ब्रिटेन: चलती बस में लड़की के साथ बलात्कार

ब्रिटेन के शहर ग्लासगो में एक चलती बस में 14 साल की एक लड़की के साथ हुए <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130117_rape_report_uk_ak.shtml" platform="highweb"/></link> मामले में पुलिस की तफ़्तीश जारी है.
बलात्कार की ये घटना पिछले शुक्रवार की रात को क़रीब साढ़े दस बजे हुई जब बस ग्लासगो के सिल्वरबर्न शॉपिंग सेंटर से बस रवाना हुई.
वो एक डबल डेकर बस थी और पीड़ित लड़की निचली मंज़िल में अपनी एक दोस्त के साथ बैठी थी. थोड़ी देर के बाद वो बस की ऊपरी मंज़िल पर गई जहां पहले तो दो लोगों ने उसके साथ छेड़ख़ानी की और फिर उसका <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130327_anti_rape_law_vr.shtml" platform="highweb"/></link> किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस के दूसरे यात्रियों से इस बारे में आगे आकर जानकारी देने की अपील की है.
पुलिस के मुताबिक़ पीड़ित लड़की उन दो आदमियों से बातचीत कर रही थी.
पीड़िता का दोस्त भी लगभग 14 साल की एक लड़की थी. जब वो ऊपर अपने दोस्त को देखने गई तो वहां के हालात देखने के बाद उसने अलार्म बजा दिया.
बस की निचली मंज़िल पर बैठे लोगों में से एक महिला और दो पुरूष उनकी मदद करने के लिए ऊपर गए.
सभी लोगों ने दो स्टॉप के बाद बस छोड़ दिया था.
पुलिस के अनुसार बस से किसी भी तरह का सीसीटीवी फ़ुटेज नहीं मिला है.
बलात्कार करने वालों की उम्र लगभग 18 से 20 साल थी.
एक पुलिस अधिकारी का इस केस के बारे में कहना था, '' <link type="page"><caption> पीड़ित</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130116_delhi_protest_month_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/></link> लड़की के लिए यह एक डरावना अनुभव था लेकिन शुक्र है कि उसकी दोस्त और बस के दूसरे यात्रियों ने उसकी मदद की और वो घर तक सही सलामत पहुंच गई. इस घटना से वह काफ़ी सहम गई है.''
पुलिस के अनुसार वो उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने पीड़ित लड़की की मदद की थी क्योंकि उनसे पुलिस को बहुत अहम जानकारी मिल सकती है.
बस चालकों के संघ के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वे सभी उस पीड़ित लड़की के लिए चिंतित हैं.
प्रवक्ता का कहना था, सभी स्टाफ़ और यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए हमलोग पुलिस की हर संभव मदद करेंगे.












