ब्राजील में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

ब्राजील 2014 में फ़ुटबॉल विश्व कप और ओलंपिक की मेज़बानी करने वाला है. मगर वहाँ हो रही तैयारियों को लेकर आम लोगों के बीच काफी रोष भी है.

ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में 2014 में होने वाले विश्व कप के आयोजन में लंबे चौड़े खर्चे और बसों और सब वे के किराए में बढ़ोत्तरी किए जाने के ख़िलाफ छात्रों और आम नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अनुमान है कि इस विरोध प्रदर्शन में करीब दो लाख लोगों ने हिस्सा लिया.
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, रियो डि जेनेरो में करीब एक लाख लोगों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला और प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिसमें सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधाओं से जुड़ी मांगें उठाई गई थीं.
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय कांग्रेस भवन की सुरक्षा व्यवस्था तोड़ी और छत पर चढ़ गए. पिछले 20 वर्षों के दौरान ब्राजील के इतिहास का यह सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन माना जा रहा है.
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, हालांकि आमतौर पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, मगर कहीं-कहीं आगजनी की घटनाएं भी देखने में आईं. रियो डि जेनेरो में एक जगह भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सड़क किनारे एक कार में भी आग लगा दी गई.
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सुरक्षा बल के प्रमुख ने टकराव से बचने के लिए सोमवार को विरोध प्रदर्शन के आयोजकों से मुलाकात की थी. तब आश्वासन दिया गया था कि पुलिस प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोली का इस्तेमाल नहीं करेगी.
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, सूचना के अनुसार बढ़े हुए किराए के खिलाफ करीब 11 शहरों में विरोध प्रदर्शन किए गए. प्रदर्शनकारी चिल्ला रहे थे, 'अब जनता जाग चुकी है.'
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, ब्राज़ीलिया में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया. उन्हें तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर आंसू गैस, मिर्च स्प्रे और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया.
ब्राजील प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, बीबीसी के गैरी डफी ने साओ पाओलो में बताया कि ब्राज़ील 2014 में ओलंपिक और विश्व कप की मेज़बानी करने वाला है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य और शिक्षा में पैसा खर्च करने की बजाय सरकार इसकी तैयारियों में पैसा पानी की तरह बहा रही है.