पाक: तहरीक-ए-इंसाफ़ की वरिष्ठ नेता की हत्या

पाकिस्तान की वरिष्ठ महिला राजनीतिज्ञ ज़ाहरा शाहिद हुसैन की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
ज़ाहरा शाहिद हुसैन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर <link type="page"><caption> इमरान खान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130512_imran_ex_wife_jemima_ml.shtml" platform="highweb"/></link> के नेतृत्व वाली तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष थीं उनकी हत्या घर के बाहर की गई. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.
ज़ाहरा की हत्या उस समय की गई है जब पिछले शनिवार को हुए <link type="page"><caption> आम चुनाव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/indepth/pakistan_election_2013.shtml" platform="highweb"/></link>के बाद रविवार को क्षेत्र में आंशिक पुनर्मतदान होना है.
यह घटना शनिवार को लगभग रात ग्यारह बजे के करीब हुई.
पीटीआई के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि शाहिद हुसैन को उनके घर के सामने अज्ञात बंदूक धारियों ने मारा.
प्रवक्ता के अनुसार उनके सिर में गोली लगी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे.
पाकिस्तान के डॉन समाचार पत्र ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा है कि डकैती की कोशिश के दौरान हुई गोलीबारी की चपेट में ज़ाहरा शाहिद भी आ गईं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
संदेह

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि खबरों के मुताबिक उन्हें दो बार सिर में गोली मारी गई. इससे ये संदेह पैदा होता है कि डकैती की आड़ में सोची समझी साजिश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया गया.
बताया जा रहा है कि उन्हें बचाने के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
उनके शव को पहले नेशनल मेडिकल सेंटर लाया गया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए उनके शव को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया.
राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने इस हत्या की निंदा की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा है.
कराची में बीबीसी संवाददाता शाजे़ब जिलानी का कहना है कि इमरान खान ने एमक्यूएम पार्टी प्रमुख अल्ताफ हुसैन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठराया है, लेकिन पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है.
शनिवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में एमक्यूएम नेता डॉ. फारूक सत्तार ने इमरान खान के बयान को राजनीतिक रुप से अपरिपक्व बताते हुए खारिज कर दिया है और उनकी हत्या की न्यायिक जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पड़ताल किए जाने से पहले ही आरोप प्रत्यारोप से जांच प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने इस घटना के साथ इमरान खान के बयान की भी निंदा की.
इमरान खान की पार्टी ने कई जगहों पर हुए मतदान में <link type="page"><caption> बड़े पैमाने पर धांधली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130512_pak_election_twitter_riging_vd2.shtml" platform="highweb"/></link> के आरोप लगाए थे, जिसके बाद आंशिक रुप से पुनर्मतदान के आदेश दिए गए थे.
ये इलाका एमक्यूएम पार्टी का गढ़ माना जाता है.
एमक्यूएम ने कराची में सबसे ज़्यादा सीटें जाती हैं. हांलाकि पार्टी ने धांधली के आरोपों से इनकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












