प्रसव पीड़ा के बाद केट अस्पताल में भर्ती

ब्रिटेन के राजघराने से ख़बर आ रही है कि डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केट गर्भवती हैं और शुरुआती प्रसव पीड़ा के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
केट को कार से केन्सिंगटन पैलेस से पैडिंग्टन स्थित सेंट मेरी अस्पताल ले जाया गया.
उनके साथ उनके पति प्रिंस विलियम भी हैं.
पत्रकारों का जमघट
बीबीसी संवाददाता निक विचेल का कहना है कि शाही परिवार में लंबा इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. लेकिन बच्चे के जन्म के बारे में आधिकारिक घोषणा के पहले कुछ पता नहीं चल पाएगा.
विलियम और केट का ये पहला बच्चा होगा. दुनियाभर के पत्रकार कई दिनों से सेंट मेरी अस्पताल के बाहर डेरा डाले हुए हैं.
आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी गई थी कि कब केट बच्चे को जन्म देने वाली हैं, हालाँकि ये माना जा रहा था जुलाई के मध्य तक ऐसा हो सकता है.
प्रिंस विलियम दो सप्ताह की छुट्टी पर अपनी पत्नी केट के साथ हैं. अप्रैल 2011 में प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी हुई थी.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












