वित्तीय संकट में फ़ंसा क्रेडिट स्विस, खरीद सकता है स्विट्ज़रलैंड का यूबीएस

क्रेडिट स्विस

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, कैथरीन आर्मस्ट्रांग
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

रिपोर्टों के मुताबिक़ स्विट्ज़रलैंड के सबसे बड़े बैंक यूबीएस वित्तीय संकट में फंसे प्रतिद्वंद्वी बैंक क्रेडिट सुइस को पूरी तरह या उसका कुछ हिस्सा ख़रीदने के लिए बातचीत के आख़िरी दौर में है.

हाल के दिनों में क्रेडिट सुइस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट आई है. अपने वित्तीय हालात के बारे में जानकारी देते हुए बैंक ने कहा था कि उसे अपने वित्तीय हिसाब-किताब में 'गंभीर गड़बड़ियों' का पता चला है.

स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को संकट से उबारने के लिए 54 अरब डॉलर की आपात मदद दी थी, लेकिन इससे संकट का समाधान नहीं हो सका है.

नियामक सोमवार को बाज़ार खुलने से पहले ख़रीद-बिक्री समझौता पूरा कराने की कोशिश कर रहे हैं.

बुधवार को बैंक के शेयर 24 प्रतिशत तक गिर गए थे, जिसके बाद ऐसी चिंता की जाने लगी कि क्रेडिट सुइस के शेयर में और भी गिरावट आ सकती है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इसके बाद से यूरोपीय बाज़ारों में बिक्री का दौर शुरू हो गया था और बड़े वित्तीय संकट को लेकर चिंता ज़ाहिर की जाने लगी थी.

शनिवार रात स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने एक आपात बैठक की है, लेकिन अभी तक सौदे की बातचीत को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यूबीएस ने सरकार से मांग की है कि अगर वो क्रेडिट सुइस को ख़रीदती है तो सरकार छह अरब डॉलर की क़ीमत ख़ुद चुकाए.

अगर बैंक की बिक्री को लेकर समझौता हो जाता है तो इससे बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने का भी ख़तरा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अगर दोनों बैंक साथ आने की संभावना बनी तो दस हज़ार तक नौकरियां जा सकती हैं.

क्रेडिट सुइस

इमेज स्रोत, REUTERS/Dado Ruvic

स्विट्ज़रलैंट की बैंक में ये संकट ऐसे समय आया है जब अमेरिका में दो बैंक- सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक- नाकाम हुए हैं. इसके बाद से दुनियाभर में बैंकिंग व्यवस्था को लेकर चिंताएं पैदा हो रही हैं.

सिग्नेचर बैंक ने भारी नुक़सान की बात की थी और कहा था कि उसे फंड जुटाने में मुश्किल हो सकती है, जिससे दुनियाभर के स्टार्टअप प्रभावित होंगे.

167 साल पहले क्रेडिट सुइस साल 1856 में बना था. हाल के सालों में इस बैंक ने कई स्कैंडल का सामना किया है, इनमें मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर आरोप भी शामिल हैं.

वीडियो कैप्शन, अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने का भारत पर क्या असर?

बैंक को साल 2021 में घाटा हुआ. उसके बाद साल 2022 में उसे 7.9 अरब डॉलर का घाटा हुआ. ये साल 2008 के बाद से बैंक के लिए सबसे ख़राब वित्तीय साल रहा. बैंक ने चेतावनी दी कि 2024 से पहले शायद बैंक फायदा दर्ज नहीं कर पाएगा.

बैंक ने चिंता ज़ाहिर की है कि वो साल 2024 तक फ़ायदे में नहीं जा पाएगा. वहीं, यूबीएस ने साल 2022 में 7.6 अरब डॉलर का मुनाफ़ा कमाया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)