मेकअप और ब्यूटी बिज़नेस से आख़िर कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

इमेज स्रोत, Contributor images
- Author, लिज़ एशेमू
- पदनाम, बीबीसी थ्री
स्मोकी आईशैडो, विंग वाले आईलाइनर और हल्के-गहरे शेड वाले होंठ. ये सब नई पीढ़ी के और भावी मेकअप आर्टिस्ट के तौर-तरीक़े हैं.
आजकल टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'ब्यूटी इंफ़्लुएंसर्स' की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोग यूट्यूब पर रोज़ाना औसतन 10 लाख से ज़्यादा ब्यूटी वीडियो देख रहे हैं.
जेम्स चार्ल्स, निक्की ट्यूटोरियल्स और पैट्रीसिया ब्राइट जैसे मेकअप सेलिब्रिटी के यूट्यूब पर करोड़ों सबक्राइबर हैं. इतना ही नहीं, इन्होंने मशहूर मेकअप ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप भी की है.
कई ब्यूटी इंफ़्लुएंसर युवाओं को इस बारे में भी टिप्स देते हैं कि वो फ़ैशन और ब्यूटी में अपनी रुचि को करियर में कैसे बदल सकते हैं. लेकिन हेन्ली बिज़नेस स्कूल के एक अनुमान के मुताबिक़ बहुत से युवा फ़ैशन और ब्यूटी ट्यूटोरियल के शौक़ को पार्ट टाइम नौकरी के तौर पर करने को मजबूर हैं.
आख़िर अपने शौक़ को फ़ुल-टाइम पेशे में बदलना कितना आसान है?
मेकअप आर्टिस्ट ओफ़ीलिया और हैना बीबीसी थ्री के ब्यूटी कॉम्पिटिशन 'ग्लो अप' के दूसरे सीज़न में हिस्सा ले रही हैं. उनके साथी मेकअप आर्टिस्ट केमी और येमी भी इसका हिस्सा हैं. इन कलाकारों ने बताया कि ब्यूटी को अपना करियन बनाने में कितना संघर्ष करना पड़ता है.

इमेज स्रोत, instagram / shopkembeauty
'थक जाती हूं लेकिन अपने काम से प्यार है'
25 साल की केमी फ़ाइनेंशियल टेक्नॉलजी सेक्टर में एक एचआर मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. वो सोमवार से शुक्रवार तक यानी पाँच दिन दफ़्तर जाती हैं और अपने बचे हुए वक़्त में 'सॉफ़्ट ग्लैम' यानी हल्का दिखने वाला मेकओवर करती हैं.
केमी को बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने मेकअप बुकिंग करने और ब्यूटी प्रोटक्ट बेचने में भी कामयाबी हासिल की.
वो कहती हैं, "मैं चाहे कोई भी करियर क्यों न चुनूं, मैं हमेशा अपने आर्टिस्टिक और कॉस्मेटिक बिज़नेस को बनाए रखने के लिए तैयार रही हूं. मैंने कभी ये नहीं सोचा कि मैं सिर्फ़ नौकरी करूं और बाक़ी चीज़ों के बारे में न सोचूं. मैं काम पर होती हूं और ये भी सोच रही होती हूं कि क्या मैंने इनवॉइस भेज दिया? "
ज़ाहिर है, केमी की दिनचर्या काफ़ी व्यस्त होती है. कई बार वो ऑफ़िस से सीधे होटल जाती हैं ताकि सुबह पाँच बजे से दुल्हन का मेकअप शुरू कर सकें. इसके बाद वो लंदन में अपने मेकअप स्टूडियो में भी जाती हैं ताकि अन्य ग्राहकों की बुकिंग कर सकें.
केमी कहती हैं, "कई बार मैं बेहद थक जाती हूं लेकिन मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे ये काम करने में मज़ा आता है और बाक़ी चीज़ें करने के लिए ज़िंदगी बची हुई है. मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी प्रतिभा का आर्थिक फ़ायदा ले पा रही हूं."
25 साल की ओफ़ीलिया जब 15 साल की थीं, तभी वो हॉन्ग कॉन्ग से ब्रिटेन आ गई थीं. उस समय उन्हें अपने माता-पिता को मनाने में बड़ी मुश्किल हुई थी क्योंकि वो मेकअप में अपना करियर बनाना चाहती थीं.
ओफ़ीलिया हंसते हुए कहती हैं, "मुझे हॉलोवीन बहुत पसंद था क्योंकि वही एक वक़्त था जब मेरे माता-पिता मुझे मेकअप करने की छूट देते थे."
वो बताती हैं, "हर किसी को मेकअप आर्टिस्ट की ज़रूरत नहीं होती इसलिए मेरे माता-पिता इसे सिर्फ़ एक पार्ट टाइम जॉब या शौक़ के तौर पर देखते थे. मगर मैं जल्दी ही ये साबित करने में सफल रही कि मैं अपनी प्रतिभा से पैसे कमा सकती हूं. इसके बाद उन्होंने मुझे मेरा सपना पूरा करने और इसे जीने की आज़ादी दी."
फ़ैशन की डिग्री लेने के साथ-साथ ओफ़ीलिया अपने दोस्तों पर मेकअप के प्रयोग किया करती थीं.
वो बताती हैं, "जैसे ही मैं यूनिवर्सिटी में गई, मैंने छात्रों का उनके कलेक्शन के लिए और ख़ुद के लिए फ़ोटोशूट करना शुरू कर दिया."
ओफ़ीलिया ने ग्रैजुएशन के बाद एक जाने-माने ब्यूटी ब्रैंड के साथ काम करना शुरू कर दिया. आज वो एक मेकअप आर्टिस्ट, डिज़ाइनर और मॉडल हैं.
वो कहती हैं, "जब मैं छोटी थी तो मुझे लगता था कि मुझे सिर्फ़ एक ही काम करना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं होता."
ये भी पढ़ें: आंखों देखी: लेडीज़ पार्लर में क्या-क्या होता है?

