ब्राज़ील: मैच के दौरान रेफरी की गला काट कर हत्या

ब्राजील में अधिकारियों का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्से में एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों ने रेफरी की गला काट कर हत्या कर दी है.
बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब रेफरी ने मैदान छोड़ने के अपने निर्देश को न मानने पर खिलाड़ी पर चाकू से वार किया.
मारानहो राज्य में हुई इस घटना से नाराज़ दर्शकों ने मैच के दौरान ही मैदान पर धावा बोल दिया और रेफरी ओटावियो डा सिल्वा का सिर धड़ से अलग कर दिया .
पुलिस का कहना है कि ये हत्या खिलाड़ी जोयनिर डॉस सैंटोस को छुरा घोंपने का बदला लेने के चलते की गई.
प्रतिशोध की भावना
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

यह घटना दूरदराज के ‘पिओ 12’ में 30 जून को घटी थी, लेकिन इसकी ख़बर काफी देर से बाहर आई.
राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि विवाद तब शुरू हुआ जब रेफरी ने खिलाड़ी सैंटोस को बाहर जाने को कहा लेकिन उन्होंने पिच छोड़ने से मना कर दिया था.
इसके बाद रेफरी सिल्वा ने चाकू बाहर निकाला और खिलाड़ी को घायल कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही घायल सैंटोस ने दम तोड़ दिया.
इसके बाद उस खिलाड़ी के दोस्त और रिश्तेदार भाग कर मैदान पर पहुंचे और उन्होंने तब तक रेफरी पर पत्थर बरसाए, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.
इसके बाद अंग भंग करके शव को छत विक्षत कर दिया.
स्थानीय मीडिया में पुलिस प्रमुख वॉलटेर कोस्टा के हवाले से कहा गया, "हम इस अपराध में शामिल सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें सज़ा दिलाएंगे."
उन्होंने कहा, "कोई भी अपराध दूसरे अपराध को जायज़ नहीं ठहरा सकता."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












