महारानी एलिज़ाबेथ II: इन कई महलों में से किसमें रहेंगे किंग चार्ल्स?

महारानी विक्टोरिया पहली सम्राज थी जिन्होंने बकिंघम पैलेस से राजकाज संभाला था

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महारानी विक्टोरिया पहली सम्राज थी जिन्होंने बकिंघम पैलेस से राजकाज संभाला था

महारानी एलिज़ाबेथ II के निधन के बाद चार्ल्स राजा बने हैं और साथ ही लोग जानने को उत्सुक हैं कि किंग चार्ल्स किस महल में रहेंगे..

कई बेहद चर्चित महलों और किलों के अलावा किंग चार्ल्स के पास बहुत सी संपत्तियां हैं जिनमें से कुछ उतनी शानदार नहीं है जितने के शाही महल. इनमें कुछ साधारण कॉटेज भी शामिल हैं.

इनमें से कुछ तो किंग बनने के साथ उन्हें मिली हैं जबकि कई किंग चार्ल्स की अपनी निजी संपत्तियां हैं. प्रिंस ऑफ़ वेल्स की निजी मिलकियत डची ऑफ़ कॉर्नवेल के पास भी कई इमारतें हैं.

चार्ल्स जब प्रिंस ऑफ़ वेल्स थे तब इनमें से कई को उन्होंने अपना घर बनाया था.

ज़ाहिर है, व्यवहारिक तौर पर, वो इन सबमें नहीं रह पाएंगे. शाही परिवार पर नज़र रखने वालों का मानना है कि किंग चार्ल्स का ऐसा करने का कोई इरादा भी नहीं है.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन में हिस्ट्री ऑफ़ मोनार्की एट सिटी की प्रोफ़ेसर एना व्हाइटलॉक कहती हैं, "ब्रिटेन जब जीवनयापन के संकट से गुज़र रहा है ऐसे में शाही परिवार के कई घरों में रहने की संभावना मुश्किल ही है."

माना जा रहा है कि किंग भी इस संकट से परिचित हैं और हो सकता है कि वो कई महलों और घरों का उपयोग बदल कर उन्हें अतिरिक्त लोगों के लिए खोल सकते हैं.

ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि वह स्वयं किस महल में रहेंगे?

बकिंघम पैलेस

2019 में बकिंघम पैलेस की गॉर्डन पार्टी में मेहमाननवाज़ी करते प्रिंस चार्ल्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2019 में बकिंघम पैलेस की गॉर्डन पार्टी में मेहमाननवाज़ी करते प्रिंस चार्ल्स

लंदन के केंद्रीय इलाक़े में स्थित 775 कमरों का ये विशाल महल ब्रितानी शाही परिवार का सबसे चर्चित प्रतीक है. ये महल 1837 से ब्रितानी शाही परिवार का प्रशासनिक मुख्यालय भी है और यहां हर साल अधिकारिक कार्यक्रमों में लगभग 50 हज़ार मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है. फिलहाल इस महल की बड़े पैमाने पर मरम्मत की जा रही है.

शाही इतिहासकार रॉबर्ट लेसी कहते हैं कि चार्ल्स इससे पहले भी इस महल में अधिक ऑफ़िस स्पेस बनाने की बात कर चुके हैं.

हाल की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किंग महल के भीतर अपने लिविंग क्वार्टर को छोटा करना चाहते हैं. यानी वो यहां दफ़्तर और घर दोनों रखना चाहते हैं.

विंडसर कासल

विंडसर कासल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, द लॉंन्ग वॉक की तरफ़ से विंडसर कासल का दृश्य
1px transparent line
विंडसर कासल में साल 1969 में शाही परिवार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विंडसर कासल में साल 1969 में शाही परिवार

ये दुनिया का सबसे विशाल और सबसे लंबे समय तक उपयोग में आना वाला क़िला है. दिवंगत महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय यहां छुट्टियां बिताना पसंद करती थीं. कोविड महामारी के दौरान ये महारानी का मुख्य रिहायशी ठिकाना बन गया था.

किंग चार्ल्स यहां कितना समय बिताएंगे ये अभी देखने की बात होगी.

