विवेक रामास्वामी: भारतीय मूल के करोड़पति जो बनना चाहते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति

विवेक रामास्वामी

इमेज स्रोत, VIVEK2024.COM

इमेज कैप्शन, विवेक रामास्वामी
    • Author, सविता पटेल
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ के लिए, केलिफ़ोर्निया से

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपने नाम की दावेदारी पेश करने वाले तीन रिपब्लिकन उम्मीदवारों से दो भारतीय मूल के हैं.

इन दो उम्मीदवारों में से एक निकी हेली हैं जो काफी जाना पहचाना नाम हैं, लेकिन दूसरे भारतीय मूल के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने सबको चौंका दिया है.

वोक किताब के लेखक, करोड़ों के मालिक और उद्यमी विवेक रामास्वामी ने 21 फरवरी को फॉक्स न्यूज के एक शो में राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की.

उनका कहना है कि वे नए अमेरिकी सपने के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन शुरू करना चाहते हैं और उनका मानना है कि अगर हमारे पास एक दूसरे को बांधने के लिए कुछ बड़ा नहीं है तो विविधता का कोई मतलब नहीं है.

37 साल के रामास्वामी का जन्म ओहायो में हुआ था. उन्होंने हार्वर्ड और येल से पढ़ाई की और बायो टेक्नॉलजी के क्षेत्र में करोड़ों रुपये कमाए. इसके बाद उन्होंने एसेट मैनेजमेंट फर्म बनाई.

उन्होंने उच्च शिक्षा को मजबूत करने और चीन पर अमेरिका की आर्थिक निर्भरता को कम करने की बात भी कही है.

विवेक रामास्वामी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विवेक रामास्वामी

भारतीय मूल के नेताओं का साथ

विक्रम रामास्वामी के विचार विक्रम मंशारमणि से मिलते जुलते हैं. मंशारमणि साल 2022 मिड टर्म चुनाव में अमेरिकी सीनेट के लिए हैम्पशायर से रिपब्लिकन उम्मीदवार के रुप में खड़े हुए थे.

विक्रम मंशारमणि ने हाल ही में रामास्वामी से मुलाकात भी की थी. वे अपने भारतीय मूल के अमेरिकी साथी रामास्वामी को बहुत प्रभावशाली, विचारशील और अपनी बातों को बहुत अच्छे तरीके से रखने वाला बताते हैं.

मंशारमणि कहते हैं कि उनका विचार अमेरिका को अलग करने की बजाय अमेरिका को एकजुट करना है.

वे कहते हैं, "पहचान की राजनीति ने अमेरिका में जड़े जमा ली हैं और इस तरह की राजनीति का प्रभाव यह होता है कि वह एकजुट करने की बजाय तोड़ने का काम करती है."

उनका कहना है, "हमें उन सब चीज़ों पर काम करना चाहिए जो हम लोगों के पास साझा है."

उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने रिपब्लिकन उम्मीदवार निकी हेली का हाल ही में हैम्पशायर में स्वागत किया था.

विवेक रामास्वामी

इमेज स्रोत, RAMASWAMY CAMPAIGN

इमेज कैप्शन, विवेक रामास्वामी का परिवार

विक्रम की राजनीति से असहमत

लेकिन जो भारतीय, रामास्वामी की राजनीति से सहमत नहीं है वो कहते हैं कि उनकी कैंपेन में कोई ख़ास गहराई नहीं है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक शेखर नरसिम्हन एशिया अमेरिकन्स ऐंड पैसिफ़िक आइलैंडर्स यानी आपी के संस्थापक और चेयरमैन हैं.

नरसिम्हन कहते हैं कि उन्हें भारतीय के अमेरिकी राजनीति में नाम कमाने की ख़ुशी है लेकिन रामास्वामी के विचारों पर उन्हें ख़ास भरोसा नहीं है.

वे कहते हैं, "वो बिज़नेस करने वाले व्यक्ति हैं और उनका रिकॉर्ड साफ़ है, लेकिन वो क्या वादे कर रहे हैं? क्या वे बुज़ुर्गों की मेडिकल केयर के बारे में फ़िक्रमंद हैं? बुनियादी ढांचे पर ख़र्च करने को लेकर उनके पास क्या योजनाएं है? कई विषयों पर उनकी राय तो अभी सामने भी नहीं आई है."

