पुतिन को फ़ोन लगा कर राजपक्षे ने मांगी पेट्रोल के लिए मदद

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से आर्थिक संकट में फँसे अपने देश में तेल आयात के लिए मदद माँगी है.
राजपक्षे ने रूसी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत को काफ़ी सकारात्मक बताया.
श्रीलंका और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच ये बातचीत गत सप्ताहांत श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री की इस चेतावनी के बाद हुई है कि उनके देश में बहुत जल्दी पेट्रोल ख़त्म हो जाएगा.
बुधवार को श्रीलंका में बड़ी संख्या में लोगों ने राजधानी कोलंबो में सड़कों पर उतर सरकार का विरोध किया. उन्होंने संसद के पास प्रदर्शन किया और कहा कि ये राजपक्षे सरकार को हटाने के लिए "आख़िरी धक्का" है.
श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आज़ादी के बाद अपने सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
पुतिन से हुई बात के बारे में राजपक्षे ने क्या कहा?
महिंदा राजपक्षे ने रूसी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत के बारे में ट्वीट कर लिखा, "मैंने उन्हें तेल के आयात के लिए क्रेडिट सपोर्ट देने की पेशकश की."
राजपक्षे ने साथ ही बताया कि उन्होंने पुतिन से ये "विनम्र आग्रह" किया कि वो मॉस्को और कोलंबो के बीच उड़ान सेवा फिर से शुरू करें. रूसी विमान सेवा एयरोफ़्लोत ने पिछले महीने श्रीलंका के लिए अपनी उड़ान सेवा स्थगित कर दी थी.
राजपक्षे ने कहा, "हम एक राय से इस बात पर सहमत हुए कि पर्यटन, व्यापार, संस्कृति जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना दोनों देशों की दोस्ती को मज़बूत करने के लिए ज़रूरी है."

इमेज स्रोत, Reuters
पेट्रोल की क़िल्लत
श्रीलंका ने हाल के महीनों में पहले ही रूस से तेल ख़रीदा है और उसने संकेत दिए हैं कि वो रूस से और ज़्यादा तेल ख़रीदने के लिए इच्छुक है.
हालाँकि, श्रीलंका के पिछले 70 से ज़्यादा वर्षों में आए सबसे बड़े संकट का हल निकाल पाने के लिए राष्ट्रपति राजपक्षे के ये प्रयास अब तक नाकाम रहे हैं.
राजपक्षे ने इससे पहले भारत और चीन से भी मदद माँगी है, मगर इनके बावजूद वहाँ पिछले कई हफ़्तों से तेल, बिजली, खाने-पीने के सामान और अन्य ज़रूरी सामानों की किल्लत दूर नहीं हो पा रही.
तीन जुलाई को श्रीलंका के रक्षा मंत्री कंचना विजयसेकरा ने कहा था कि देश में नियमित आपूर्ति के लिए एक दिन से भी कम समय का पेट्रोल बचा है.
पिछले सप्ताह, श्रीलंका में अधिकारियों ने ईंधन का भंडार बचाने के लिए ग़ैर-आवश्यक वाहनों के लिए पेट्रोल और डीज़ल की बिक्री बंद कर दी थी.
6 जुलाई को श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने देश में बढ़ती महँगाई का सामना करने के लिए ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़ा दिया था.
श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने कर्ज़ देने के लिए ब्याज की दर 15.5% कर दी थी, जबकि बैंकों में जमा धन पर ब्याज की दर 14.5% कर दी थी. ये श्रीलंका में पिछले 21 वर्षों में सबसे ऊँची दर है.
बैंक ने ये क़दम देश में महँगाई के रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद उठाया. श्रीलंका में पिछले महीने वार्षिक मुद्रास्फ़ीति की दर 54.6% हो गई. वहीं खाने-पीने के सामानों की कीमतें 80% से भी ज़्यादा बढ़ गई हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
कैसे शुरू हुआ संकट
श्रीलंका का आर्थिक संकट वहाँ के विदेशी मुद्रा भंडार के तेज़ी से घटने से पैदा हुआ है. ऐसा वहाँ की सरकार की आर्थिक बदइंतज़ामी और कोरोना महामारी के प्रभाव की वजह से हुआ है.
विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से श्रीलंका ज़रूरी सामानों का आयात नहीं कर पा रहा जिनमें तेल, खाने-पीने के सामान और दवाएँ जैसी चीज़ें शामिल हैं.
इस साल मई में वो इतिहास में पहली बार अपने कर्ज़ की किस्त चुकाने में नाकाम रहा था. तब उसे सात करोड़ 80 लाख डॉलर की अदायगी करनी थी मगर 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिए जाने के बावजूद वो इसे नहीं चुका सका.
श्रीलंका अभी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) से लगभग 3.5 अरब डॉलर की बेलआउट राशि चाह रहा है जिसके लिए उसकी बातचीत चल रही है.
श्रीलंका सरकार का कहना है कि उसे इस साल आईएमएफ़ समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाँच अरब डॉलर की मदद चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















