पाकिस्तान में हराम बताए गए सूद को दी जा रही चुनौती - उर्दू प्रेस रिव्यू

- Author, इक़बाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को सूद-मुक्त (ब्याज मुक्त) करने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
पाकिस्तान के केंद्रीय शरिया कोर्ट ने इसी साल 28 अप्रैल को पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में सूद के लेनदेन के ख़िलाफ़ दायर बहुत सारी याचिकाओं पर 19 साल के बाद फ़ैसला सुनाते हुए इसे शरिया-विरुद्ध क़रार दिया था और सरकार को निर्देश दिया था कि वो 2027 तक पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था से सूद के लेन-देन को ख़त्म कर दे.
शरिया कोर्ट की तीन जज की बेंच ने कहा था कि सूद का ख़ात्मा धार्मिक और क़ानूनी ज़िम्मेदारी है इसलिए सरकार को सूद के लेन-देन को हर हालत में ख़त्म करना होगा. ग़ौरतलब है कि इस्लाम धर्म में ब्याज या सूद लेने-देने पर सख़्त पाबंदी है और उसे हराम काम माना जाता है.
अदालत ने कहा था कि सिस्टम से सूद के लेन-देन को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए पाँच साल का वक़्त काफ़ी है और सरकार से उम्मीद की जाती है कि वो इस मामले में उठाए जाने वाले क़दमों की सालाना रिपोर्ट संसद में पेश करे.
शरिया कोर्ट के इस फ़ैसले को स्टेट बैंक ने चुनौती दी है. पाकिस्तान के सबसे बड़े सरकारी बैंक के अलावा चार निजी बैंकों ने भी शरिया अदालत के इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत प्रशासित कश्मीर में जी-20 सम्मेलन के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने किया ख़ारिज
पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर में जी-20 सम्मेलन किए जाने के भारतीय प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है.
अख़बार जंग के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह बात स्वीकृत है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित क्षेत्र है. पाकिस्तान ने कहा कि उसे पूरी उम्मीद है कि कश्मीर की विवादित हैसियत को समझते हुए जी-20 के सदस्य देश भारत के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं होंगे.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कश्मीर 1947 से अब तक भारत के 'क़ब्ज़े' में है और यह मुद्दा सात दशकों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में शामिल है.
पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर में डेमोग्राफ़ी को बदलने की कोशिश कर रहा है.
जी-20 दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें अमेरिका, रूस, चीन और ब्रिटेन समेत यूरोपियन यूनियन भी शामिल हैं.
भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा. भारत ने घोषणा की है कि अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन भारत प्रशासित कश्मीर में आयोजित किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बैठक के आयोजन की तैयारी के लिए आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कमेटी भी बना दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस पर पाबंदी से पाकिस्तान भी प्रभावित होगा
पाकिस्तान ने कहा है कि रूस पर पाबंदी लगने से पाकिस्तान समेत कई विकासशील देश प्रभावित होंगे.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तिख़ार ने साप्ताहिक ब्रीफ़िंग के दौरान कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गईं हैं, लेकिन रूस पर लगी पाबंदी से पाकिस्तान समेत दुनिया के कई विकासशील देश इससे प्रभावित हो रहे हैं.
इस दौरान पाकिस्तानी प्रवक्ता ने भारत का भी ज़िक्र किया.
प्रवक्ता आसिम इफ़्तिख़ार ने कहा कि पाकिस्तान सभी समस्याओं के हल के लिए भारत के साथ उद्देश्यपूर्ण और परिणाम उन्मुख बातचीत करना चाहता है.
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने आगे कहा, "लेकिन इसके लिए अनुकूल माहौल बनाना भारत की ज़िम्मेदारी है. भारत पाकिस्तान में चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है."

इमेज स्रोत, Getty Images
बाबर आज़म ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जंग अख़बार के अनुसार बाबर आज़म टी-20 की रैंकिंग में पहले नंबर पर सबसे ज़्यादा दिन रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
बाबर आज़म पिछले 1025 दिनों से टी-20 रैंकिंग्स में पहले नंबर पर बने हुए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के पास था जो कि 1013 दिनों तक पहले नंबर पर बने हुए थे. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
उन्होंने 729 दिनों तक आईसीसी की टी-20 रैंकिंग्स में पहली पोज़िशन पर क़ब्ज़ा कर रखा था.

ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














