रॉयल फ़ैमिली ट्रीः विलियम बन गए प्रिंस ऑफ़ वेल्स, किस तरह उपाधियों और उत्तराधिकार का क्रम बदल गया

क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स किंग बन गए हैं.

उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाना जाएगा- वे 1685 के बाद राजगद्दी पर बैठने वाले पहले चार्ल्स हैं. क्वीन का निधन 8 सितंबर को हुआ था, वो सबसे लंबे वक़्त तक ब्रिटेन पर राज करने वाली महारानी थीं.

जानिए राज परिवार और उनके उत्तराधिकारियों के बारे में.

ब्रिटिश राज परिवार
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश राज परिवार
Presentational white space

किंग चार्ल्स तृतीय

जन्म: 1948

किंग चार्ल्स

इमेज स्रोत, Getty Images

चार्ल्स उसी पल राजा बन गए जब उनकी मां का निधन हुआ.

बतौर प्रिंस ऑफ़ वेल्स उन्होंने लेडी डायना स्पेंसर से 29 जुलाई 1981 में शादी की थी, जिसके बाद वो प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स बन गई थीं. इनके दो बेटे हैं, विलियम और हैरी. बाद में दोनों अलग हो गए और 1996 में उनकी शादी टूट गई.

31 अगस्त, 1997 को प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स की एक सड़क दुर्घटना में पेरिस में निधन हो गया.

9 अप्रैल 2005 को उन्होंने कैमिला से शादी की. जब चार्ल्स किंग बने, तब क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय की इच्छानुसार वो क्वीन कन्सॉर्ट बनीं.

उत्तराधिकार का क्रम

1. विलियम, प्रिंस ऑफ़ वेल्स

जन्म: 1982

Prince William, प्रिंस विलियम

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंस विलियम किंग चार्ल्स तृतीय और प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स डायना के बड़े बेटे हैं, और वे अब उत्तराधिकार के क्रम में पहले स्थान पर हैं.

वे जब 15 साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था. वे सेंट एंड्रयू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गए, जहां उनकी मुलाक़ात अपने भविष्य की पत्नी केट मिडिलटन से हुई. दोनों की 2011 में शादी हो गई.

उनके 21वें जन्मदिन पर उन्हें क्वीन की अनुपस्थिति में आधिकारिक अवसरों पर कार्य के लिए काउंसलर ऑफ़ स्टेट नियुक्त किया गया. उन्हें और उनकी पत्नी को पहला बच्चा, जॉर्ज, जुलाई 2013 में, दूसरा शार्लेट, 2015 में और तीसरा लुइस 2018 में पैदा हुआ.

प्रिंस ने तीन साल आरएएफ़ के खोजी और बचाव पायलट के रूप में नॉर्थ वेल्स में बिताने से पहले सेना, रॉयल नेवी और आरएएफ़ में प्रशिक्षण लिया था. अपने शाही कर्तव्यों के साथ-साथ उन्होंने ईस्ट एंग्लियन एयर एम्बुलेंस के साथ को-पायलट के रूप में भी दो साल के लिए पार्ट टाइम काम किया. क्वीन और ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा के लिए और अधिक शाही कर्तव्यों को निभाने के लिए उन्होंने इस काम को जुलाई 2017 में छोड़ दिया.

विलियम के पास अब अपने पिता की डची ऑफ़ कॉर्नवॉल की ज़िम्मेदारियां है और अब वे प्रिंस ऑफ़ वेल्स हो गए हैं. कैथरीन अब प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स हैं.

राजगद्दी के उत्तराधिकारी के रूप में उनकी मुख्य भूमिका किंग और उनकी शाही प्रतिबद्धताओं में सहयोग करना है.

2. प्रिंस जॉर्ज ऑफ़ वेल्स

जन्म: 2013

प्रिंस जॉर्ज ऑफ़ कैम्ब्रिज, Prince George of Cambridge

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंस जॉर्ज ऑफ़ वेल्स का जन्म 22 जुलाई 2013 को सेंट मेरी अस्पताल, लंदन में हुआ था.

उनके पिता अपने बेटे के जन्म के समय वहां मौजूद थे, जन्म के वक़्त उनका वजन 3.8 किलो था.

