कोलकाता वापस लौटा महारानी का कर्मचारी

बदर अजीम पिछले एक साल से बकिंघम पैलेस में काम कर रहे थे.
इमेज कैप्शन, बदर अजीम पिछले एक साल से बकिंघम पैलेस में काम कर रहे थे.

ब्रिटेन के नन्हे राजकुमार <link type="page"><caption> प्रिंस जॉर्ज</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130723_royal_baby_name_sb.shtml" platform="highweb"/></link> के जन्म की घोषणा में अहम भूमिका निभाने वाले बकिंघम पैलेस के एक भारतीय कर्मचारी को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी है क्योंकि उसके वीज़ा की अवधि ख़त्म हो गई.

इस कर्मचारी का नाम बदर अज़ीम है. 25 वर्षीय बदर अज़ीम का जन्म कोलकाता की एक झुग्गी में हुआ था और उन्होंने <link type="page"><caption> राजकुमार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130723_british_royal_baby_birth_gallery_aj.shtml" platform="highweb"/></link> के जन्म का आधिकारिक नोटिस लगाया था.

बताया जा रहा है कि वह फिर से ब्रिटेन का वीज़ा पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनका आवेदन निरस्त होने के कारण अब वह अपने घर (कोलकाता) वापस जा चुके हैं.

उनके परिवार को समाचार पत्रों के जरिए उनके काम के बारे में जानकारी मिली.

अज़ीम ने जून 2011 में एडिनबरा के नेपियर विश्वविद्यालय से हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में स्नातक की पढ़ाई की. इसके लिए उन्हें सेंट मेरी अनाथालय और कोलकाता के डे स्कूल से वित्तीय सहायता मिली.

वह पिछले एक साल से बकिंघम पैलेस में काम कर रहे थे.

बकिंघम पैलेस और गृह मंत्रालय ने कहा है कि वो व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे.

<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>