तस्वीरों में: महारानी एलिज़ाबेथ II के निधन पर शोक में डूबा ब्रिटेन

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक महारानी रही एलिज़ाबेथ द्वितीय की मौत की ख़बर आते ही देशभर में लोग जगह-जगह फूल रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बकिंघम पैलेस के बाहर लोग

इमेज स्रोत, Samir Hussein/Getty Images

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के बाहर लोग

ब्रिटेन के राजनिवास बकिंघम पैलेस के बाहर हज़ारों लोग जुट गए हैं और उनके सम्मान में फूल रख रहे हैं. लोग महारानी के घर की तस्वीरें ले रहे हैं जहाँ झंडा आधा झुका है.

बकिंघम पैलेस के बाहर महारानी के निधन की ख़बर सुनकर भावुक हुई एक महिला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के बाहर महारानी के निधन की ख़बर सुनकर भावुक हुई एक महिला
बकिंघम पैलेस के बाहर लोग

इमेज स्रोत, Tom Pilston

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के बाहर लोग
बकिंघम पैलेस के बाहर लोग

इमेज स्रोत, Tom Pilston

बकिंघम पैलेस के रास्ते जाम हैं. लंदन की मशहूर ब्लैक कैब (काली टैक्सियों) की कतारें लगी हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के रास्ते जाम हैं. लंदन की मशहूर ब्लैक कैब (काली टैक्सियों) की कतारें लगी हैं

बकिंघम पैलेस के मुख्य दरवाज़े पर उनके निधन की सूचना लगाई गई है.

बकिंघम पैलेस के मुख्य द्वार पर उनके निधन की सूचना लगाई गई है

इमेज स्रोत, Tom Pilston

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के मुख्य द्वार पर उनके निधन की सूचना

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि महारानी का निधन गुरुवार दोपहर स्कॉटलैंड के बालमोरल कासल में हुआ.

A woman places flowers by an entrance to Balmoral Castle

इमेज स्रोत, Russell Cheyne / Reuters

विंडसर कासल महारानी का प्रिय निवास था. यहां रहने वाले स्थानीय लोग उन्हें अपनी पड़ोसी की तरह देखते थे.

विंडसर कासल के बाहर शोकाकुल लोग

इमेज स्रोत, Jonathan Brady/PA

इमेज कैप्शन, विंडसर कासल के बाहर श्रद्धांजलि देते लोग
विंडसर कैसल के बाहर फूल रखते लोग

इमेज स्रोत, Chris Jackson/Getty Images

लंदन के एक स्टेडियम में वेस्ट हैम यूनाइटेड और एफ़सीएसबी के बीच यूरोपा कॉन्फ़्रेंस लीग फ़ुटबॉल मुक़ाबले से पहले एक मिनट का मौन रखा गया.

Players observe a minutes silence

इमेज स्रोत, Peter Cziborra/Reuters

महारानी के एक अन्य निवास, स्कॉटलैंड के एडिनबरा स्थित द पैलेस ऑफ़ हॉलीरूडहाउस में, शोकाकुल लोगों ने फूल रखे और दिवंगत महारानी के प्रति सम्मान प्रकट किया. इस बुके पर सरल संदेश लिखा था.

एडिनबरा में फूल रखते लोग

इमेज स्रोत, Jane Barlow/PA

फूल

इमेज स्रोत, Carl Recine/Reuters

फूल लिए वॉर्डन

इमेज स्रोत, Carl Recine/Reuters

लंदन के जाने-माने स्थल पिकैडिली सर्कस (चौराहे) पर लगे इस विशाल बिलबोर्ड पर महारानी की तस्वीर प्रदर्शित की गई है जो लोगों का ध्यान खींच रही है.

पिकैडिली सर्कस के मशहूर बिलबोर्ड पर दिवंगत महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पिकैडिली सर्कस के मशहूर बिलबोर्ड पर दिवंगत महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर