क्रिसमस के बीच अमेरिका में 'बर्फ़ीला तूफ़ान' लोगों के लिए आफ़त, तस्वीरों में देखें

क्रिसमस की तैयारियों के बीच अमेरिका में लोग बर्फ़ीले तूफ़ान से परेशान हैं.

हजारों फ्लाइट कैंसल हो गई हैं और सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमीं हुई है.

त्योहार के इस व्यस्त मौसम में लोग परिवार और दोस्तों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

वहीं, मौसम के जानकारों ने ऐसी आशंका जताई है कि यह इस साल का अब तक का सबसे ठंडा क्रिसमस होगा.

यूएस नेशनलन वेदर सर्विस (एनडब्लूएस) ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में लोगों को माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तापमान का सामना करना पड़ सकता है.

विपरीत मौसम परिस्थितियों के बीच यूनाइटेड, डेल्टा समेत कई एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसल कर दीं.

अमेरिका के शिकागो में भी लोग तूफ़ान से बेहद परेशान हैं. यहां सड़क से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो गया है. कोलोराडो में ट्रकों की लंबी लाइन देखी गई.

अमेरिका के कई राज्यों में लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की गई है. इस तूफ़ान को 'बम तूफान' का नाम दिया गया है क्योंकि मौसम की स्थिति तेजी से ख़राब हुई है.

टेनेसी प्रांत के नैशविल में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्ट्रीट ब्रॉडवे पर बर्फ के बीच क्रिसमस की रौनक भी दिखीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)