प्रिंस जॉर्ज उत्तराधिकार के क्रम में अपने पिता के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

3. प्रिंसेस शार्लेट ऑफ़ वेल्स

जन्म: 2015

प्रिंसेस शार्लेट ऑफ़ कैम्ब्रिज, Princess Charlotte of Cambridge

इमेज स्रोत, Getty Images

कैथेरीन, प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स के दूसरे बच्चे शार्लेट एलिज़ाबेथ डायना का जन्म 2 मई 2015 को सेंट मेरी अस्पताल में हुआ. विलियम जन्म के वक़्त वहां मौजूद थे और बच्चे का वजन 3.7 किलो था.

वे (शार्लेट) उत्तराधिकार के क्रम में अपनेपिता और बड़े भाई बाद तीसरे नंबर पर हैं. वे अब हर रॉयल हाइनेस प्रिंसेस शार्लेट ऑफ़ वेल्स के नाम से जानी जाएंगी.

4. प्रिंस लुइस ऑफ़ वेल्स

जन्म: 2018

प्रिंस लुईस ऑफ़ क्रैम्ब्रिज, Prince Louis of Cambridge

इमेज स्रोत, Getty Images

अब प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स बन चुकीं केट ने तीसरे बच्चे को 23 अप्रैल, 2018 को जन्म दिया. लंदन के सेंट मैरी अस्पताल में पैदा हुए बच्चे का वजन 3.82 किलो था.

विलियम लुईस आर्थर चार्ल्स के जन्म के वक़्त मौजूद थे और ये उत्तराधिकार के क्रम में चौथे स्थान पर हैं.

5. प्रिंस हैरी, ड्यूक ऑफ़ ससेक्स

जन्म: 1984

प्रिंस हैरी, Prince Harry

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंस हैरी रॉयल मिलिट्री एकेडमी सैंडहर्श्ट में प्रशिक्षण के बाद सेना में लेफ़्टिनेंट बने और हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर कार्यरत रहे.

सैन्य बल में अपने 10 वर्षों के दौरान, कैप्टन वेल्स, जैसा कि उन्हें जाना जाता है, ने 2012 से 2013 तक अफ़ग़ानिस्तान में अपाचे हेलिकॉप्टर के को-पायलट और गनर के रूप में दो बार कार्यरत रहे. 2015 में उन्होंने सेना छोड़ दी और अफ़्रीका में चैरिटी कार्यों पर फ़ोकस कर रहे हैं. वहां वो प्रकृति के संरक्षण और सैन्य बलों के घायल सदस्यों के लिए इन्विक्टिस गेम्स का आयोजन कर रहे हैं.

अपने 21वें जन्मदिन के समय से ही वे काउंसलर ऑफ़ स्टेट रहे हैं और आधिकारिक अवसरों पर क्वीन के कार्यों के लिए उपलब्ध रहे हैं.

उन्होंने अमेरिकी अभिनेत्री मर्केल से 19 मई 2018 को विंडसर कासल में शादी रचाई. जनवरी 2020 में इस जोड़े ने कहा कि वो शाही परिवार से हटेंगे और अपना समय ब्रिटेन और नॉर्थ अमेरिका की बीच बांटेंगे. उन्होंने कहा कि उनका इरादा आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए काम करने का है.

केवल एक साल बाद, बकिंघम पैलेस ने पुष्टि की कि ये दंपति शाही ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे साथ ही वे अपनी मानद सैन्य नियुक्तियों और शाही संरक्षण को छोड़ देंगे.

6. आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर

जन्म: 2019

आर्ची, Archie

इमेज स्रोत, Getty Images

ससेक्स की पहली संतान, आर्ची हैरिसन माउंटबेटन विंडसर का जन्म 6 मई 2019 को अपने पिता की मौजूदगी में हुआ, जन्म के वक़्त उनका वजन 3.26 किलो था. इस युगल ने यह तय किया कि अपने बच्चे को वो कोई टाइटल नहीं देंगे.

जब बच्चे के नाम की घोषणा हुई तब, बीबीसी के शाही संवाददाता, जॉनी डाइमंड ने कहा कि ये फ़ैसला वो ठोस संकेत था कि ये जोड़ी अपने बच्चे का औपचारिक शाही लालन-पालन नहीं चाहती है.

