महारानी एलिज़ाबेथ II: ताबूत पहुँचा लंदन, अंत्येष्टि और उससे पहले क्या होगा?

बकिंघम पैलेस पहुँचता महारानी का ताबूत

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस पहुँचता महारानी का ताबूत

ब्रिटेन में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर मंगलवार रात लंदन में राजनिवास बकिंघम पैलेस पहुँच गया.

लंदन में बुधवार को उनके ताबूत को एक यात्रा या जुलूस की शक्ल में वेस्टमिंस्टर हॉल ले जाया जाएगा.

पाँच दिन बाद 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी. जानिए लंदन में महारानी के अंतिम दर्शन से अंत्येष्टि के दिन तक का पूरा कार्यक्रम क्या है.

Presentational grey line

14 सितंबर

Presentational grey line

महारानी के ताबूत को लेकर बकिंघम पैलेस से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:22 बजे यात्रा शुरू होगी. लगभग आधे घंटे बाद दोपहर 3:00 बजे इसके वेस्टमिंस्टर हॉल पहुँच जाने का अनुमान है.

जुलूस में किंग चार्ल्स और उनके दोनों बेटे - प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी - महारानी के ताबूत के पीछे-पीछे बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर हॉल तक पैदल चलेंगे.

किंग चार्ल्स के तीन भाई-बहन - प्रिंसेज़ ऐन, प्रिंस एंड्र्यू और प्रिंस एडवर्ड - भी जुलूस में पैदल चलेंगे.

किंग चार्ल्स की पत्नी, क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला और प्रिंस विलियम की पत्नी, प्रिंसेज़ ऑफ़ वेल्स कैथरीन कार से जुलूस में जाएँगी.

प्रिंस हैरी की पत्नी, डचेस ऑफ़ ससेक्स मेघन और काउंटेस ऑफ़ वेसेक्स सोफ़ी भी कार में होंगी.

बकिंघम पैलेस की ओर जाता महारानी का ताबूत

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस की ओर जाता महारानी का ताबूत

जुलूस सेंट्रल लंदन से गुजरेगा. इस दौरान ये क्वीन्स गार्डन्स, द मॉल, हॉर्स गार्ड्स आर्च, व्हाइटहॉल, पार्लियामेंट स्ट्रीट, पार्लियामेंट स्क्वायर और न्यू पैलेस यार्ड से होकर आगे जाएगा.

इस यात्रा के दौरान हाइड पार्क में बंदूक दागी जाएगी और बिग बेन की घंटी बजाई जाएगी.

ताबूत पर इंपीरियल स्टेट क्राउन (राजमुकुट) रखा जाएगा और इसे किंग की सैन्य टुकड़ी रॉयल हॉर्स आर्टिलरी की एक तोपगाड़ी पर ले जाया जाएगा.

जुलूस के वेस्टमिंस्टर हॉल पहुँचने के बाद चर्च ऑफ़ इंग्लैंड के आर्चबिशप ऑफ़ केंटरबरी लगभग 20 मिनट तक रस्म अदा करेंगे.

वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी का पार्थिव शरीर चार दिनों तक लाई-इन-स्टेट में रहेगा. यानी इस दौरान ताबूत को अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए खुले में रखा जाएगा.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

ताबूत वेस्टमिन्स्टर हॉल दोपहर तीन बजे पहुंचेगा. यहां पर इसे एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा. राजघराने की सेवा में रहने वाली यूनिटों के सैनिक प्लेटफॉर्म के हर कोने की रात-दिन निगरानी करेंगे.

आम लोग बुधवार शाम 5:00 बजे से 19 सितंबर की सुबह 6:30 बजे तक यहां महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

सरकार की ओर से लोगों को ये बता दिया गया है कि उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए घंटों या रात भर लाइन में खड़े रहना पड़ सकता है. वहां बैठने की व्यवस्था नहीं होगी क्योंकि लाइन लगातार आगे बढ़ती रहेगी.