हाल ही में प्रिंस ऑफ़ वेल्स और उनका परिवार पास ही स्थित एडीलेड कॉटेज में रहने आया है और ये माना जा रहा है कि वो विंडसर कासल में अपनी जड़ें और मज़बूत करेंगे.

विंडसर लंदन से 35 किलोमीटर दूर स्थित है.

लेसी कहते हैं, "मैं ये मान रहा हूं कि यहां प्रिंस विलियम्स अधिक समय बिताएंगे."

द पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस

12 सितंबर 2022 को द पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस में स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन के साथ किंग चार्ल्स

इमेज स्रोत, Getty Images/Alamy

इमेज कैप्शन, 12 सितंबर 2022 को द पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस में स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन के साथ किंग चार्ल्स
1px transparent line
द पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस पिछले 500 सालों से शाही निवास है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, द पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस पिछले 500 सालों से शाही निवास है

हालांकि स्कॉटलैंड में बालमोराल पैलेस अधिक चर्चित है लेकिन एडिनबरा में रॉयल माइल पर स्थित पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस स्कॉटलैंड में शाही परिवार का आधिकारिक निवास रहा है.

बकिंघम पैलेस और विंडसर कासल की तरह ही ये महल भी राजशाही संपत्ति है. महारानी एलिज़ाबेथ हर साल वहां एक सप्ताह बिताती थीं और आधिकारिक और सरकारी समारोह आयोजित करती थीं. प्रिंस ऑफ़ वेल्स रहते हुए किंग चार्ल्स भी यहां हर साल कम से कम एक सप्ताह बिताते थे.

इस महल में 289 कमरे हैं जिनमें से 17 आम लोगों के लिए खुले हैं.

हिल्सबरो कासल

ब्रितानी सरकार ने साल 1921 में हिल्सबरो कासल को ख़रीदा था

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, ब्रितानी सरकार ने साल 1921 में हिल्सबरो कासल को ख़रीदा था
1px transparent line
हाल ही में पुनर्निर्मित हिल्सबरो कैसल के उद्घाटन समारोह में साल 2019 में किंग चार्ल्स और क्वीन कंसॉर्ट कैमिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हाल ही में पुनर्निर्मित हिल्सबरो कासल के उद्घाटन समारोह में साल 2019 में किंग चार्ल्स और क्वीन कंसॉर्ट कैमिला

उत्तरी ऑयरलैंड में हिल्सबरो कासल किंग चार्ल्स और स्टेट ऑफ़ नॉर्दर्न ऑयरलैंड के सेक्रेट्री का अधिकारिक निवास है. यहां की यात्रा के दौरान लीक कर रहे पेन की वजह से किंग चार्ल्स खीजे हुए नज़र आए थे.

उत्तरी ऑयरलैंड की शांति वार्ता की अहम मुलाक़ातें इस कासल में हुईं थीं.

18वीं सदी में बना ये महल सौ एकड़ में फैला है जिसमें कई बाग़-बग़ीचे भी हैं. ये चर्चित पर्यटन स्थल भी है.

हाईग्रोव हाउस

1986 की गर्मियों में ग्लूसेस्टरशर के हाईग्रोव हाउस में प्रिंस चार्ल्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1986 की गर्मियों में ग्लूसेस्टरशर के हाईग्रोव हाउस में प्रिंस चार्ल्स

चार्ल्स इंग्लैंड के ग्लूसेस्टरशर में स्थिति इस संपत्ति में 1980 के दशक में आए थे और उन्होंने इसमें अपने हिसाब से बदलाव किए थे. उनकी दिवंगत पत्नी डायना को ये पसंद नहीं आए थे. लेकिन प्रोफ़ेसर व्हाइटलॉक के मुताबिक क्लेरेंस हाउस के अलावा ये ही वो जगह है जहां चार्ल्स अपने आप को 'घर पर महसूस' करते हैं.

हालांकि ये संपत्ति डची ऑफ़ कॉर्नवॉल की मिलकियत है और इसके प्रुख प्रिंस ऑफ़ वेल्स होते हैं.

