अर्जेंटीना में फुटबाल प्रशंसक भिड़े, दो की मौत

आपस में भिड़ने वाले दो गिरोह एक ही टीम के समर्थक थे.
इमेज कैप्शन, आपस में भिड़ने वाले दो गिरोह एक ही टीम के समर्थक थे.

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक <link type="page"><caption> फुटबाल मैच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/07/130718_football_world_cup_ticket_prices_ar.shtml" platform="highweb"/></link> से पहले दो विरोधी गिरोहों के बीच हुई गोलीबारी में दो फुटबाल प्रेमियों की मौत हो गई.

चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों एक ही टीम बोका जूनियर के समर्थक थे. दोनों गिरोह रविवार को सैन लोरेंजो क्लब के स्टेडियम में एक मैत्री मैच से ठीक पहले आपस में भिड़ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस आपसी टकराव के दौरान करीब 100 गोलियाँ दागी गईं और इस दौरान कई लोग घायल हो गए.

इस घटना के बाद खेल को स्थगित कर दिया गया. यह मैच बोका जूनियर और सैन लोरेंजो के बीच खेला जाना था.

हिंसा का इतिहास

बीबीसी संवाददाता इग्नेसियो डेलोस्रेयस ने बताया कि <link type="page"><caption> अर्जेंटीना में फुटबाल मैच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130422_football_fans_anger_vr.shtml" platform="highweb"/></link> के दौरान अत्यधिक हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. बारास ब्रावास (भयंकर खेमों) के नाम से विख्यात उग्र समर्थकों के गिरोहों का कई स्टेडियमों के आसपास के इलाकों पर कब्जा रहता है.

इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इन उग्र समर्थकों के बीच होने वाला खूनी संघर्ष अक्सर जानलेवा साबित होता है.

अर्जेंटीना में इससे पहले अप्रैल में एक क्लब टीम टूर्नामेंट के एक मैच में 15-0 से हार गई, जिसके बाद खेल प्रेमियों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में घुसकर खिलाड़ियों की धुनाई कर दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>