यूक्रेन संकट: अस्पताल पर हमले के बाद ज़ेलेंस्की बोले- ये नरसंहार है

इमेज स्रोत, Getty Images
यूक्रेन में जंग के 14वें दिन नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच मारियुपोल के एक मैटरनिटी अस्पताल पर हवाई हमला हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इसे नरसंहार बताया है.
यूक्रेन ने हमले के लिए रूस को ज़िम्मेवार ठहराया है. दुनिया भर में इस हमले की निंदा की जा रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने नए वीडियो संदेश में हमले को लेकर कहा है, "रूस कैसा देश है, जो अस्पतालों और मैटरनिटी अस्पतालों से डरता है और उन्हें बर्बाद कर रहा है?"
उन्होंने कहा, "क्या मैटरनिटी अस्पताल में किसी ने रूसी अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया था? रूसी घुसपैठिए जो कुछ भी मारियुपोल में कर रहे हैं, वो अत्याचार की भी हदें पार कर चुका है. यूक्रेनियों का नरसंहार किया जा रहा है."
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की खून-खराबा बंद करने की अपील
मारियुपोल के बच्चों के अस्पताल और प्रसूति वॉर्ड पर हुई बमबारी की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने निंदा की है.
उन्होंने ट्वीट किया, "मारियुपोल के अस्पताल में हुआ आज का हमला भयावह है. नागरिकों को उस युद्ध की सबसे भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. ये हिंसा बंद होनी चाहिए. तुरंत खून-खराबा बंद करिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका को शक- रूस इस्तेमाल कर सकता है रासायनिक हथियार
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रटरी जेन साकी ने कहा है कि रूस संभवतः यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियार का इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि संभव है कि रूस "फाल्स फ्लैग" अभियान भी चलाए.
ट्विटर पर साकी ने यूक्रेन में अमेरिका द्वारा रासायनिक हथियार विकसित करने वाले रूस के "गलत दावे" की आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि रूस संभवतः यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियार के इस्तेमाल की तैयारी में जुटा हुआ है. हालांकि, साकी ने इस दावे की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं दिया है.
इससे पहले बुधवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने करीब 80 टन खारकीएव में पहुंचाया है.
अमेरिका का दावा- युद्ध में 6000 रूसी सैनिकों की गई जान
अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को अधिकारियों ने बताया कि बीते दो सप्ताह से जारी युद्ध में करीब 5 से 6 हज़ार रूसी सैनिकों की जान गई है.
ये भी बताया गया है कि इस संघर्ष में करीबी 15 हज़ार से 18 हज़ार सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि, ये आंकड़ा इस अनुमान पर है कि आमतौर पर घायलों की संख्या मरने वालों से तीन गुना अधिक होती है.
यूक्रेन दावा कर चुका है कि संघर्ष में रूस के 12,000 सैनिकों की जान गई है. बीते सप्ताह रूस ने कहा था कि यूक्रेन में उसके 500 सैनिक मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, Ukraine Military/Handout via Reuters
यूक्रेन का दावा- सूमी में रात भर जारी रहे रूस के हमले
यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि सूमी इलाके के ओखतिरका में रूस ने रातभर हवाई हमले किए हैं. इस हमले में तीन नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है.
मरने वालो में एक 13 साल का किशोर और दो महिलाएं शामिल हैं.
स्थानीय प्रशासन प्रमुख दिमित्रो झाइवित्स्की ने कहा कि गुरुवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे रिहायशी इलाकों और गैस पाइपलाइन पर हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसके 10 मिनट बाद सूमी और बितितसिया में भी बमबारी हुई है.
रूस की सेना ने इन दावों पर अब तक कुछ नहीं कहा है. बुधवार को करीब 5000 लोग सूमी से सुरक्षित निकाले गए हैं. इसी इलाके में 700 भारतीय भी फंसे थे, जो आज भारत पहुँच जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
शांति वार्ता के लिए तुर्क़ी पहुँचे रूस और यूक्रेन के मंत्री
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तुर्क़ी पहुँच गए हैं.
दोनों देशों के बीच ये वार्ता गुरुवार को तुर्क़ी के अंतालिया में होगी. तुर्क़ी के विदेश मंत्री मेवलुत चेवुशोलो के निमंत्रण पर ये वार्ता हो रही है.
इससे पहले बुधवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी तुर्क़ी पहुँचे थे.
खारकीएव में गोलाबारी से चार की मौत
यू्क्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस (एसईएस) ने कहा है कि खारकीएव में एक रिहायशी इमारत पर रूस के हमले में कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई है.
ये हमला यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व में स्लोबोझांस्के गाँव में हुआ. एसईएस ने कहा कि हमले में एक पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बमबारी में खारकीएव के एक मॉल में आग की घटना सामने आई है. हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बड़ी कंपनियों ने रूस में बंद किया कारोबार
बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का रूस में काम बंद करना जारी है. इस कड़ी में मेटल और माइनिंग दिग्गज रियो टिंटो भी शामिल हो गई है.
ऐंगलो-ऑस्ट्रेलियाई कंपनी रियो टिंटो का मुख्यालय लंदन में है.
इसके अलावा भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी कैटरपिलर और जॉन डीरे ने भी ऐलान किया है कि वे अपने रूसी पार्टनरों के साथ कारोबार बंद कर रहे हैं.
कैटरपिलर ने कहा है कि रूस में स्थित उनकी इकाई का काम करना मुश्किल हो गया है. वहीं, जॉन डीरे ने कहा है कि कंपनी अब रूस या बेलारूस को कोई भी मशीन निर्यात नहीं करेगी.
रूस की घरेलू कार निर्माता कंपनी ने फैक्ट्री के संचालन को रोक दिया है. कंपनी का कहना है कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंध से उसे ज़रूरी कल-पुर्जों की आपूर्ति नहीं मिलेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















