अर्दोआन ने अपने नेता से पूछा एक ही बच्चा क्यों है और बच्चे पैदा करो, नेता ने दिया यह जवाब

अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अर्दोआन के साथ मेहमत अली सिलेबी
कोरोना वायरस

ख़ास बातें

  • अर्दोआन ने अपने नेता से पूछा कि एक ही बच्चा क्यों है और बच्चे होने चाहिए
  • अर्दोआन ने कहा कि कुर्द ज़्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं तो उनके समर्थकों को भी ऐसा ही करना चाहिए
  • अर्दोआन अपनी राजनीति की शुरुआत से ही परिवार नियोजन के विरोधी रहे हैं
  • मेहमत अली सिलेबी ने कहा कि उनकी पत्नी पीएचडी कर रही हैं, इसलिए एक ही बच्चा है
कोरोना वायरस

तुर्की के राष्ट्रपति रेपेच तैय्यप अर्दोआन अपनी ही एक सलाह के कारण सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना झेल रहे हैं.

मेहमत अली सिलेबी ने हाल ही में तुर्की की मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अर्दोआन की जस्टिस एंड डेवेलपमेंट पार्टी ज्वाइन कर ली थी.

बुधवार को आधिकारिक रूप में पार्टी के एक कार्यक्रम में मेहमत अली का स्वागत किया गया.

इस स्वागत समारोह में मेहमत अपनी पत्नी के साथ आए थे. अर्दोआन ने मेहमत से पूछा कि उनके कितने बच्चे हैं? इसके जवाब में मेहमत ने कहा कि एक बच्चा है.

जवाब सुनने के बाद अर्दोआन ने मेहमत की पत्नी से कहा कि और बच्चे होने चाहिए. मेहमत ने कहा कि उनकी पत्नी पीएचडी कर रही हैं और यह उनके करियर के लिए ज़रूरी है.

अर्दोआन ने कहा, ''बच्चों को जन्म देना भी ज़रूरी है. बच्चों की संख्या और बढ़नी चाहिए. हम कामना करते हैं कि ऐसा हो. बच्चे बहुत महत्वपूर्ण हैं. देखो कुर्दिश वर्कर्स पार्टी वाले 5-10 और 15 बच्चे पैदा कर रहे हैं.''

राष्ट्रपति अर्दोआन ख़ुद चार बच्चों के पिता हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

मेहमत ने राष्ट्रपति अर्दोआन से कहा कि उनकी पत्नी की पीएचडी हो जाएगी, तो वे दूसरे बच्चे की उम्मीद कर सकते हैं.

38 साल के मेहमत अली सिलेबी सांसद हैं और सेना में रह चुके हैं. वह सिविल एयरक्राफ़्ट पायलट भी हैं.

उनकी राजनीतिक यात्रा विरोधाभासों से भरी रही है. 2018 में वह रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी से सांसद बने थे. 2021 में उन्होंने रिपल्बिकन पीपल्स पार्टी छोड़ नेशनल पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद वह पिछले साल फ़रवरी में निर्दलीय सांसद चुने गए थे.

अर्दोआन

इमेज स्रोत, Getty Images

ग्रीक न्यूज़ के अनुसार, 2008 में उन पर भ्रष्टाचार का एक आरोप लगा था और उन्हें 41 महीने क़ैद की सज़ा मिली थी. 2014 में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया था.

अर्दोआन की मेहमत और उनकी पत्नी से यह बातचीत का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई विपक्षी नेताओं ने अर्दोआन को आड़े हाथों लिया और उनके बयान को नस्लीय बताया. तुर्की की कुर्द समर्थक पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद मेराल डैनिश बेस्टास ने अर्दोआन के बयान की निंदा की है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने कहा, ''अर्दोआन को अच्छी तरह से पता है कि कुर्दिश वर्कर्स पार्टी के इतने बच्चे नहीं हैं. अर्दोआन ज़्यादा बच्चे पैदा करने को आतंकवादी एक्ट के रूप में लेते हैं. अर्दोआन का बयान कुर्द विरोधी और नस्लीय भेदभाव वाला है.''

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री की अहमद दावुतोगलु की फ्यूचर पार्टी ने भी अर्दोआन के बयान की आलोचना की है. अहमद दावुतोगलु ने कुर्दिस्तान इलाक़े के क़ंदील माउंट इलाक़े का हवाले देते हुए ट्वीट कर कहा है, ''मिस्टर अर्दोआन आपका पॉइंट स्पष्ट है. इस देश के क़ंदील इलाक़े में ज़्यादा बच्चे पैदा नहीं होते हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

कुर्दिश वर्कर्स पार्टी अपने लड़ाकों को शादी और यौन संबंध की अनुमति नहीं देती है. यह पार्टी तुर्की में अपने अधिकारों के लिए लंबे समय से आंदोलन चला रही है. अर्दोआन की सरकार ने इस पार्टी को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.

