले अमरीका ने कहा कि उसने उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में दूतावासों को 'एहतियात के तौर पर' बंद किया है.

'साज़िश'

यमन की राजधानी सना में बीबीसी के संवाददाता अब्दुल्लाह ग़ोराब का कहना है कि वहां अप्रत्याशित सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. सैकड़ों बख्तरबंद गाड़ियों को राष्ट्रपति निवास, महत्वपूर्ण इमारतों और विदेशी दूतावासों की सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार एक सूत्र ने पुष्टि की है कि यमनी खुफिया सेवाओं को पता चला है कि अल कायदा के कई सदस्य पिछले कुछ दिनों के दौरान सना पहुंचे हैं और वो एक बड़ी साज़िश को अमली जामा पहनाने में लगे हैं.

सूत्र ने इस साज़िश को खतरनाक बताया है और कहा है कि यमन में विदेशी राजदूतों और दूतावासों को आत्मघाती हमलों के ज़रिए निशाना बनाया जा सकता है.

इनके अलावा यमनी सैन्य मुख्यालयों को भी निशाना बनाया जा सकता है.

यात्रा अलर्ट

अमरीकी दूतावास
इमेज कैप्शन, कई देशों में अमरीकी दूतावास बंद रखे गए हैं

व्हाइट हाउस और अमरीकी विदेश मंत्रालय, दोनों ही कह चुके हैं कि अल कायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा (एक्यूएपी) से खतरा है, हालांकि इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा गया है.

यमनी राजधानी सना समेत इस क्षेत्र में अमरीका के कई राजनयिक प्रतिष्ठान शनिवार तक बंद रहेंगे.

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते अपने नागरिकों के लिए वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया था, जो इस महीने के आखिर तक मान्य है.

कई यूरोपीय देशों ने यमन में अस्थायी रूप से अपने राजनयिक मिशन बंद कर दिए हैं. ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को यमन न जाने की सलाह दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>