महारानी एलिज़ाबेथ के ताबूत पर रखा राजमुकुट

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, महारानी एलिज़ाबेथ के ताबूत पर रखा राजमुकुट

15 सितंबर

Presentational grey line

वेस्टमिन्स्टर हॉल में ये पहला पूरा दिन होगा जब ताबूत को लाई-इन-स्टेट में रखा जाएगा.

वेस्टमिंस्टर हॉल ब्रिटेन की संसद वाले इलाक़े वेस्टमिंस्टर एस्टेट में स्थित है. 11वीं सदी का बना ये हॉल वेस्टमिंस्टर का सबसे पुराना हिस्सा है.

विंडसर कासल के बाहर महारानी के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने आए लोगों का अभिवादन करते विलियम, हैरी, कैथरीन और मेघन

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, विंडसर कासल के बाहर महारानी के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने आए लोगों का अभिवादन करते विलियम, हैरी, कैथरीन और मेघन

16 सितंबर

Presentational grey line

वेस्टमिन्स्टर हॉल में महारानी का ताबूत श्रद्धांजलि के लिए रखा रहेगा.

किंग चार्ल्स और कैमिला वेल्स की यात्रा करेंगे. उस दिन वो किंग के तौर पर उन चार राज्यों की यात्रा समाप्त करेंगे जिनसे मिल कर यूनाइटेड किंगडम बना है.

17 सितंबर

Presentational grey line

महारानी का ताबूत वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा रहेगा.

किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला नॉर्दर्न आयरलैंड की राजधानी बेलफ़ास्ट पहुँचे

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला नॉर्दर्न आयरलैंड की राजधानी बेलफ़ास्ट पहुँचे

18 सितंबर

Presentational grey line

महारानी का ताबूत इस पूरे दिन भी वेस्टमिंस्टर हॉल में रहेगा.

उस दिन पूरे ब्रिटेन में रात 8:00 बजे एक मिनट का मौन रहेगा. लोग अपने घरों में निजी तौर पर मौन रख सकते हैं. सड़कों पर अन्य लोगों के साथ मिल कर या सामुदायिक कार्यक्रम में भी मौन रखा जा सकता है.

महारानी इस साल अंतिम बार जून में अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ बकिंघम पैलेस से जनता के सामने आई थीं

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, महारानी इस साल अंतिम बार जून में अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ बकिंघम पैलेस से जनता के सामने आई थीं

19 सितंबर

Presentational grey line

इस दिन महारानी की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी. ब्रिटेन में इस दिन बैंक हॉलिडे यानी सरकारी छुट्टी होगी.

महारानी का ताबूत रखे जाने की अवधि सुबह साढ़े छह बजे पूरी हो जाएगी.

फिर सुबह 10:44 बजे ताबूत को जुलूस के साथ वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर ऐबे ले जाया जाएगा. राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि 11 बजे शुरू होगी. इसकी विस्तृत जानकारी की अभी पुष्टि होनी है.

इस दौरान मेहमानों के तौर पर महारानी के परिवार के सदस्य, ब्रिटेन के राजनीतिक नेता दुनिया भर के देशों के राष्ट्राध्यक्ष और महारानी समर्थित चैरिटी संस्थाओं के प्रमुख मौजूद होंगे.

अंतिम संस्कार के दौरान विभिन्न देशों के लगभग 500 राष्ट्राध्यक्ष और हस्तियों के मौजूद रहने की संभावना है.

वेस्टमिंस्टर ऐबे में एक साथ लगभग 2200 लोग मौजूद रह सकते हैं.

अंतिम संस्कार के बाद ताबूत को एक जुलूस की शक्ल में वेस्टमिंस्टर से वेलिंग्टन आर्च ले जाया जाएगा. फिर यहां से ताबूत को विंडसर ले जाया जाएगा.

अर्थी ले जाने वाली गाड़ी ताबूत को विंडसर चैपल के सेंट जॉर्ज चैपल ले जाएगी जहाँ एक प्रार्थना सभा होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)