अहमद दावतोगलु ने अर्दोआन की पार्टी छोड़ 2019 में अपनी पार्टी बनाई थी. उन्होंने कहा, ''आपकी टिप्पणी महिला और मानवाधिकारों का अनादर है. जन्म लेने वाला हर बच्चा इस देश का सम्मानित नागरिक होता है. अर्दोआन बच्चों के बीच भी भेदभाव खड़ा कर रहे हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

दावतोगलु के सलाहकार इल्हामी इसिक ने गुरुवार को कुर्दिस्तान इलाक़े के मीडिया नेटवर्क रुदाव से कहा, ''अर्दोआन की भाषा में उनका ग़ुस्सा साफ़ झलक रहा है. राष्ट्रपति ने इस देश में रहने वाले लाखों लोगों को अपमानित किया है. अर्दोआन ने न केवल आतंकवाद को लेकर आरोप लगाया है बल्कि वे उन्हें उपेक्षित और पिछड़ा समझते हैं.''

डेमोक्रेसी एंड प्रोग्रेस पार्टी के अली बाबाकैन ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, ''अर्दोआन को पता है कि पहाड़ पर महिलाएँ 5 या 10 बच्चों को जन्म नहीं दे सकती हैं लेकिन हमारे लाखों कुर्दों पर अर्दोआन आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं. यह बहुत ही निराशाजनक और शर्मनाक है.''

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी के सांसद सीज़िन तांरिकुलु ने ट्वीट कर कहा है कि अर्दोआन की टिप्पणी महिला और कुर्द विरोधी है. तुर्की के दक्षिणी-उत्तरी कुर्दिश इलाक़े में अर्दोआन की पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

तुर्की

इमेज स्रोत, Getty Images

अर्दोआन ज़्यादा बच्चे के लिए इस्लाम का देते हैं हवाला

2016 में इस्तांबुल में एक भाषण के दौरान अर्दोआन ने कहा था, ''महिलाओं की यह ज़िम्मेदारी है कि वो तुर्की की आबादी को दुरुस्त रखें. हमें अपने वंशजों की संख्या बढ़ाने की ज़रूरत है. लोग आबादी कम करने और परिवार नियोजन की बात करते हैं लेकिन मुस्लिम परिवार इसे स्वीकार नहीं कर सकता है. हमारे अल्लाह और पैग़म्बर ने यही कहा था और हम लोग इसी रास्ते पर चलेंगे.'' अभी तुर्की की आबादी 8.43 करोड़ है.

अर्दोआन
getty
महिलाओं की यह ज़िम्मेदारी है कि वो तुर्की की आबादी दुरुस्त रखें. हमें अपने वंशजों की संख्या बढ़ाने की ज़रूरत है. आबादी कम करने की बात मुस्लिम स्वीकार नहीं करेंगे.
रेचेप तैय्यप अर्दोआन
तुर्की के राष्ट्रपति

2003 में पहली बार तुर्की के प्रधानमंत्री बनने के बाद अर्दोआन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''मैं कुछ भी होने से पहले एक मुसलमान हूँ. एक मुसलमान के तौर पर मैं अपने मज़हब का पालन करता हूँ. अल्लाह के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी है. उसी के कारण मैं हूँ. मैं कोशिश करता हूँ कि उस ज़िम्मेदारी को पूरा कर सकूँ.''

यहाँ तक कि अर्दोआन ने अपनी बेटियों को इंडियाना यूनिवर्सिटी पढ़ने के लिए भेजा, क्योंकि वहाँ वो हिजाब पहन सकती थीं.

अर्दोआन 1994 में इस्तांबुल के पहले इस्लामिक रूढ़िवादी मेयर बने. इसके बाद से रैलियों में अर्दोआन के भाषण की चर्चा अक़्सर होती थी.

वो अपनी रैलियों में तुर्की के राष्ट्रवादी विचारक ज़िया गोकाई के इस उद्धरण को अक्सर दोहराते थे-'मस्जिदें हमारी छावनी हैं, गुंबदें हमारी रक्षा कवच, मीनारें हमारी तलवार और इस्लाम के अनुयायी हमारे सैनिक हैं.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)