किंग चार्ल्स III की ताजपोशी, समारोह में क्या हुआ, कौन आया

किंग चार्ल्स III की ताजपोशी हो गई है.

इमेज स्रोत, PA Media

किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की ताजपोशी लंदन के शाही गिरजाघर वेस्टमिन्सटर एबे में की गई. ताजपोशी के बाद किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा जताते हुए आर्चबिशप ने झुक कर सम्मान दिया.

दुनियाभर से आए मेहमानों के अलावा टीवी और इंटरनेट के ज़रिए करोड़ों लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बने.

आर्चबिशप ने एबे और घर पर इस कार्यक्रम को देख रहे लोगों से कहा है कि वह इन शब्दों के साथ किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा की शपथ लें.

वो शब्द थे, "मैं शपथ लेता हूं कि मैं योर मैजेस्टी, उनके उत्तराधिकारी और कानून के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा"

क्वीन कैमिला की ताजपोशी क्वीन मेरी के क्राउन से हुई.

इस कार्यक्रम का ख़ुफ़िया नाम 'ऑपरेशन गोल्डेन ऑर्ब' रखा गया था. चार्ल्स को महारानी एलिज़ाबेथ के देहांत के तीन दिन बाद औपचारिक रूप से सम्राट घोषित किया गया था.

किंग चार्ल्स III की हुई ताजपोशी

इमेज स्रोत, PA

'मैं यहां सेवा लेने नहीं सेवा करने आया हूं.'

किंग चार्ल्स III ने वेस्टमिंस्टर एबे में कहा कि 'मैं यहां सेवा लेने नहीं सेवा करने आया हूं.'

किंग चार्ल्स III ने शपथ ली. इस दौरान आर्चबिशप ऑफ कैंटबरी ने इंग्लैंड में अलग-अलग धर्मों के लोगों की मौजूदगी पर बात करते हुए कहा कि चर्च ऑफ इंग्लैंड "एक ऐसा माहौल बनाना जारी रखेगा जहां हर धर्म के लोग स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें.''

इसके बाद किंग चार्ल्स III को शपथ दिलाई गई. उन्होंने किंग चार्ल्स III से पूछा कि क्या वह अपने शासनकाल के दौरान कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को बनाए रखेंगे. इसके बाद किंग ने होली गॉस्पेल पर हाथ रखकर हामी भरी.

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने दुनियाभर की हस्तियां आई हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे.

समारोह में कौन कौन पहुंचा

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने आईं दुनिया भर की हस्तियां लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में अपनी सीटों पर बैठीं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे.

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन भी मौजूद रहीं. हस्तियों में केटी पेरी और लियोनल रिची, हेलेना विल्किंसन वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर मौजूद थीं.

किंग चार्ल्स III की ताजपोशी हो गई है.

इमेज स्रोत, PA

दूसरे देशों के शाही परिवार के सदस्यों ने लिया हिस्सा

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में शाही परिवार के सदस्य, प्रधानमंत्री, पार्लियामेंट के सदस्य, दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष और दुनिया के अन्य देशों के शाही परिवारों के सदस्य शामिल थे.

यहां स्पेन के किंग फ़िलिप VI, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट भी दिखे. वहीं किंग अब्दुल्लाह II और जॉर्डन के क्वीन रानिया भी आई.

राज्याभिषेक

इमेज स्रोत, PA

प्रिंस हैरी भी पहुंचे

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए करीब 2,000 लोगों को आमंत्रित किया गया था. अतिथियों की यह संख्या महारानी एलिज़ाबेथ II की ताजपोशी में आए अतिथियों की संख्या से काफी कम थी. 1953 में 8,000 मेहमान महारानी के राज्याभिषेक में आए थे.

वहीं, कई क्षेत्रों में परोपकारी काम करने वाले 850 लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

वहीं ड्यूक ऑफ़ ससेक्स प्रिंस हैरी भी अपने पिता की ताजपोशी में पहुंचे. प्रिंस हैरी ने तीसरी पंक्ति से समारोह को देखा. इसके बाद वो अकेले एक गाड़ी में वापस लौटे.

