ब्राज़ील: बस में विदेशी पर्यटक के साथ बलात्कार

दिल्ली में चलती बस में <link type="page"><caption> सामूहिक दुष्कर्म</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130128_delhi_gangrape_juvenile_mother_sy.shtml" platform="highweb"/></link> की घटना के बाद ब्राज़ील की राजधानी रियो डी जनेरियो में एक मिनीबस में एक विदेशी पर्यटक के साथ <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130117_rape_report_uk_ak.shtml" platform="highweb"/></link> की घटना हुई है.
पुलिस का कहना है कि उसने दोनो संदिग्धों, बीस वर्षीय बस चालक जोनाथन फाउडकिस डी सूजा और 22 वर्षीय वालेस एप्रेडिको डी सूजा सिल्वा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार सैर पर आया ये विदेशी जोड़ा शहर के कोपाकबाना इलाके में मिनीबस में सवार हुआ था. इस विदेशी जोड़े की पहचान और राष्ट्रीयता को गोपनीय रखा गया है.
ओलंपिक मेजबान
अधिकारियों के लिए रियो मे हिंसा रोकना पहली चुनौती है, क्योंकि रियो अगले साल यानी 2016 में <link type="page"><caption> फुटबॉल विश्व कप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130306_world_cup_poster_pix_gall_ml.shtml" platform="highweb"/></link> और ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है..
पुलिस का ये भी कहना है कि दोनों संदिग्धों ने पहले सफर कर रहे अन्य यात्रियों को बस से उतार दिया और उसके बाद वो बस को रियो डी जेनेरो के बाहरी इलाके में ले गए.
मिनीबस ने रियो के गुनाबरा खाड़ी पर बने लंबे पुल को पार किया.इसके बाद विदेशी महिला का कई बार बलात्कार किया गया.
लूट-पाट
इस दौरान, विदेशी महिला के पुरुष मित्र को बुरी तरह से पीटा गया और उसके हाथ बांध दिए गए.
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों ने विदेशी जोड़े के क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदे और उन्हें एटीएम मशीनों से नगदी निकालने के लिए मजबूर किया.
घटना को अंजाम देने के बाद इस जोड़े को इटाबोराई के पास फेंक दिया गया.
हमले के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस इस मामले में अब उस तीसरे आदमी की तलाश कर रही हैं. जिसे मोबाइल फोन से संपर्क किया गया था.
यूँ तो ब्राज़ील की राजधानी रियो डी जनेरियो और देश के अन्य बड़े शहरों में बसों में लूटपाट की घटनाएँ आम हैं, लेकिन स्थानीय मीडिया इस मामले में हिंसा और बलात्कार से सकते में है.