7. लिलिबेट डायना माउंटबेटन-विंडसर

जन्म: 2021

डचेज ऑफ़ ससेक्स ने अपने दूसरे बच्चे को सांता बारबारा, कैलिफोर्निया में 4 जून 2021 को जन्म दिया. लिलिबेट डायना माउंटबेटन-विंडसर को लिली के नाम से भी जाना जाता है. महारानी एलिज़ाबेथ को शाही परिवार में लिलिबेट के उपनाम से भी जाना जाता है. लिली उनकी 11वीं परपोती हैं.

उनके नाम में डायना, प्रिंस हैरी की मां के सम्मान में रखा गया है, जिनकी 1997 में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था, तब प्रिंस हैरी 12 साल के थे.

8. द ड्यूक ऑफ़ यॉर्क

जन्म: 1960

प्रिंस एंड्रयू, Prince Andrew

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंस एंड्रयू, उत्तराधिकार के कतार में आठवें, क्वीन और ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा की तीसरी संतान हैं- वे क्वीन एलिज़ाबेथ के ब्रिटेन की महारानी बनने के बाद पैदा हुए थे, शाही परिवार में ऐसा 103 साल बाद हुआ था.

1986 में उनकी शादी के वक़्त उन्हें ड्यूक ऑफ़ यॉर्क और उनकी पत्नी सारा फर्ग्यूसन को डचेज ऑफ़ यॉर्क की उपाधि दी गई. उन दोनों को दो बेटियां हुईं. 1988 में बीट्रिस और 1990 में यूजिनी पैदा हुईं. मार्च 1992 में ये एलान किया गया कि ड्यूक और डचेस अलग होने वाले हैं. 1996 में दोनों का तलाक हो गया.

ड्यूक ने 22 सालों तक रॉयल नेवी में अपनी सेवा दी और 1982 के फॉकलैंड युद्ध के दौरान वे एक सक्रिय फ़ौजी भी रहे. इसके अलावा शाही कार्यों में वे 2011 तक सरकार के लिए विशेष व्यापार प्रतिनिधि के तौर पर भी कार्यरत रहे.

2019 में प्रिंस एंड्रयू ने अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के बाद अपने शाही दायित्वों को छोड़ दिया था. एप्सटीन ने यौन तस्करी और साजिशों के आरोप में ट्रायल के इंतजार में आत्महत्या कर ली थी.

हालांकि, फ़रवरी में, एप्सटीन के पीड़ितों में से एक के उन पर किए गए सिविल यौन उत्पीड़न के मामले में वो एक अज्ञात राशि का भुगतान करने पर सहमत हुए लेकिन उन्होंने दायित्व कभी स्वीकार नहीं किया और बार-बार आरोपों से इनकार करते रहे.

9. प्रिंसेस बीट्रिस

जन्म: 1988

बीट्रिस, Beatrice

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंसेस बीट्रिस प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ़ यॉर्क सारा की बड़ी बेटी हैं. उनकी उपाधि हर रॉयल हाइनेस प्रिंसेस बीट्रिस ऑफ़ यॉर्क है. उनका कोई आधिकारिक नाम नहीं है लेकिन वे यॉर्क नाम का इस्तेमाल करती हैं.

उन्होंने प्रॉपर्टी व्यवसायी एडोआर्डो मापेली मोज़्ज़ि से द रॉयल चैपल ऑफ़ ऑल सेंट्र से रॉयल लॉज, विंडसर में जुलाई 2020 में शादी की थी. ये जोड़ी उस वर्ष मई के महीने में शादी करने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उन्हें अपनी योजना टालनी पड़ी.

10. सिएना एलिज़ाबेथ मापेली मोज़्ज़ि

जन्म: 2021

प्रिंसेस बीट्रिस को सितंबर 2021 में एक बेटी सिएना एलिज़ाबेथ हुईं, जो क्वीन की 12वीं परपोती हैं और राजसिंहासन के उत्तराधिकारियों की कतार में 10वें स्थान पर हैं. प्रिंसेस बीट्रिस एडोआर्डो मापेली मोज़्ज़ि के बेटे क्रिस्टोफ़र वुल्फ़ की सौतेली मां भी हैं, जो वुल्फ़ी के नाम से जाने जाते हैं. ये एडोआर्डो मापेली मोज़्ज़ि के पहले के रिश्ते से जन्मी संतान हैं.

