ट्रॉफी जीतो, मिलेगा हफ्ते भर जवानी का मज़ा

फुटबॉल
इमेज कैप्शन, ट्रॉफी जीतने पर फ्री सेक्स सेवा देने की अनोखी पेशकश की गई है.

नाईजीरिया में सेक्सकर्मियों के एक संगठन ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहे 'ऑरेंज अफ्रीकन कप ऑफ नेशन्स' में राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए उत्साहित करने के इरादे से अनोखी पेशकश की है.

'द एसोशिएसन ऑफ नाईजीरियन प्रॉस्टीच्यूट्स' यानी एएनपी ने देश की टीम को अफ्रीकन कप में जीतने पर मुफ्त में सेक्स सेवा देने का प्रस्ताव दिया है.

अफ्रीका में खेल से जुड़ी एक वेबसाइट 'एल्लाफ्रिकाडॉटकॉम' ने इस संगठन की राष्ट्रीय सचिव जेसिका एल्विस के हवाले से बताया है कि नाईजीरिया की टीम सुपर ईगल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मिली कामयाबी के बाद अगर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखती है तो टीम के सदस्यों को हफ्ते भर मुफ्त में सेक्स सेवा दी जाएगी.

जेसिका एल्विस ने एक बयान में कहा है, "टूर्नामेंट के अगले चरण में प्रवेश करने पर नाईजीरिया की राष्ट्रीय टीम सुपर ईगल्स को बधाई देना चाहती हूं. हम उन्हें अपने समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाते हैं. हम चाहते हैं कि वे फुटबॉल में खोए हुए गौरव को वापस लाएं".

फ्री सेक्स की पेशकश

वेबसाइट के मुताबिक एल्विस ने टीम को अपने समर्थन में हफ्ते भर तक बिना कोई कीमत लिए सेक्स सेवाएं देने की पेशकश की है.

एल्विस ने कहा है, "अगर सुपर ईगल्स ट्रॉफी जीतती है तो नेशनल टीम को अपने समर्थन में हम हफ्ते भर तक मुफ्त में सेक्स सेवाएं देने की पेशकश करते हैं."

एएनपी के बयान से यह साफ तौर पर जाहिर नहीं होता है कि सेक्स कर्मियों की मुफ्त सेवाएं केवल खिलाड़ियों के लिए हैं या सभी ग्राहकों के लिए.

वेबसाइट ने यह भी बताया है कि संगठन के कई सदस्य दक्षिण अफ्रीका में पहले से ही टीम को अपना समर्थन दे रहे हैं.

फुटबॉल प्रेमियों की नजर रविवार को सुपर ईगल्स और आइवरी कोस्ट की राष्ट्रीय टीम एलीफैंट्स के बीच नॉकआउट मुकाबले के नतीजे पर होगी जिसमें जीतने वाली टीम ही ट्रॉफी के लिए दौड़ में बनी रह पाएगी.

ऑरेंज अफ्रीकन कप ऑफ नेशन्स अफ्रीकी महाद्वीप की बड़ी खेल प्रतिस्पर्द्धा है जिसे दुनिया भर में देखा जाता है.