घरेलू कामकाज से है सेक्स का रिश्ता

अमरीका में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक एक दंपति के बीच यौन संबंध महीने में कितनी बार बनेंगे ये इस पर निर्भर करता है कि उनके बीच कामकाज का बँटवारा किस तरह का है.
ये शोध अमरीकी सोशियोलॉजिकल रिव्यू जर्नल में छपा है.
इस शोध में कहा गया है कि यदि स्त्री और पुरुष के बीच कामकाज का बँटवारा पारंपरिक सा हो तो ये अच्छी ख़बर है.
पुरुषों को चेतावनी
ये शोध कहता है कि जो दंपति घर के पारंपरिक काम करते है उनके बीच सेक्स ज्यादा होता है.
ये शोध 4500 दंपतियों पर किया गया.
इस अध्ययन में ये बात निकल कर आई कि जिस घर में स्त्रियाँ घर में पारंपरिक काम जैसे खाना बनाना और साफ-सफाई करती हैं और पुरुष कार की मरम्मत और सामान को जमाने जैसे काम करते है, उनके बीच एक महीने में सेक्स की संख्या औसत से 1.6 गुना ज्यादा रही.
लेकिन शोधकर्ता इस अध्ययन को लेकर पुरुषों को चेतावनी भी दे रहे हैं.
उनका कहना है कि पुरुष घर का काम न करने के लिए अध्ययन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे लड़ाईयां बढ़ सकती हैं और एक दंपति के बीच अंतरंगता के पल कम हो सकते हैं.












