दाएं-बाएं में अंतर करने में कुछ लोगों को दिक़्क़त क्यों होती है

दायां-बायां
    • Author, केली ओक्स
    • पदनाम, .

ये बचकानी गलती लग सकती है लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि बहुत सारे लोग बाएं-दाएं में अंतर नहीं कर पाते हैं. वैज्ञानिकों ने अब इस गुत्थी को समझना शुरू किया है.

जब ब्रिटिश सर्जन हेनरी मार्श एक सर्जरी करने के बाद अपने मरीज़ के बिस्तर के बगल में बैठे तो वो अपनी ही गलती से एक बुरी खबर के स्रोत बनने जा रहे थे.

मरीज़ की बाईं बांह की एक नस फंसी हुई थी. इसका ऑपरेशन होना था. लेकिन उनकी गर्दन की बीच की लाइन में छेद करने के बाद मार्श ने उनकी रीढ़ की गलत दिशा की नस निकाल डाली.

मेडिकल दुनिया में इस तरह की गलत दिशा में सर्जरी के तमाम उदाहरण हैं. गलत आंख में इंजेक्शन लग जाता है. गलत ब्रेस्ट की बायोप्सी हो जाती है. इस तरह की गंभीर और रोकी जा सकने वाली घटनाएं एक चीज़ बताती हैं.

और वो ये कि बचपन में भले हममें से अधिकतर लोगों को बाएं-दाएं में अंतर करना सिखाया जाता है. लेकिन हर कोई इसे समझ नहीं पाता.

एक अध्ययन के मुताबिक़ कुछ लोगों के लिए बाएं-दाएं का अंतर करना ऊपर-नीचे में अंतर करने जैसा ही है लेकिन लगभग छह में से एक शख्स के लिए इसमें अंतर करना मुश्किल होता है.

लेकिन जो लोग मानते हैं उनके साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है उन्हें भी किसी आवाज़ से ध्यान बंटने या किसी अवांछित सवाल का जवाब देते वक्त सही फैसला करना मुश्किल होता है.

नीदरलैंड्स में लिडन यूनिवर्सिटी में न्यूरोसाइकॉलोजी की प्रोफेसर इनिक वन डार हैम कहती हैं, ''ऊपर-नीचे या सामने-पीछे बताने में लोगों को दिक्कत नहीं आती लेकिन दाएं-बाएं में अंतर करना अलग चीज़ है. ''

वो कहती हैं, ''ऐसा समरूपता यानी सिमिट्री के कारण होता है क्योंकि जब आप मुड़ते हैं तो ये दूसरी ओर से ऐसा होता लगता है. और यही चीज़ भ्रम पैदा करती है. ''

फिलीपींस

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, फिलीपींस में 2017 में एक सम्मेलन के दौरान जब एक दूसरे को इस तरह से हाथ पकड़ने को कहा गया तो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ा ठिठक गए

दायां-बायां में अंतर करते वक्त दिमाग में क्या चलता है?

दाएं-बाएं में अंतर करना वास्तव में काफी जटिल प्रक्रिया है. इसमें याददाश्त, दृश्य, जगह की प्रोसेसिंग और मेंटल रोटेशन की प्रक्रिया शामिल होती है.

वास्तव में रिसर्चर इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब दाएं-बाएं में अंतर कर रहे होते हैं तो हमारे दिमाग में क्या चल रहा होता है. और ये भी कि कुछ लोगों के लिए ये दूसरों की तुलना में आसान क्यों है.

वान डार हैम और उनके सहयोगियों ने 2020 में की गई एक रिसर्च में पाया था कि लगभग 15 फीसदी लोगों ने कहा था कि जब बाएं-दाएं में अंतर करना हो तो वे खुद को पूरी तरह सक्षम नहीं पाते हैं. अध्ययन में हिस्सा लेने वाले 400 लोगों में से लगभग आधे लोगों ने हैंड रिलेटेड स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किया. यानी कौन सा हाथ बायां है और कौन नहीं.

कहने का मतलब ये कि लिखने वाले हाथ के संदर्भ में किसी का शरीर कितना समरूप है (यानी इसमें कितनी सिमिट्री है) उसके लिए बायां-दायां बताना उतना ही आसान होगा.

रिसर्चर ने इस अध्ययन के लिए बर्गेन की 'राइट-लेफ्ट डिस्क्रिमिनेशन टेस्ट' का इस्तेमाल किया ताकि ये बताया जा सके कि ये स्ट्रेटजी कैसे काम करती है.

इसमें हिस्सा लेने वाले भागीदारों ने दो तरह के लोगों की तस्वीरों की मदद ली. एक तरह की तस्वीरों में लोग सीधे उन्हें देख रहे थे और दूसरी में उनसे दूर देख रहे थे. उनकी बाहें अलग-अलग पोजीशन में थीं. उन्हें अपने हाइलाइट किए हुए हाथों को बाएं या दाएं के तौर पर बताना था.

वान डार कहती हैं, ''ये काफी आसान लग सकता है कि लेकिन अगर जल्दी-जल्दी सौ बार ऐसा करने को कहा जाए तो फ्रस्ट्रेशन हो सकता है.''

