स्मार्टफ़ोन से आया मुनाफ़े में भारी उछाल

<link type="page"><caption> स्मार्टफ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130415_smartphone_facebook_ad_skj.shtml" platform="highweb"/></link> की जबर्दस्त बिक्री से <link type="page"><caption> सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/07/120706_samsung_profit_vv.shtml" platform="highweb"/></link> ने साल की पहली तिमाही में 41 प्रतिशत ज्यादा मुनाफ़ा कमाया है.
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस अवधि के दौरान 6.4 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया जो कि पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है. पिछली तिमाही की तुलना में भी मुनाफ़ा बढ़ा है.
सैमसंग की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कंपनी <link type="page"><caption> ऐपल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/03/130331_apple_trademark_vr.shtml" platform="highweb"/></link> ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने नतीजे घोषित किए थे जिसमें उसके तिमाही लाभ में गिरावट दिखाई गई थी. पिछले एक दशक में ये पहला मौका है जब इस अमरीकी कंपनी का मुनाफा घटा है.
सैमसंग ने पिछले साल ऐपल को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बनने का रुतबा हासिल किया था.
सफलता
रिसर्च फर्म आईडीसी के ब्रायन मा ने कहा कि सैमसंग कंपनी इस समय बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है.
उन्होंने कहा, “सैमसंग उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए अपने फ़ोन तैयार कर रही है और उसकी मार्केटिंग रणनीति शानदार है. कंपनी के प्रतिद्वंद्वियों को कुछ सूझ ही नहीं रहा है कि वे क्या करें.”
सैमसंग को खासतौर पर स्मार्टफ़ोन डिवीजन में भारी सफलता मिल रही है.
ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक स्मार्टफ़ोन डिवीजन में सैमसंग का मुनाफ़ा पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस बार 55 फ़ीसदी अधिक है.
विश्लेषकों का कहना है कि सैमसंग की सफलता का राज़ ये है कि उसकी रेंज ऐपल की तुलना में ज्यादा व्यापक है.
रणनीति
फ्रॉस्ट एंड सुलीवन के एंड्रयू मिलरॉय ने बीबीसी से कहा, “सैमसंग ने हर तरह के उपभोक्ताओं के लिए फ़ोन निकाले हैं और उसी तरह से मार्केटिंग रणनीति बनाई है.”

उन्होंने कहा कि सैमसंग ने सस्ते स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारकर उपभोक्ताओं के एक बड़े वर्ग पर कब्जा कर लिया है. खासकर उभरते बाज़ारों में सैमसंग ने जबर्दस्त पैठ बना ली है.
हालांकि सैमसंग ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में सस्ते स्मार्टफ़ोन मार्केट में उसकी तेज़ी पर ब्रेक लग सकते हैं क्योंकि दूसरी कंपनियां भी इस सेक्टर में आने का प्रयास कर रही हैं.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के निवेशक संबंध मामलों के प्रमुख रॉबर्ट यी ने कहा, “सस्ते स्मार्टफ़ोन मार्केट में दूसरी कंपनियों के आने से हमें कड़ा मुकाबला झेलना पड़ सकता है.”
सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी एस4 शनिवार को बाज़ार में आने वाला है. इसे साल की शुरुआत में लांच किया गया था.