11. प्रिंसेस यूजिनी

जन्म: 1990

प्रिंसेस यूजिनी, Princess Eugenie

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंसेस यूजिनी प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ़ यॉर्क सारा की दूसरी बेटी हैं. उनकी पूरी उपाधि हर रॉयल हाइनेस प्रिंसेस यूजिनी ऑफ़ यॉर्क है और वे उत्तराधिकार के क्रम में 11वें स्थान पर हैं.

अपनी बहन प्रिंसेस बीट्रिस की तरह उनका भी कोई आधिकारिक उपनाम नहीं है लेकिन वो यॉर्क इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने अपने बॉय फ़्रेंड जैक ब्रूक्सबैंक से विंडसर कैसल में 12 अक्तूबर 2018 को शादी की थी.

12. ऑगस्त फिलिप हॉक ब्रूक्सबैंक

जन्म: 2021

ऑगस्त, ब्रूकबैंक, August Brooksbank

इमेज स्रोत, PRINCESS EUGENIE

प्रिंसेस यूजिनी और जैक ब्रूक्सबैंक के बेटे ऑगस्त ने 9 फ़रवरी 2021 को जन्म लिया, वे क्वीन के नौवें परपोते हैं.

13. द अर्ल ऑफ़ वेसेक्स

जन्म: 1964

प्रिंस एडवर्ड, अर्ल ऑफ़ वेसेक्स, Prince Edward, Earl of Wessex

इमेज स्रोत, Getty Images

1999 में सोफी राइस-जोन्स के साथ शादी करने पर प्रिंस एडवर्ड को अर्ल ऑफ वेसेक्स और विस्काउंट सेवेरन की उपाधि दी गई. इस दंपति के दो बच्चे हैं. लेडी लुइस का जन्म 2003 में हुआ था जबकि जेम्स, विस्काउंट सेवेरन का जन्म 2007 में हुआ था.

रॉयल मरीन में कुछ वक्त काम करने के बाद प्रिंस ने अपनी टीवी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. बाद में उन्होंने क्वीन को उनके आधिकारिक कामकाज में मदद की और सार्वजनिक चैरिटी से जुड़े काम करते रहे. वह राजगद्दी के उत्तराधिकारी के क्रम में 13वें नंबर पर हैं.

14. जेम्स, विस्काउंट सेवेरन

जन्म: 2007

विस्काउंट सेवेरेन, Viscount Severn

इमेज स्रोत, PA

विस्काउंट सेवेरेन अर्ल और काउंटेस वेसेक्स की छोटी संतान हैं. ये दंपति अपने बच्चों अर्ल के बेटे और बेटी की ही पदवी देता है. उन्हें प्रिंस या प्रिंसेस नहीं कहा जाता है. समझा जाता है कि यह फैसला राज परिवार की उपाधियों का बोझ कम करने के लिए किया गया है.

15. लेडी लुइस

जन्म: 2003

लेडी लुइस, Lady Louise, 2022

इमेज स्रोत, PA Media

2003 में पैदा हुईं लेडी लुइस विंडसर अर्ल और काउंटेस ऑफ वेसेक्स की बड़ी संतान हैं. हालांकि उत्तराधिकारी के तौर पर उनका नंबर अपने छोटे भाई के बाद आएगा. ऐसा इसलिए कि इनका जन्म उस नियम को खत्म करने से पहले हुआ है. जिसमें कहा गया है कि उत्तराधिकार के मामले में अगर बेटा छोटा हो तो वह पहले पैदा हुई बेटी का स्थान ले सकता है.

16. द प्रिंसेस रॉयल

जन्म: 1950

प्रिंसेस एन, Princess Anne

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रिंसेस रॉयल एन क्वीन की दूसरी संतान और एक मात्र बेटी हैं. जब वह पैदा हुई थीं तो राजगद्दी के लिए उनकी दावेदारी तीसरे नंबर पर थी. लेकिन अब ये खिसक कर 16वें नंबर पर आ गई है. उन्हें 1987 में प्रिंसेस रॉयल की पदवी दी गई थी.

प्रिंसेस एन ने दो बार शादी की है. उनके पहले पति हैं कैप्टन फिलिप्स. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं. पीटर और ज़ारा.

