डेल्फ़ीन आर्नो: दुनिया के सबसे अमीर आदमी की वारिस

डेल्फ़ीन आर्नो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डेल्फ़ीन आर्नो

वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बेटी हैं और अब वे फ़्रांस के लग्ज़री फ़ैशन हाउस डीओर को चलाएंगी.

डेल्फ़ीन आर्नो अरबपति बिज़नेमैन बेयरनार आर्नों की सबसे बड़ी बेटी हैं और वो डीओर की प्रमुख बन गई हैं. लग्ज़री और फ़ैशन ग्रुप एलवीएमएच ग्रुप में इसके अलावा लुई वितॉन ब्रांड भी शामिल है. और इन दोनों मशहूर ब्रांडों की मार्केट वैल्यू 42 करोड़ डॉलर है.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने अपने शीर्ष प्रबंधन में भारी फेरबदल किया है और इसी के तहत डेल्फ़ीन को डीओर का प्रमुख बनाया गया है. बेयरनार आर्नो के पांच अन्य बेटों को भी मैनेजमेंट में शीर्ष ज़िम्मेदारियां दी गई हैं.

47 साल की डेल्फ़ीन साल 2013 से ही लूई वितॉन की डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट रही हैं और अब वो पिएत्रो बेक्केरी की जगह लेंगी. पिएत्रो लूई वितॉन में माइकल बर्क की जगह लेंगे.

बेयरनार आर्नो ने कहा है कि हाल के समय में लूई वितॉन के रिकॉर्ड सेल्स में उनकी बेटी ने उनका हाथ बंटाया था और उन्होंने उम्मीद जताई कि डीओर के प्रमुख के तौर पर उनकी नियुक्ति उनके करियर में 'मील का पत्थर' साबित होगी.

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि डेल्फ़ीन मशहूर फ़ैशन ब्रांड डीओर में काम करेंगी. ये ऐसा ब्रांड है जिसके पेरिस के शो में रेहाना और के पॉप स्टार जिस्सू जैसी दुनिया की बड़ी सैलिब्रिटीज़ शामिल होती हैं.

अपनी बेटी पर दुनिया के सबसे अमीर का भरोसा

पेरिस में डेयर

इमेज स्रोत, Getty Images

साल 2001 से 2013 के बीच डेल्फ़ीन डीओर की कार्यकारी कमेटी का हिस्सा रही थीं. इस दौरान वे डिप्टी जनरल डायरेक्टर के पद पर थीं.

दिलचस्प है कि उन्होंने अपना प्रोफ़ेशनल करियर एवीएमएच के साथ नहीं बल्कि मैकंज़ी के साथ शुरू किया था. वहां उन्होंने दो साल तक कंसल्टेंट के रूप में काम किया था.

इसके बाद उन्होंने डिज़ाइनर ज्यां गैलियानो की कंपनी में काम किया जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन का पहला अनुभव हासिल हुआ.

बेयरनार आर्नो 73 साल के हो चुके हैं और उन्होंने 1987 में एलवीएमएच की स्थापना की थी.

तबसे लेकर अबतक यह ग्रुप लगातार आगे बढ़ता गया और आज इस ग्रुप में कई ब्रैंड शामिल हैं. इसके कार्यालयों में पौने दो लाख कर्मचारी काम करते हैं.

ग्रुप फ़ैशन, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक्स और एल्कोहल तक कई सेक्टरों में व्यापार करता है.

साल 2022 में एलवीएमएच ने यूरोप में सबसे अमीर कंपनी के मामले में नेस्ले को भी पीछे छोड़ दिया और आर्नो, एलन मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.

ब्लूमबर्ग का अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति 178 अरब डॉलर है.

डेल्फ़ीन को डीओर का प्रमुख बनाए जाने से पहले उनके भाई एटोनी आर्नो को एलवीएमएच का मुखिया बनाया गया था.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)