बहन के 'हत्यारे' से ब्याह रचाया

अर्जेंटीना की एक महिला <link type="page"> <caption> एडिथ कासास</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121221_international_othres_marrying_killer_aa.shtml" platform="highweb"/> </link> ने अपनी जुड़वां बहन की हत्या के जुर्म में जेल की सजा काट रहे व्यक्ति से ही शादी कर ली है.
एडिथ कासास का मानना है कि विक्टर सिंगोलानी ने दो साल पहले उनकी बहन की हत्या नहीं की थी और उन्हें फंसाया गया है.
एडिथ की बहन योहाना एक मॉडल थी और विक्टर के साथ उनका प्रेम संबंध बताया जाता है.
विक्टर हत्या के दोषी करार दिए गए और अब पीको त्रुंकादो शहर की एक जेल में 13 साल की सजा काट रहे हैं.
परिवार के विरोध के बावजूद यह शादी दक्षिणी पीको त्रुंकादो के शहर के रजिस्ट्रार ऑफिस में हुई.
कत्ल और सज़ा
नाराज स्थानीय नागरिक और जिज्ञासु लोगों की भीड़ के मद्देनजर शादी के वक्त रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त कर रखा था.
सिंगोलानी ने शादी के बारे में कहा,"योहाना से जैसे ही मेरा रिश्ता खत्म हुआ और तभी मेरी मुलाकात उनकी बहन से हुई. फिर हमारा रिश्ता शुरू हुआ और आज इस मुकाम पर पहुंचा है कि हम शादी करने जा रहे हैं."
जुड़वां बहनों की मां का कहना है कि उनकी बेटी एडिथ कासास मानसिक तौर पर बीमार हैं. सिंगोलनी पर योहाना की हत्या का आरोप साबित हुआ था और वह इसके लिए वह 13 साल की जेल की सजा काट रहे हैं.
योहाना का शव साल 2010 में एक खेत में पाया गया था. शव पर गोलियों के जख्म थे. हत्या के वक्त उसकी उम्र महज 19 साल की थी.