प्रिंसेस ने दूसरी शादी वाइस-एडमिरल टिमोथी लॉरेन्स से की. प्रिंसेस राजपरिवार की पहली शख्स हैं, जिन्होंने कैप्टन फिलिप्स से शादी के बाद शादी के रजिस्टर के आधिकारिक दस्तावेज़ों में माउंटबेटन विंडसर उपनाम का इस्तेमाल किया. उन्होंने 1976 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक में ब्रिटेन की ओर से इक्वेस्ट्रियन इवेंट्स में हिस्सा लिया था.

वह सेव द चिल्ड्रन समेत कई चैरिटीज से जुड़ी हुई हैं. वह सेव द चिल्ड्रन की 1970 से ही अध्यक्ष हैं.

17. पीटर फिलिप्स

जन्म: 1977

पीटर फिलिप्स, Peter Phillips

इमेज स्रोत, Getty Images

क्वीन के नाती-पोतों में पीटर फिलिप्स सबसे बड़े हैं. उन्होंने कनाडाई महिला ऑटम केली से 2008 में शादी की थी. इस दंपति की दो बेटियां हैं. सवाना का जन्म 2010 में हुआ था वहीं आइला का जन्म 2012 में हुआ था.

प्रिंसेस रॉयल के बच्चों को पास कोई राजसी पदवी नहीं है. क्योंकि वह राजपरिवार की महिला के वंशज हैं. मार्क फिलिप्स ने अपनी शादी के वक्त अर्लडॉम की पेशकश ठुकरा दी थी इसलिए उनके बच्चों के पास कोई सौजन्य पद नहीं है.

पीटर फिलिप्स और उनकी पत्नी ने फरवरी 2020 में एलान किया था कि वे तलाक ले रहे हैं.

18. सवाना फिलिप्स

जन्म: 2010

सवाना फिलिप्स, Savannah, 2022

इमेज स्रोत, PA Media

सवाना फिलिप्स का जन्म 2010 में हुआ था. वह पीटर और ऑटम फिलिप्स की बड़ी बेटी हैं. वह क्वीन की पहली परपोती हैं.

19. आइला फिलिप्स

जन्म: 2012

आइला फिलिप्स, Isla Phillips, 2022

इमेज स्रोत, PA Media

आइला का जन्म 2012 में हुआ था. वो पीटर और ऑटम फिलिप्स की छोटी बेटी हैं.

20. ज़ारा टिंडल

जन्म: 1981

ज़ारा फिलिप्स, Zara Phillips

इमेज स्रोत, Getty Images

ज़ारा टिंडल का करियर भी अपने माता-पिता की तरह ही सफल रहा है- उन्होंने 2013 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी माइक टिंडल से 2011 में शादी की थी. 2014 में इस दंपति की पहली संतान मिया ग्रेस का जन्म हुआ.

प्रिंसेस रॉयल के बच्चों के पास राजसी पदवी नहीं है क्योंकि वो राज परिवार महिला वंश से हैं. लेकिन वह (ज़ारा टिंडल) राजगद्दी के उत्तराधिकारी के क्रम में 20वें नंबर पर हैं. उनके पिता मार्क फिलिप्स ने प्रिंस एन से शादी के वक़्त अर्लडॉम की पदवी ठुकरा दी थी. इसलिए उनके पास कोई उपाधि नहीं हैं.

21. मिया ग्रेस टिंडल

जन्म: 2014

मिया ग्रिस टिंडल, Mia Grace Tindall

इमेज स्रोत, Getty Images

क्वीन की परपोती ज़ारा टिंडल ने अपनी पहली संतान मिया टिंडल को ग्लूस्टरशर में जनवरी 2014 में जन्म दिया था.

22. लीना एलिज़ाबेथ टिंडल

जन्म: 2018

लीना एलिज़ाबेथ, Lena Elizabeth, 2022

इमेज स्रोत, PA Media

लीना एलिज़ाबेथ ज़ारा टिंडल और माइक टिंडल का जन्म 18 जून 2018 में स्ट्राउड मेटरनिटी यूनिट में हुआ था. लीना एलिज़ाबेथ का नाम महारानी एलिज़ाबेथ के सम्मान में रखा गया. अपनी बहन की तरह ही लीना एलिज़ाबेथ के पास भी कोई राजसी पदवी नहीं है.

23. लुकस फिलिप टिंडल

जन्म: 2021

ज़ारा और माइक टिंडल की तीसरी संतान हैं लुकास फिलिप. क्वीन के नाती-पोतों में वह दसवें नंबर पर हैं. उनका जन्म 21 मार्च 2021 को हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)