कौन हैं अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी CIA की पहली महिला प्रमुख जीना हास्पेल?

Gina Haspel

इमेज स्रोत, OSS Society

इमेज कैप्शन, अपने सख़्त फ़ैसलों के लिए एक अलग पहचान रखती हैं जीना हास्पेल

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बर्ख़ास्त कर दिया है.

इसके बाद अमरीका के दो बड़े पदों में फ़ेरबदल किया गया है. अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के मौजूदा निदेशक माइक पॉम्पियो अब अमरीका के नए विदेश मंत्री होंगे.

वहीं माइक पॉम्पियो की जगह लेंगी जीना हास्पेल.

माइक पॉम्पियो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के नए विदेश मंत्री और सीआईए के पूर्व प्रमुख माइक पॉम्पियो

जीना पहली महिला हैं जिन्हें ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए की कमान सौंपी गई है.

फ़िलहाल जीना हास्पेल सीआईए की उप-प्रमुख हैं. उन्होंने बीते साल 7 फ़रवरी को यह पद संभाला था.

अधिकतर समय गुप्त एजेंट रहीं

इस पद पर रहते हुए जीना हास्पेल ने ख़ुफ़िया सूचनाओं को जुटाने, उनका विश्लेषण करने, गुप्त कार्रवाई करने और विदेशी संबंधों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

साल 1985 में भी वो ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए से जुड़ी थीं. उनके पास विदेशी मामलों के बेहतर अनुभव हैं.

अपने कार्यकाल में वो अधिकतर समय एक गुप्त एजेंट की भूमिका में ही रहीं.

जीना हास्पेल

इमेज स्रोत, The OSS Society

वॉशिंगटन में वो कई वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं. वो सीआईए की राष्ट्रीय गुप्त सेवा की उप-प्रमुख भी रही हैं.

जीना हास्पेल राष्ट्रीय गुप्त सेवा की विदेश ख़ुफ़िया तंत्र और गुप्त कार्रवाई की उप-प्रमुख भी रही हैं. उन्होंने इस सेवा में प्रमुख कर्मी का पद भी संभाला था.

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़, जीना हास्पेल उन अधिकारियों में शामिल थीं जिनके सामने साल 2002 में दो संदिग्ध चरमपंथियों को पूछताथ के नाम पर बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था.

सीआईए

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद वो उस आदेश में भी शामिल रहीं जिसमें थाईलैंड के एक गुप्त जेल में क्रूर तरीक़े से पूछताछ के वीडियो नष्ट करने को कहा गया था.

द न्यू यॉर्कर के मुताबिक़, साल 2003 से 2005 तक वो सीआईए के एक गुप्त कार्यक्रम की वरिष्ठ अधिकारी भी थीं.

इस पद पर रहते हुए वो दर्जनों संदिग्ध चरमपंथियों के साथ क्रूर तरीके से पेश आई थीं.

क्रूर कार्रवाई के तहत संदिग्ध चरमपंथियों को सोने नहीं दिया जाता था और उन्हें ताबूत में क़ैद कर दिया जाता था.

जीना हास्पेल को आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए जॉर्ज एस डब्ल्यू बुश सम्मान भी दिया जा चुका है. उन्हें कई अन्य पुरस्कार भी दिए जा चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)