किंग चार्ल्स III : तस्वीरों में देखें ब्रिटेन के नए सम्राट का जीवन
इमेज स्रोत, Getty Images
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स किंग बन गए हैं.
उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाना जाएगा. वे 1685 के बाद राजगद्दी पर बैठने वाले पहले चार्ल्स हैं. महारानी का निधन 8 सितंबर को हुआ था. वे सबसे लंबे वक़्त तक ब्रिटेन पर राज करने वाली महारानी हैं.
70 साल की उम्र के बाद सम्राट बनने वाले चार्ल्स पहले शख़्स हैं.
73 वर्षीय किंग चार्ल्स तृतीय के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक नज़र-
इमेज स्रोत, Mirrorpix / Getty Images
इमेज कैप्शन, चार्ल्स फ़िलिप आर्थर जॉर्ज का जन्म 14 नवंबर, 1948 को हुआ था. वह सिर्फ़ तीन साल के थे जब उनकी मां को महारानी बनाया गया
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, वह सिर्फ़ एक साल के थे जब उन्हें माता-पिता से अलग होने का पहला अनुभव हुआ. उस समय प्रिंस फ़िलिप माल्टा में नेवी ऑफ़िसर के तौर पर तैनात थे और उनकी मां उनसे मिलने माल्टा गई थीं.
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, बचपन में चार्ल्स को कई बार माता-पिता के बिना नर्सरी-स्टाफ़ की देखरेख में रहना पड़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आठ साल की उम्र तक उनकी शिक्षा-दीक्षा घर पर ही हुई. प्रिंस चार्ल्स (फ़ुटबॉल के साथ) राजपरिवार के वो पहले सदस्य बने जो स्कूल गए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अपनी नानी यानी क्वीन मदर के साथ उनके बेहद घनिष्ठ संबंध रहे
इमेज स्रोत, Keystone / Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रिंस चार्ल्स के लिए ज़िंदगी का वो पल मुश्किल रहा, जब उन्हें अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए गोरडोनस्टोन स्कूल भेजा गया. उन्हें वहां काफी परेशान किया गया और तब उन्होंने अपने माता-पिता से अनुरोध किया कि वे उन्हें स्कूल छोड़ने की इजाज़त दें.
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, प्रिंस चार्ल्स ने ट्रिनिटी कॉलेज से पहले आर्कियोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी और उसके बाद इतिहास में पढ़ाई की. शाही परिवार के वे पहले उत्तराधिकारी हैं जिन्होंने डिग्री कोर्स पूरा किया.
इमेज स्रोत, Central Press / Getty Images
इमेज कैप्शन, जुलाई साल 1969 में चार्ल्स को प्रिंस ऑफ़ वेल्स बनाया गया. काएरनारफोन कासल में इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रिंस चार्ल्स ने वेल्श और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में भाषण दिया.
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, उन्होंने अपने परिवार की परंपरा का पालन करते हुए सेना में अपनी सेवाएं दीं, रॉयल नेवल कॉलेज जाने से पहले उन्होंने आरएएफ़ क्रैनवाल में पायलट की ट्रेनिंग पूरी की.
इमेज स्रोत, Central Press / Getty Images
इमेज कैप्शन, सेना में उन्होंने कड़ा प्रशिक्षण लिया और 'एक्शन मैन' का टाइटल हासिल किया. वहां उन्होंने कई सैन्य अभ्यास में भाग लिया. उन्होंने प्लेन से बाहर कूदने, पनडुब्बी से बाहर निकलने और गोताखोरी करने के साथ कमांडो ट्रेनिंग भी ली.
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, कई जहाजों पर प्रशिक्षण लेने के बाद रॉयल नेवी पर अपनी सेवा के आख़िरी पड़ाव में उन्होंने एचएमएस ब्रोनिंगटन की कमान संभाली
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 30 साल के होते-होते प्रिंस ऑफ़ वेल्स मशहूर हो गए थे.
इमेज स्रोत, Hulton Archive / Getty Images
इमेज कैप्शन, दुनिया के सबसे योग्य कुंवारों में गिने जाने वाले प्रिंस चार्ल्स को पोलो खेलते, तैराकी करते और विंडसर्फिंग करते देखा गया.
इमेज कैप्शन, कैमिला पार्कर बाउल्स सहित कई महिलाओं के साथ उनके रोमांटिक संबंध थे.