मेडिकल

इमेज स्रोत, Tommy London/Alamy

इमेज कैप्शन, मेडिकल ऑपरेशन के दौरान दाएं-बाएं की कोई गलती न हो इसलिए सर्जन सही जगह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपाय करते हैं

ये गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है

पहले प्रयोग में प्रतिभागी अपने सामने हाथ को मेज़ पर रख कर बैठे. वान डार कहती हैं, ''अगर आप सिर के पीछे देख रहे होते हैं तो हाथ आपके शरीर के ज्यादा नज़दीक आता है और ऐसे स्थिति में लोगों ने ज्यादा तेजी से बताया कि बायां कौन है या दायां कौन. और ये ज्यादा सटीक था.''

इसी तरह जो लोग बिल्कुल प्रतिभागियों के आमने-सामने थे और वे बाएं हाथ से दाएं हाथ को छू रहे थे और दाएं हाथ बाएं से. यानी उनके हाथ क्रॉस थे. यानी उनके हाथ प्रतिभागियों के हाथ के पोजीशन से मेल खा रहे थे. यानी उनका बायां हाथ प्रतिभागियों के बाएं हाथ की ओर था. ऐसे में प्रतिभागियों ने दाएं-बाएं के अंतर को ज्यादा अच्छी तरह से बताया.''

वान डार कहती हैं, ''इसका मतलब ये है कि बायां-दायां अंतर करने के दौरान शरीर इस प्रक्रिया को शामिल कर लेता है. अगला सवाल ये था कि क्या प्रतिभागी उस समय अपने शरीर से दिए जा रहे इशारों का इस्तेमाल कर रहे थे. या फिर वो अपने शरीर में पहले से जमा हो चुके अंदाज़े की प्रक्रिया का सहारा ले रहे थे."

इसका जवाब जानने के लिए रिसर्चरों ने अपना प्रयोग दोहराया. लेकिन इस बार चार स्थितियां रखी गईं. प्रतिभागी टेबल पर अपने हाथ क्रॉस करके बैठे थे या फिर इसके बगैर. इस प्रयोग के दौरान वे अपना हाथ दिखा रहे थे या फिर इसे काले कपड़ों से बांध रखा था.

लेकिन रिसर्चरों ने पाया कि इनमें से किसी भी बदलाव ने इस टेस्ट परफॉरमेंस पर असर नहीं डाला. कहने का मतलब ये कि प्रतिभागियों को बाएं-दाएं में अंतर करने के लिए अपने हाथों को देखने के लिए अपने शरीर के इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं थी.

वान डार ने कहा, ''हम इस गुत्थी को पूरी तरह सुलझा नहीं पाए हैं लेकिन हम ये पता करने में कामयाब रहे कि हमारा शरीर ही बायां-दायां पहचानने में अहम भूमिका अदा करता है. और हम इस प्रक्रिया में अपने शरीर के प्रतिनिधि की मदद लेते हैं. ''

व्यायाम

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, अधिकतर लोग सहजता से ऊपर नीचे में अंतर कर सकते हैं लेकिन बाएं से दाएं कसरत करने में अधिक मानसिक कवायद करनी पड़ती है

दाएं-बाएं में अंतर न कर पाने की वजह से डूबा था टाइटेनिक

दाएं-बाएं में अंतर करने की लोगों की क्षमता में अंतर क्यों होता है, इसका साफ़तौर पर पता नहीं चल पाया है. लेकिन रिसर्च के मुताबिक़ जिसका शरीर समरूपता से जितना दूर होगा वो बाएं-दाएं के अंतर को आसानी से बता पाएगा.

नॉर्दर्न आयरलैंड की क्वीन यूनिवर्सिटी बेलफास्ट में क्लीनिक प्रोफेसर जेर्राड गोरमले का कहना है, ''अगर आपके मस्तिष्क का एक हिस्सा दूसरे हिस्से से थोड़ा बड़ा होता है तो आप दाएं-बाएं में ज्यादा अच्छे तरीके से अंतर कर सकेंगे.''

वान डार कहती हैं, ''बाएं-दाएं में अंतर करना एक ऐसी चीज है जिसे हम बचपन में सीखते हैं. जैसे किसी बच्चे को रास्ता बताने के लिए कहें और उसके साथ कुछ कदम चलें तो वो बेहतर तरीके से रास्ता बताते हुए चलेंगे.''

टाइटेनिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टाइटेनिक जहाज के डूबने में दाएं-बाएं में अंतर न पाने की बड़ी भूमिका थी

फ्रांस में लियोन न्यूरोसाइंस रिसर्च सेंटर की एलिस गोमेज और सहयोगियों की रिसर्च ये संकेत देती है कि बच्चे बाएं-दाएं को अंतर करना काफी जल्दी सीख सकते हैं.

हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई मौके होते हैं जब दाएं-बाएं का अंतर करना अहम होता है. कोई सर्जन अगर गलत किडनी निकाल दे या गलत अंग को काट दे तो इसके बेहद घातक परिणाम होंगे.

सिर्फ मेडिकल में इस तरह की गलती जानलेवा साबित नहीं होती बल्कि समुद्र में दाएं-बाएं में ठीक से अंतर न कर पाना घातक साबित हो सकता है. टाइटेनिक के डूबने में दाएं-बाएं का अंतर न कर पाने की बड़ी भूमिका थी.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)