नरसिम्हन कहते हैं कि रामास्वामी अमेरिका से कुछ कहना चाहते हैं और इसी के लिए वो राष्ट्रपति पद की दौड़ में आ रहे हैं. लेकिन वो क्या कहना चाहते हैं, ये अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

नरसिम्हन ये भी कहते हैं कि अन्य भारतीय मूल के अमेरिकियों ने भी रामास्वामी की पृष्ठभूमि को ठीक से स्वीकार नहीं किया है.

विवेक रामास्वामी

इमेज स्रोत, VIVEK2024.COM

इमेज कैप्शन, विवेक रामास्वामी

'रामास्वामी को रणनीति की जरूरत'

भारतीय मूल के कई लोगों ने दशकों से रिपब्लिकन पार्टी का साथ दिया है लेकिन उनमें से किसी ने कभी भी रामास्वामी का नाम नहीं सुना था.

रिपब्लिकन पार्टी की जानी-मानी समर्थक डॉक्टर संपत शिवांगी कहती हैं, "मैं उनसे कभी नहीं मिली हूँ. मुझे बताया गया है कि उनके पास ख़ूब सारे पैसे हैं और वे अच्छा बोलते हैं. लेकिन वो कई उम्मीदवारों में से एक होंगे और उनकी जीत का चांस बहुत कम है."

और भी कई लोग डॉक्टर शिवांगी के आकलन से सहमत हैं.

डैनी गायकवाड़ ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कैंपेन के लिए फंड जुटाया था. वे कहते हैं, "अगर उन्होंने इतनी जल्दी रेस में शामिल होने का ऐलान नहीं किया होता तो शायद ही कोई उनके बारे में सवाल पूछता."

लेकिन गायकवाड़ रामास्वामी के रेस में हिस्सा लेने की हिम्मत की दाद देते हैं. वे कहते हैं कि रामास्वामी को एक रणनीति की जरूरत होगी और इस रणनीति में भारतीय मूल के लोगों के लिए कुछ ख़ास होना चाहिए.

वे कहते हैं कि अभी तो शुरुआत भर हुई है. उनके मुताबिक फ़्लोरिडा से ही कम से कम दो ताक़तवर उम्मीदवार मैदान में उतरने वाले हैं.

निकी हेली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, निकी हेली

किसके कितने चांस?

डैनी गायकवाड़ का इशारा फ़्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर है. भारतीय मूल के लोग कह रहे हैं कि आख़िर में ये रेस ट्रंप, निकी हेली और डेसेंटिस के बीच ही होगी.

और उनमें अधिकतर स्थिति साफ़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि ट्रंप की उम्मीदवारी पर अब भी क़ानूनी अड़ंगे लग सकते हैं.

डॉक्टर शिवांगी कहती हैं, "ट्रंप की रेटिंग्स 40 प्रतिशत है. उनके मुकाबले निकी हेली को दस से भी कम प्रतिशत पार्टी सदस्य पसंद कर रहे हैं. लेकिन वही हमारी उम्मीदवार हैं. उनका भारतीय मूल का होना इसकी मुख्य वजह है."

राजनीतिक मतभेदों के बावजूद भारतीय समुदाय को इस बात की ख़ुशी है कि उनकी अमेरिकी राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ रही है, ख़ासकर बीते तीन चुनावों में.

गायकवाड़ कहते हैं, "एक बहुत ही ख़ूबसूरत चीज़ हो रही है. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अगली क़तार में आ रहे हैं."

उन्हें लगता है कि रामास्वामी की उम्मीदवारी भविष्य और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को सियासत में आने के लिए उत्साहित करेगी.

राजनीतिक विरोधी भी इस बात से सहमत दिखते हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के नरसिम्हन कहते हैं, "अगर हमारे बच्चे किसी रामास्वामी या खन्ना या कृष्णमूर्ति को चुनाव लड़ते और जीतते देखेंगे तो इससे अच्छा भला क्या हो सकता है?"

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)