इमेज स्रोत, Hulton Archive / Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रिंस चार्ल्स के 'वास्तविक पेशे' को लेकर काफी चर्चा हुई. उन्होंने कई शाही दौरे किए और 1976 में प्रिंस ट्रस्ट का गठन करते हुए चैरिटी के कई कामों में व्यस्त रहे.
इमेज स्रोत, Hulton Archive / Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रेस की काफ़ी अटकलबाज़ियों के बाद फ़रवरी 1981 में प्रिंस चार्ल्स के लेडी डायना स्पेंसर से सगाई करने का एलान किया गया.
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, सगाई के पांच महीने बाद सेंट पॉल कैथेड्रल में दोनों की शादी हो गई. और जब यह शादी हुई तब इस जोड़ी की एक झलक पाने के लिए लंदन की सड़कों पर 6 लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड के बालमोराल कासल में हनीमून मनाने के दौरान डी नदी के किनारे खड़े नवविवाहित दंपति.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 1982 में प्रिंस विलियम और 1984 में उनके छोटे भाई प्रिंस हैरी के पैदा होने के बावजूद इन दोनों के दांपत्य जीवन में दरार आने लगी. आख़िरकार 1996 में दोनों का तलाक़ हो गया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 1997 में पेरिस में एक कार दुर्घटना में प्रिंस डायना की मौत के बाद प्रिंस चार्ल्स ने उनकी राजसी सम्मान के साथ अंत्येष्टि कराने पर ज़ोर दिया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डायना की मौत ने शाही परिवार को अपनी छवि के बारे में विचार करने को विवश किया. उसके बाद प्रिंस चार्ल्स तेज़ी से बदलाव लेकर आए. वे अपने दोनों बच्चों की फिक्र करने वाले पिता के रूप में सामने आए.
इमेज स्रोत, PA
इमेज कैप्शन, प्रिंस चार्ल्स ने उसके बाद अपनी नई छवि गढ़ने और लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश की.
इमेज स्रोत, Tim Graham Photo Library via Getty Images
इमेज कैप्शन, कई मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी, जिनमें जैविक खेती और वैकल्पिक दवा को अपना समर्थन दिया. साथ ही 'जेनेटिकली मोडिफाइड' फ़सलों का विरोध किया.
इमेज स्रोत, Shutterstock
इमेज कैप्शन, आधुनिक वास्तुकला के आलोचक प्रिंस चार्ल्स की टाउन प्लानिंग का विज़न डोरसेट के पाउंडबरी गांव में साकार हो पाया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 2002 में उन्होंने अपनी 'करिश्माई नानी' क्वीन मदर के बारे में बात की, जिनकी 101 साल की उम्र में सोते हुए मौत हो गई थी. लोगों के दर्शन के लिए लंदन के वेस्टमिन्स्टर हॉल में क्वीन मदर के ताबूत के पास खड़े प्रिंस चार्ल्स.
इमेज स्रोत, Wireimage / Getty Images
इमेज कैप्शन, सालों तक कैमिला पार्कर बाउल्स के साथ रिश्ते में रहने के बाद प्रिंस चार्ल्स ने 2005 में उनसे सगाई करने का एलान किया. दोनों की पहली मुलाक़ात 1970 में हुई थी.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सिविल सेरेमनी में शादी करने वाले वे शाही परिवार के पहले शख़्स थे. शादी के बाद कैमिला डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल बन गईं. प्रिंस चार्ल्स के सम्राट बनते ही वे क्वीन कंसॉर्ट बन गई हैं.
इमेज स्रोत, PA
इमेज कैप्शन, 2011 में उनके बड़े बेटे प्रिंस विलियम की कैथरीन मिडलटन से शादी हो गई. उस मौक़े पर वेस्टमिन्स्टर ऐबी में शाही परिवार.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, किंग चार्ल्स III के बड़े पोते प्रिंस जॉर्ज 2013 में और पोती प्रिंसेस शॉर्लेट 2015 में पैदा हुईं
इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, मई 2018 में अपने छोटे बेटे प्रिंस हैरी की शादी में अपनी नई पुत्रवधू मेगन मर्केल के साथ किंग चार्ल्स III
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, अप्रैल 2021 में अपने पिता प्रिंस फिलिप के निधन के बाद विंडसर कासल में उनके ताबूत के पीछे चल रहे प्रिंस चार्ल्स को रोते देखा गया
इमेज स्रोत, Chris Jackson / Clarence House
इमेज कैप्शन, चार्ल्स ऐसे समय में सम्राट बने हैं जब शाही परिवार के प्रति लोगों का व्यवहार तेज़ी से बदल रहा है.