ब्रितानी वित्त मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स से जुड़ा विवाद क्या है?

इमेज स्रोत, POOL
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने कहा है कि उनका ब्रिटेन में टैक्स के मामलों में स्टेटस, स्थानीय निवासी का नहीं हैं.
इस स्टेटस का अर्थ है कि अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन से बाहर कमाई गई दौलत पर, ब्रिटेन में आयकर नहीं देना होता है.
मूर्ति के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि क़ानूनी तौर पर यूके में जो भी टैक्स देने चाहिए, देती हैं.
इससे पहले ब्रिटेन की प्रमुख विपक्षी पार्टी लेबर ने कहा था कि ब्रिटेन में कर कटौती की योजनाओं से सुनक के परिवार के लाभान्वित होने की बात चौंकाने वाली है.
लेबर की शेडो वित्त मंत्री ट्यूलिप सिद्दिक़ ने वित्त मंत्री ऋषि सुनक से कहा है कि, "ऐसे वक़्त में जब वे यूके के लाखों लोगों पर टैक्स लगा रहे हैं, उन्होंने और उनके परिवार ने अपने टैक्स बिल में कितनी बचत की है."
ये ख़बर ऐसे वक़्त में आई है जब ब्रिटेन में नेशनल इंश्योरेंस बढ़ोतरी लागू हो गई है. सरकार का दावा है कि नेशनल इंश्योरेंस में बढ़ोतरी से 39 बिलियन पाउंड्स की राशि मिलेगी जिसका प्रयोग स्वास्थ्य और सोशल केयर पर इस्तेमाल होगा.
इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षता मूर्ति की प्रवक्ता ने कहा है कि टैक्स के मामलों में मूर्ति को 'ब्रिटिश क़ानून नॉन-डोमिसाइल्ड (ग़ैर-स्थानीय) की तरह देखता है.
प्रवक्ता ने कहा, "उन्होंने ब्रिटेन में हुई कमाई पर हमेशा टैक्स दिया है और भविष्य में भी देती रहेंगी."
बीबीसी को बताया गया है कि मूर्ति विदेशों में कमाई गई अपनी दौलत पर, ब्रिटेन से बाहर टैक्स नहीं देती हैं.
अक्षता मूर्ति भारत के विख्यात उद्योगपति और इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
वे पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर हैं और उनका जन्म 1980 में भारत में हुआ था. उनके पास भारतीय पासपोर्ट है.
अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक ने साल 2009 में शादी की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
बताया जाता है कि इंफ़ोसिस में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी एक प्रतिशत है. ये एक प्रतिशत 50 करोड़ पाउंडस के बराबर है. ब्रिटेन की कई कंपनियों में उन्होंने निवेश किया है.
मूर्ति की प्रवक्ता ने कहा, "अक्षता मूर्ति भारतीय नागरिक हैं. भारत उनका जन्मस्थान है और उनके माता-पिता वहीं रहते हैं. भारत में दोहरी नागरिकता का अधिकार नहीं है."
अगर ब्रिटेन में रहने वाले किसी व्यक्ति को 'नॉन-डोमिसाइल्ड' स्टेट्स हासिल करना है तो उसे हिज़ मेजेस्टी रेवेन्यू एंड कस्टम्स (HMRC) को ये बताना होता है.
ये पूछे जाने पर कि क्या मूर्ति ने इस बारे में रेवेन्यू विभाग को सूचित किया है, एक सरकारी स्रोत ने कहा, "उनका डोमिसाइल स्टेट्स, उनकी विशिष्ट परिस्थितियों, (उनका जन्म स्थान) पर निर्भर करता है."
सरकारी प्रवक्ता ने इससे अधिक कोई भी बयान देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वे किसी के निजी टैक्स स्टेट्स पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
ऐसा माना जाता है कि ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी के टैक्स स्टेट्स के विषय में 2018 में पहली बार मंत्री बनते वक्त ही कैबिनेट ऑफ़िस को सूचित किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















