फिल्म जगत में भी छाए स्नोडेन

अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी ‘नेशनल सेक्योरिटी एजेंसी’ यानी एनआईए के निलंबित कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने सनसनीखेज़ जानकारियाँ सार्वजनिक करके दुनियाभर को अपनी ओर आकर्षित किया है .
चाहे उन्हें दुनिया 'गड़बड़ियों को उजागर करने वाला' कहे या 'धोखेबाज़' कहे पर ऐसा लगता है कि फ़िल्मी जगत को उनकी कहानी में काफी दिलचस्पी है और कई फिल्मकार उसे परदे पर उतारने के लिए काफी उत्सुक भी है.
और हॉंगकोंग के चार फिल्मकारों ने तो इसकी शुरुआत भी कर दी है. इनकी 'वेरैक्स' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में जो अभिनेता हैं, उनकी शक्ल स्नोडेन से बेहद मिलती है और इसे अब तक इंटरनेट पर 20 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
हॉलीवुड
पर क्या ख़ुद अमरीका का फिल्म जगत यानी हॉलीवुड भी इसमें दिलचस्पी रखता है?

हॉलीवुड के जाने माने निर्देशक ऑलिवर स्टोन मानते हैं कि एडवर्ड स्नोडेन एक 'हीरो' हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक फ़िलिप नोयस ने भी स्नोडेन पर एक फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखाई है.
ऐसा नहीं है कि हॉलीवुड में हर कोई स्नोडेन पर फिल्म बनाने को बेताब है. मशहूर निर्माता हार्वे वेंसटीन ने स्नोडेन की निंदा करते हुए कहा, मैं कभी भी स्नोडेन पर कोई फिल्म नहीं बनाऊंगा."
हालांकि स्नोडेन जैसे शख़्स पर लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन उनमें फ़िल्म जगत की रूचि इस बात का संकेत है कि दर्शकों को आने वाले कुछ समय में एडवर्ड स्नोडेन पर बनी फ़िल्म ज़रूर देखने को मिल सकती है.
स्नोडेन का ठिकाना
फ़िलहाल एडवर्ड स्नोडेन के मॉस्को में होने की ख़बरें हैं. वो अब यहां से कहीं नहीं जा सकते क्योंकि उनके पास रूसी आश्रय के कोई दस्तावेज़ नहीं है और उनका पासपोर्ट भी अमरीका ने रद्द कर दिया है.
उन्होंने राजनैतिक आश्रय के लिए बोलीविया, निकारागुआ और वेनेज़ुएला समेत 20 देशों से प्रार्थना की है. ग़ौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरुआत में स्नोडेन ने रूस से भी अस्थायी आश्रय के लिए मांग की थी .