इमेज स्रोत, Instagram / necropheliac
क़ानून की पढ़ाई के साथ मेकअप का काम
23 साल की येमी ने यूनिवर्सिटी से क़ानून की डिग्री लेने के बाद फ़्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.
वो बताती हैं, "मुझे अलग-अलग रंगों और शेड के आईलाइन और फ़ाउंडेशन आज़माने में मज़ा आता था. मेकअप के लिए मेरा जुनून एक बार जो शुरू हुआ, वो फिर कम नहीं हुआ. नाइजीरियाई परिवार में जन्म लेने का मतलब है या तो आप डॉक्टर बनें या वकील. इसलिए मैंने क़ानून की पढ़ाई की और मैं ख़ुशक़िस्मत रही कि मुझे लॉ पढ़ना अच्छा लगने लगा."
लेकिन येमी के लिए डिग्री और पार्ट टाइम काम दोनों को एकसाथ संभालना मुश्किल होने लगा.
वो बताती हैं, "परीक्षाओं के दौरान पढ़ाई और पार्ट टाइम काम संभालना ख़ास तौर से मुश्किल हो जाता था."
येमी को उम्मीद है कि वो जल्दी ही किसी एनजीओ में काम करने के साथ-साथ फ़्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट का काम भी शुरू कर देंगी.
वो कहती हैं, "मुझे लगता है कि शुरुआत में मैं मेकअप के काम को उतना वक़्त नहीं दे पाऊंगी. मुझे सिर्फ़ सप्ताहांत पर ही ये करने का मौक़ा मिलेगा. मुझे क़ानून और मेकअप दोनों पसंद है और मैं इनके लिए बाक़ी चीज़ें ख़ुशी-ख़ुशी छोड़ सकती हैं. एक आधुनिक लड़की के तौप पर एक साथ कई काम संभालना मुझे ज़रा भी नहीं चौंकाता."
ये भी पढ़ें: कहानी एक लेडीज़ पार्लर चलाने वाले पुरुष की

इमेज स्रोत, Instagram / holayeme
'ख़ुद की नापसंदीदगी से मेकअप की शुरुआत'
हैना किशोरावस्था में मेकअप के ज़रिए ख़ुद को छिपाती थीं क्योंकि उन्हें अपना चेहरा और बाहरी व्यक्तित्व पसंद नहीं था.
वो बताती हैं, "जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो अपने आप को पसंद करने लगी और अपने आप को, अपने व्यक्तित्व को बेझिझक होकर दुनिया के सामने रखने लगी."
25 साल की हैना एक रिटेल स्टोर में काम करती हैं और साथ ही मेकअप आर्टिस्ट भी हैं.
वो कहती हैं, "काम करना मेरी ज़रूरत है लेकिन अगर नौकरी आपका बहुत वक़्त ले लेती है, ख़ासकर जब आप शाम देर से दफ़्तर से लौटते हैं तो कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिस पर आपको गर्व हो. ये संघर्ष भरा भी था. कई बार मुझे सोचना पड़ता था-मैं अपने अगले रचनात्मक काम में कितनी ऊर्जा लगाऊंगी? और कई बार ये पर्याप्त नहीं होता था."
हैना इन दिनों डेस्क जॉब कर रही हैं क्योंकि इसके साथ उनके लिए मेकअप का काम करना आसान होता है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से इन दिनों उनका स्टोर अस्थायी रूप से बंद है.
ये भी पढ़ें: क्या मेकअप करने वाली औरतें क़ाबिल नहीं होतीं?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