ऐसे में अगर वो किंग के रूप में यहां रहना चाहते हैं तो वो अपने बेटे प्रिंस विलियम्स के किराएदार होंगे.

सैंडरिंघम हाउस

बसंत के मौसम में सैंडरिंघम हाउस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बसंत के मौसम में सैंडरिंघम हाउस
1px transparent line
क्वीन कंसॉर्ट कैमिला और किंग चार्ल्स इस साल सैंडरिंघम फ्लावर शो देखने पहुंचे थे

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, क्वीन कंसॉर्ट कैमिला और किंग चार्ल्स इस साल सैंडरिंघम फ्लावर शो देखने पहुंचे थे

अन्य शाही निवासों से अलग इंग्लैंड के नॉरफॉल्क में स्थित ये महल सम्राट की अपनी निजी मिलकियत है. इसे मूल रूप से किंग एडवर्ड VII ने ख़रीदा था और उसके बाद से ये उनके वारिसों को मिलता चला आ रहा है.

दिवंगत महारानी यहां गर्मियां बिताती थीं और शाही परिवार का क्रिसमस समारोह यहां का चर्चित कार्यक्रम बन गया था.

प्रिंस चार्ल्स ने बीस हज़ार एकड़ के इस एस्टेट की कमान साल 2017 में संभाली थी.

उन्होंने इसे एक पूर्ण ऑर्गेनिक इंटरप्राइज़ में बदल दिया है.

बालमोराल

1960 की इस तस्वीर में प्रिंस चार्ल्स महारानी एलिज़ाबेथ, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा और प्रिंसेस एन और बेबी एंडर्यू के साथ बालमोराल के मैदान में बैठे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1960 की इस तस्वीर में प्रिंस चार्ल्स महारानी एलिज़ाबेथ, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा और प्रिंसेस एन और बेबी एंडर्यू के साथ बालमोराल के मैदान में बैठे हैं.
1px transparent line
1997 में बालमोराल कैसल के पास डी नदी में मस्ती करते प्रिंस चार्ल्स और उनके दोनों बेटे विलियम और हैरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 1997 में बालमोराल कासल के पास डी नदी में मस्ती करते प्रिंस चार्ल्स और उनके दोनों बेटे विलियम और हैरी

बालमोरल एस्टेट भी शाही परिवार की निजी संपत्ति है. इस कासल को क्वीन विक्टोरिया और प्रिंस अल्बर्ट ने विकसित किया था. उत्तर पूर्वी स्कॉटलैंड में स्थित इस कैसल का टॉवर 100 फिट ऊंचा है.

8 सिंतबर को महारानी एलिज़ाबेथ का निधन यहीं हुआ था. वो अक्सर गर्मियां इसी कासल में बिताया करती थीं.

इस इलाक़े से किंग चार्ल्स के भी अपने मज़बूत संबंध हैं. पास ही स्थिति बर्कहॉल के मालिक हैं जो उन्हें अपनी दादी से मिला था. चार्ल्स और क्वीन कंसॉर्ट ने अपना हनीमून यहीं बिताया था.

क्लेरेंस हाउस

क्लेरेंस हाउस के गेट क्वीन मदर के जन्मदिन के कार्यक्रम के पर्यायवाची बन गए थे. 1980 की इस तस्वीर में महारानी एलिज़ाबेथ क्वीन मदर के साथ क्लेरेंस हाउस के गेट पर खड़ी हैं.
इमेज कैप्शन, क्लेरेंस हाउस के गेट क्वीन मदर के जन्मदिन के कार्यक्रम के पर्यायवाची बन गए थे. 1980 की इस तस्वीर में महारानी एलिज़ाबेथ क्वीन मदर के साथ क्लेरेंस हाउस के गेट पर खड़ी हैं.
1px transparent line
2010 की इस तस्वीर में अफ़ग़ानिस्तान में सेवाएं देने वाले सैनिकों को मेडल देकर सम्मानित करते प्रिंस चार्ल्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2010 की इस तस्वीर में अफ़ग़ानिस्तान में सेवाएं देने वाले सैनिकों को मेडल देकर सम्मानित करते प्रिंस चार्ल्स

सेंट्रल लंदन के द मॉल इलाक़े में सैंट जेम्स पैलेस से सटकर बने क्लेरेंस हाउस का वैभव अन्य शाही इमारतों की तरह नहीं है. इसे जॉन नैश ने डिज़ाइन किया था.