किंग चार्ल्स III की ताजपोशी हो गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images

किंग का मुकुट

ताजपोशी के वक़्त सम्राट को सत्रहवीं सदी का ठोस सोने से बना संत एडवर्ड का मुकुट पहनाया गया. ये बहुत भारी है और इसका इस्तेमाल केवल राज्याभिषेक के वक़्त होता है.

महारानी की मृत्यु के बाद ब्रिटेन के शाही घराने के पास मौजूद हीरे-जवाहरात को लेकर दोबारा बहस छिड़ गई थी. शाही ख़ानदान के पास मौजूद इन हीरे जवाहरात को लेकर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्हें उपनिवेशों से ज़ोर-ज़बरदस्ती या छल से हासिल किया गया था.

Shutterstock

इमेज स्रोत, PA Media

ज़्यादातर विवाद के केंद्र में वो मशहूर हीरे हैं, जो दो अन्य मुकुटों में लगे हुए हैं.

इनमें से एक ताज, इंपीरियल स्टेट क्राउन है, जो सम्राट ने राज्याभिषेक कार्यक्रम के समापन में धारण किया. इस मुकुट को सम्राट उस वक़्त भी पहना करेंगे, जब वो बकिंघम पैलेस की बालकनी में खड़े होकर जनता को दर्शन देंगे.

इस मुकुट में कलिनन द्वितीय हीरा लगा हुआ है, जिसे कभी कभी सेकेंड स्टार ऑफ़ अफ्रीका कहा जाता है. ये हीरा, ट्रांसवाल की सरकार ने एडवर्ड सप्तम को उनके 66वें जन्मदिन पर तोहफ़े में दिया था. ट्रांसवाल उस वक़्त ब्रिटिश राजपरिवार का उपनिवेश था. और अब, वो दक्षिण अफ्रीका का हिस्सा है.

दूसरा विवादास्पद हीरा कोहिनूर है, जो महारानी की मां की ताजपोशी वाले मुकुट में लगा है. ये दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक है. भारत के अलावा, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और ईरान भी इस पर अपना हक़ जता चुके हैं.

पॉप स्टार केटी पेरी कल राज्याभिषेक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाली हैं. वह यहां फैशन मैगजीन वोग के एडिटर एडवर्ड एनिन्फुल के साथ आई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पॉप स्टार केटी पेरी कल राज्याभिषेक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाली हैं. वह यहां फैशन मैगजीन वोग के एडिटर एडवर्ड एनिन्फुल के साथ आई हैं.

बकिंघम पैलेस ने इस बात की तस्दीक़ की थी कि राज्याभिषेक कार्यक्रम में कोहिनूर शामिल नहीं होगा.

इसके बजाय महारानी कैमिला, को महारानी मैरी का मुकुट पहनाया गया. इस मुकुट को इस ख़ास मौक़े पर इस्तेमाल करने के लिए टावर ऑफ़ लंदन से निकालकर महारानी कैमिला के सिर के हिसाब से ढाला गया.

ब्रिटिश अभिनेत्री जोआना लुमली वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर पोज देते हुए

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, ब्रिटिश अभिनेत्री जोआना लुमली वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर पोज देते हुए

समारोह का संगीत

सम्राट ने अपनी ताजपोशी के लिए ख़ास तौर से संगीत को चुना. इसमें 12 नई तैयार की गई धुनें शामिल थी. इनमें कैट्स के कंपोज़र एंड्र्यू लॉयड वेबर का बनाया राजगीत भी शामिल था.

राज्याभिषेक समारोह के दौरान वेल्श की बोली में भी कुछ गीत गाए गए. समारोह के एकल गायकों में मशहूर वेल्श ओपेरा गायक सर ब्रिन टर्फेल शामिल थे.

अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन

इसके अलावा सम्राट के पिता, दिवंगत प्रिंस फिलिप की याद में पारंपरिक यूनानी संगीत भी बजाया गया. प्रिंस फिलिप, यूनान में ही पैदा हुए थे.

राज्याभिषेक के समय एक गॉस्पेल कॉइर (ईसाई धार्मिक समूह गान) ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इसमें शामिल सारे गायक वेस्टमिंस्टर स्कूल के हैं.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)