महारानी एलिज़ाबेथ की अंत्येष्टि कब और कहाँ होगी

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देते लोग

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, सीन कॉघलन और क्लेयर हेल्ड
    • पदनाम, राजपरिवार संवाददाता

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के साथ ही ब्रिटेन के इतिहास के सबसे लंबे शासनकाल का अंत हो गया है.

महारानी के आख़िरी वक्त में उनके परिजन उनके साथ स्कॉटलैंड के बालमोरल क़िले में मौजूद थे.

अगले कुछ दिनों तक लोग उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेंगे, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

सबसे पहले, महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर को स्कॉटलैंड के बालमोरल क़िले से लंदन लाया जाएगा, जहां वेस्टमिन्स्टर एबे में उनके चार दिनों तक उनके पार्थिव शव को रखा जाएगा. इस दौरान लोग उनके दर्शन कर सकेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा. उनका परिवार, राजनेता और दुनियाभर के तमाम नेता ब्रिटेन के समयानुसार 11 बजे उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे. इस दिन बैंक-हॉलिडे रहेगा.

इससे पहले, सोमवार 12 सितंबर से चौबीस घंटों के लिए महारानी एलिज़ाबेथ के पार्थिव शरीर को सेंट गिल्स कैथेड्रेल एडिनबरा में रखा जाएगा. जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

महारानी एलिज़ाबेथ की अंतिम यात्रा रविवार को शुरू होगी. बालमोरल गेमकीपर, यानी उनका अपना स्टाफ़ एक रथ पर लेकर एडिनबरा पहुंचेंगे.

यह रथ धीरे-धीरे आगे पैलेस ऑफ़ होलीरूडहाउस की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और चार बजे वहां पहुंचेगा.

सोमवार दोपहर को महारानी का पार्थिव शरीर एडिनबरा के सेंट जाइल्स कैथेड्रल पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर के साथ शाही परिवार के सदस्य भी कैथेड्रल पहुंचे. इसके बाद महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के शव को यहां 24 घंटे को लोगों के दर्शनार्थ रखा गया.

मंगलवार को महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर को लंदन ले जाया जाएगा. उनकी इस यात्रा पर उनकी बेटी और राजकुमारी एन उनके साथ रहेंगी. महारानी के पार्थिव शरीर को एडिनबरा एयरपोर्ट से वाया आरएएफ़ नॉर्थोल्ट बकिंघम पैलेस ले जाया जाएगा.

बुधवार दोपहर को, महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल लेकर जाया जाएगा. दोपहर क़रीब तीन बजे उनका पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल पहुंचेगा. इसके बाद 19 सितंबर को अंत्येष्टि से पूर्व, चार दिनों तक उनका शव यहां रहेगा. इस दौरान लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे और उनके दर्शन कर सकेंगे.

महारानी के पार्थिव शरीर के ताबूत को 11वीं सदी में बने वेस्टमिन्स्टर हॉल के भीतर एक उठे हुए प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा.

प्लेटफॉर्म के हर कोने पर शाही परिवार की सेवा करने वाले सैनिक तैनात रहेंगे.

इसके बाद सोमवार, 19 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को अंतिम विदाई दी जाएगी.

विंडसर में किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को दफ़नाया जाएगा.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंतिम यात्रा बेहद सादगी के साथ शुरू होकर आख़िरी चरण में भव्यता के साथ संपन्न होगी. इससे पहले साल 1965 में सर विंस्टन चर्चिल के निधन के दौरान लोगों ने ऐसी अंतिम यात्रा देखी थी.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

सम्राट करेंगे देशों का दौरा

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को आखिरी विदाई देने के बाद नए सम्राट चार्ल्स स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स का दौरा करेंगे. ब्रिटेन की नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस इस दौरे पर उनके साथ रहेंगी.

ब्रिटिश सरकार की ओर से महारानी के अंतिम संस्कार के दिन तक राष्ट्रीय-शोक की घोषणा की गई है. शाही परिवार में इसके एक सप्ताह बाद तक भी शोक मनाया जाएगा.

ब्रिटेन के इतिहास में वेस्टमिंस्टर एबे एक ऐतिहासिक चर्च है. यह वो जगह है जहां ब्रिटेन के राजा और महारानी की ताजपोशी की जाती है. हालांकि 18वीं शताब्दी के बाद से वहां किसी शासक का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है.1900 के दशक में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पिता, दादा, परदादा, महारानी विक्टोरिया सभी का अंतिम संस्कार भी विंडसर के सेंट जॉर्ज चैपल में हुआ था.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जीवन और उनकी सेवाओं को शाही परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर याद करने के लिए दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया जाएगा.

टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के वरिष्ठ नेताओं, मौजूदा व पूर्व प्रधानमंत्रियों के भी आने की संभावना है.

वैसे तो इस दिन होने वाले किसी कार्यक्रम को रद्द करने की बाध्यता नहीं है, लेकिन सरकार ने सलाह दी है कि पूर्व निर्धारित किसी टूर्नामेंट के आयोजन के समय में बदलाव किया जाना चाहिए.

महारानी के निधन के तुरंत बाद की कुछ घटनाओं और कार्यक्रमों को या तो रद्द कर दिया गया था या फिर टाल दिया गया था.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

प्रीमियर लीग, इंग्लिश फ़ुटबॉल लीग और स्कॉटलैंड या उत्तरी आयरलैंड में होने वाले फ़ुटबॉल मैचों को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है. जबकि वीमेन सुपर लीग, वीमेन चैंपियनशिप और वीमेन एफ़ए कप के सभी मैचों को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. घुड़दौड़, गोल्फ़ और बॉक्सिंग के कई मैचों को फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है.

अगले सप्ताह होने वाली कुछ हड़तालों को भी रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेड्स यूनियन कांग्रेस ने कहा है वे ब्राइटन में होने वाले अपने वार्षिक सम्मेलन को स्थगित कर रही हैं.

इससे पहले, बीते शनिवार को नए सम्राट ने घोषणा की थी कि महारानी एलिज़ाबेथ की अंत्येष्टि के दिन बैंक-हॉलिडे रहेगा.

चार्ल्स, महारानी की मृत्यु के बाद सम्राट बन गए हैं. राजनेताओं, अधिकारियों और पादरियों की प्रिवी काउंसिल की बैठक में इस बात पर मुहर भी लग गई है.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 3
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 3

ब्रिटेन के छह पूर्व प्रधानमंत्रियों से भरे एक हॉल में इस बात को दोहराया गया. इसके बाद सेंट जेम्स पैलेस के फ्राइरी कोर्ट की बालकनी से इस घोषणा को तेज़ आवाज़ में पढ़ा गया.

प्रिवी काउंसिल के क्लर्क रिचर्ड टिलब्रुक ने 'गॉड सेव द किंग' की प्रार्थना से पहले चार्ल्स के लिए राष्ट्रमंडल के प्रमुख, विश्वास की रक्षा करने वाले के तौर पर सम्बोधित किया.

इससे पहले, शनिवार की शाम को ब्रिटेन के नए सम्राट चार्ल्स और क्वीन कंसॉर्ट कैमिला पार्कर ने बकिंघम पैलेस के रास्ते में खड़े लोगों का अपनी कार से बाहर आकर अभिवादन स्वीकार किया.

लोग ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे थे, "गॉड सेव द किंग". इस दौरान नए सम्राट और क्वीन कंसॉर्ट ने लोगों से फूल लिए और हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)