ब्रिटेन के नन्हे राजकुमार को मिला नाम

शाही ख़ानदानों में ऐतिहासिक नाम रखने की परंपरा है.
इमेज कैप्शन, शाही ख़ानदानों में ऐतिहासिक नाम रखने की परंपरा है.

केन्सिंग्टन महल के मुताबिक़ ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज ने अपनी पहली संतान का नामकरण कर दिया है.

सोमवार को जन्मे शाही परिवार के नए सदस्य का नाम जॉर्ज अलेक्ज़ेंडर लुई रखा गया है.

ब्रिटेन में राजगद्दी के तीसरे <link type="page"><caption> वारिस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130724_american_mistake_dil.shtml" platform="highweb"/></link> को दुनिया 'हिज़ रॉयल हायनेस प्रिंस जॉर्ज ऑफ़ कैम्ब्रिज' के नाम से पुकारेगी.

माना जा रहा है कि महारानी एलिज़ाबेथ को प्रिंस जॉर्ज का नाम बुधवार को ही बता दिया गया था जब वो उन्हें पहली बार देखने पहुंची थीं.

केन्सिंग्टन पैलेस में एक रात गुज़ारने के बाद शाही परिवार इस समय बर्कशर में मिडिलटन होम में है.

समझा जा रहा था केट औऱ विलियम अपने <link type="page"><caption> बच्चे </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130722_royal_baby_gifts_quiz_pp.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए कोई परंपरागत नाम ही चुनेंगे.

शाही परिवारों में आम तौर पर ऐतिहासिक नाम रखने की परंपरा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही है.

कहानी पूरे नाम की

विलियम और केट की शादी 29 अप्रैल 2011 को हुई थी.
इमेज कैप्शन, विलियम और केट की शादी 29 अप्रैल 2011 को हुई थी.

ब्रिटेन में अब तक छह किंग जॉर्ज हुए हैं.वर्तमान महारानी के पिता किंग जॉर्ज छह ये नाम पाने वाले आख़िरी राजा थे हालांकि परिवार में उन्हे बर्टी के नाम से बुलाया जाता था.

राजकुमार के नाम में शामिल लुई प्रिंस विलियम का चौथा नाम है.संभवतः ये लॉर्ड लुई माउंटबेटन के सम्मान में रखा गया है.

माउंटबैटन ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा के अंकल औऱ भारत की आज़ादी से पहले यहां ब्रिटिश वॉयसरॉय थे.

माउंटबेटन और विलियम के पिता <link type="page"><caption> चार्ल्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130715_prince_charles_tax_ap.shtml" platform="highweb"/></link> के बीच काफ़ी घनिष्ठता थी.

शाही मामलों के बीबीसी संवाददाता निकलस विशेल का कहना है कि अलेक्ज़ेंडर नाम नए राजकुमार की मां डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज कैथरीन की पसंद है.

शाही परिवार में किसी बच्चे का नाम इतनी जल्दी रखा गया हो ये कम ही देखने में आता है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)