लेसी कहते हैं, "लंदन में स्थित सभी शाही निवासों में क्लेरेंस हाउस सबसे छोटा है."

लेकिन कहा जाता है कि ये किंग चार्ल्स को बहुत प्रिय है.

लेसी कहते हैं, "उनकी प्यारी दादी इस घर में रहा करती थीं और यहां से उनकी बहुत सी प्यारी यादें जुड़ी हैं."

2003 से 2022 के बीच क्लेरेंस हाउस लंदन में प्रिंस चार्ल्स का अधिकारिक निवास भी था.

लिलविनीवरमॉड

ये 192 एकड़ के एस्टेट में बना है

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, ये 192 एकड़ के एस्टेट में बना है

वेल्स में स्थित इस एस्टेट को डची ऑफ़ कॉर्नवॉल ने साल 2006 में ख़रीदा था. ये ब्रेकन बेकंस नेशनल पार्क के पास स्थित है.

यहां तीन बेडरूम वाले एक कॉटेज को भविष्य में किंग चार्ल्स और क्वीन कंसॉर्ट कैमिला के इस्तेमाल के लिए विकसित किया गया है.

वेल्स की अपनी यात्राओं के दौरान शाही जोड़ा यहीं ठहरता रहा है. किंग चार्लस ने यहां के एक स्थानीय चर्च में प्रार्थना भी की थी.

डंफ्राइज़ हाउस

डमफ्राइज़ हाउस में ऑयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस का स्वागत करते प्रिंस चार्ल्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डमफ्राइज़ हाउस में ऑयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस का स्वागत करते प्रिंस चार्ल्स

स्कॉटलैंड के एरीशायर में स्थित ये कंट्री हाउस शाही निवास नहीं है लेकिन किंग चार्ल्स ने इस इमारत के रखरखाव और पुनर्विकास के पर बहुत पैसा और समय ख़र्च किया है.

इसके फ़र्नीचर को ख़ास तौर पर बनवाया गया है.

अपनी दिवंगत मां के गंभीर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलने के बाद चार्ल्स यहीं ठहरे थे. बाद में उन्हें हेलीकॉप्टर से बालमोराल ले जाया गया था.

टामारिस्क हाउस

क्वीन मदर 1957 में अपने कोर्गी कुत्ते के साथ कासल ऑफ़ मे में. प्रिंस चार्ल्स ने साल 2019 में इस कासल का दौरा किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images/Alamy

इमेज कैप्शन, क्वीन मदर 1957 में अपने कोर्गी कुत्ते के साथ कासल ऑफ़ मे में. प्रिंस चार्ल्स ने साल 2019 में इस कासल का दौरा किया था.
1px transparent line
2010 की इस तस्वीर में कासल ऑफ़ मे का मेहमान कक्ष

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, 2010 की इस तस्वीर में कासल ऑफ़ मे का मेहमान कक्ष

स्कॉटलैंड के उत्तरी तट पर स्थित इस कैसल को क्वीन मदर ने साल 1966 में ख़रीदा था. इस ख़रीददारी को लेकर नेटफ्लिक्स की सीरीज़ द क्राउन में एक एपिसोड भी है. पहले इसका नाम बैर्रोगिल कैसल था.

अब ये कैसल द प्रिंसेज़ फ़ाउंडेशन की निगरानी में है जिसके अध्यक्ष स्वंय किंग हैं.

किंग और क्वीन कंसॉर्ट अक्सर जुलाई और अगस्त में यहां समय बिताते हैं.

टामारिस्क हाउस

कॉर्नवॉल के आइल्स ऑफ़ सिली में स्थित ये कॉटेज एक चौथाई एकड़ में बना है. दक्षिणी पश्चिमी इंग्लैंड में स्थित इस कॉटेज में किंग अपनी दिवंगत पत्नी डायना और बच्चों के साथ समय बिताया करते थे. अब इसे छुट्टियां बिताने के लिए किराये पर लिया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)