Oscars 2022 में रेड कार्पेट पर फ़ैशन का जलवा तस्वीरों में देखें
पिछले साल के ऑस्कर सम्मान समारोह में रेड कार्पेट की चमक कोविड महामारी की वजह से फीकी पड़ गई थी.
लेकिन इस साल का ऑस्कर्स हॉलिवुड सितारों और फैशन के साथ अब वापस अपने पुराने अंदाज़ में आ चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लिकरिस पिज़्ज़ा की अभिनेत्री अलाना हेम ने एक सिल्वर रंग की गाउन पहनी थी. उनके इस चमकती ड्रेस में सीक्विन का काम था और ड्रेस में बारीक परतें भी थीं.
इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड नेल पॉलिश लगाया और सिल्वर रंग की सैंडल पहनी थी.
हालांकि उनके इस गाउन में फिशटेल हेम नहीं था लेकिन उनकी ये ड्रेस किसी जलपरी जैसी लगती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अभिनेत्री जेसिका चैस्टेन भी एक सीक्विन ड्रेस में नज़र आईं. जेसिका के ड्रेस की स्कर्ट में बड़े बॉलरूम रफल थे.
जेसिका ने 'द आईज़ ऑफ टैमि फेए' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का खिताब जीता था. उस फ़िल्म में उन्होंने 1980 के शोल्डर पैड्स पहने थे.
ऑस्कर्स की रेड कार्पेट पर उनकी ये ड्रेस फिल्मों में पहने गए उनके कपड़ों से अलग है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए नॉमिनेटेड कोडी स्मिट-मैकफी ने रेड कार्पेट के लिए एक काली टक्स को ना चुन कर एक हल्के नीले रंग की शर्ट और सूट को चुना.
इन कपड़ों के साथ उन्होंने एक सिल्वर कलर की चेन गले में पहनी थी और साथ ही उनके कानों में सिल्वर ईयरिंग्स भी दिख रहे थे.
उन्होंने सफेद रंग की ऊंची एड़ी के जूते पहने थे जिसकी वजह से 6 फुट 1 इंच लंबे कोडी और भी लंबे लग रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
एमिलिया जोन्स सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म का ख़िताब जीतने वाली फ़िल्म कोडा में थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
टिमोथी शैलमे ने इस बार बो टाई का झंझट ही नहीं पाला और वो इस अवॉर्ड फंक्शन में शर्टलेस होकर पहुँचे.

इमेज स्रोत, Getty Images
ड्यून फ़िल्म में टिमोथी के साथ काम करने वाली अदाकारा ज़ेंडाया सिल्क की क्रॉप्ड व्हाइट शर्ट को सिल्वर सिक्विंड स्कर्ट के साथ पहने थीं.
उनके हाथों के बैंगल्स भी ध्यान खींच रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्पेंसर फ़िल्म में प्रिंसेज़ डियाना का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की कैटगरी में नॉमिनेटेड अदाकारा क्रिस्टन स्टीवर्ट बेहद बोल्ड अंदाज़ में दिखीं.
उन्होंने काले रंग की हॉट पैंट के साथ अनबटन्ड (बटन खुली हुई) क्रीम शर्ट पहनी थीं.
इसके ऊपर उन्होंने काले रंग का टक्स और स्टिलेटोस कैरी किया हुआ था. साथ ही बालों को साइड-स्वेप्ट स्टाइल में रखा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
बिली एलिश अपनी फ़िल्म विक्टोरियन से प्रेरित काले रंग की फ़्लोर लेंथ गाउन में पहुंचीं.
इसके साथ उन्हें बालों का रंग भी काला रखा. उनके "नो टाइम टु डाइ" को सर्वश्रेष्ठ गाने का अवॉर्ड मिला है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पहली बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई आरियाना डीबोस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
इस शो में वो लाल रंग के वाइड लेग ट्राउज़र को मैचिंग टॉप के साथ कैरी करते दिखीं. ज़्यादा ग्लैमरस दिखने के लिए उन्होंने ड्रेस के साथ लाल रंग का ही केप पहना हुआ था.

इमेज स्रोत, Getty Images
टेनिस कोर्ट में दिखने वाली बहनें सरीना और वीनस विलियम्स भी ग्लैमरस अंदाज़ में अवॉर्ड शो में पहुंचीं.
वीनस ने इस दौरान जहां सिल्वर जूलरी कफ़्स के साथ सफ़ेद रंग की फ़िटेड ड्रेस पहनी थी, तो वहीं सेरेना ने पिंक प्लेटेड फ्लोइंग फ्ऱॉक पहनी, जिसमें काले रंग के फूल बने थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
लुपिटा एनयोंगो ने हमेशा की तरह ही इस बार भी हटकर ड्रेस चुनी. वो ऑस्कर सेरेमनी में गोल्डन कलर की सिक्विन ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें कुछ गुलाबी रंग के फूल भी बने थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















