जर्मन नेवी प्रमुख को भारत में दिए बयान के कारण देना पड़ा इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, @chiefdeunavy
यूक्रेन में रूसी हमले की आशंका के बीच पश्चिम के देशों की घरेलू राजनीति में भी ख़ासी गहमागहमी है.
इस बीच भारत के दौरे पर आए जर्मनी के नेवी प्रमुख काई आखन सोनबर का बयान काफ़ी विवादित हुआ और उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा.
जर्मन नेवी प्रमुख ने यूक्रेन संकट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बयान दिया था. उन्हें इसी बयान के कारण शनिवार को इस्तीफ़ा देना पड़ा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जर्मन नेवी प्रमुख ने कहा था, ''मैंने रक्षा मंत्री से तत्काल कार्यमुक्त करने का आग्रह किया है. रक्षा मंत्री ने मेरा आग्रह स्वीकार कर लिया है.''
रॉयटर्स के अनुसार, वाइस एडमिरल सोनबर ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा, ''भारत में जल्दबाज़ी में दिए गए मेरे बयान से मेरे ऑफ़िस में तनाव बढ़ गया था. जर्मन नेवी, जर्मन सेना और अपने मुल्क का और कोई नुक़सान नहीं हो, इसलिए मैंने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया.''

इमेज स्रोत, @chiefdeunavy
जर्मन नेवी प्रमुख काई आखन सोनबर ने क्या कहा था?
जर्मन नेवी प्रमुख 20 जनवरी को भारत आए थे. उन्होंने मनोहर पर्रिकर डिफ़ेंस इंस्टीट्यूट फ़ॉर डिफ़ेंस स्टडीज़ एंड एनालिसिस में बोलते हुए कहा था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन संभवतः आदर के योग्य हैं.
सोनबर ने अंग्रेज़ी में बोलते हुए कहा था, ''पुतिन सम्मान चाहते हैं. किसी को सम्मान देने में कोई लागत नहीं लगती है. उन्हें आदर देना कोई मुश्किल काम नहीं है. वह सम्मान ही चाहते हैं और मुझे लगता है कि शायद वो इसके योग्य हैं. रूस एक पुराना और अहम मुल्क है.''
जर्मन नेवी प्रमुख ने कहा था, ''यूक्रेन में रूस की कार्रवाई का समाधान ज़रूरी है. यूक्रेन से क्रीमिया जा चुका है और यह उसे कभी वापस नहीं मिलेगा. यही सच है.''
जर्मन नेवी प्रमुख ने कहा था, ''पुतिन शायद ईयू पर दबाव डाल रहे हैं ताकि वहाँ भी यूक्रेन को लेकर आवाज़ एक जैसी ना हो. रूस एक अहम देश है और यहाँ तक कि भारत, जर्मनी दोनों को चीन के ख़िलाफ़ रूस की ज़रूरत है. मैं एक उग्र रोमन कैथोलिक हूँ. मैं गॉड में भरोसा करता हूँ. मैं ईसाइयत में भरोसा करता हूँ. भले पुतिन नास्तिक हैं लेकिन एक बड़ा ईसाई मुल्क हमारे पास में है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
यूरोप और अमेरिका के आधिकारिक रुख़ से उलट बयान
जर्मन नेवी प्रमुख का यह बयान यूरोपीय संघ और अमेरिका के आधिकारिक रुख़ से बिल्कुल उलट था. अमेरिका और ईयू का कहना है कि 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया को रूस ने अवैध तरीक़े से मिलाया था और यह अस्वीकार्य है.
अमेरिका और ईयू क्रीमिया को वापस देने की मांग करते हैं. शनिवार को यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसने जर्मन राजदूत को इस मामले में समन किया है और दो टूक कहा है कि जर्मन नेवी प्रमुख की टिप्पणी अस्वीकार्य है.
रूस के हज़ारों सैनिक जब यूक्रेन की सीमा पर जमा हैं, तब जर्मन नेवी प्रमुख ने यह बयान दिया है. ऐसी आशंका है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है. वहीं रूस हमले से इनकार कर रहा है.
जर्मनी की सरकार की ओर से नेवी प्रमुख की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन उसने ख़ुद को इस बयान से अलग रखा.
जर्मनी के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सरकारी प्रसारक जे़डएफ़ से कहा, ''जर्मन नेवी प्रमुख के बयान के विषय वस्तु और शब्द जर्मनी के रक्षा मंत्रालय के रुख़ से मेल नहीं खाते हैं. उन्हें अपने बयान के बारे में बताना चाहिए.'' बाद में जर्मन नेवी प्रमुख ने शनिवार को ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी ग़लती मानी और माफ़ी मांगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
जर्मन नेवी प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''इसमें कोई बहाने की गुंजाइश नहीं है. मैंने स्प्ष्ट तौर पर ग़लती की थी. भारत में एक थिंक टैंक के सेशन में जो मैंने टिप्पणी की, वह मेरी निजी राय थी. वह जर्मनी का आधिकारिक रुख़ नहीं है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
यूक्रेन की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जर्मन नेवी प्रमुख की टिप्पणी रूसी आक्रामकता से सामना करने की कोशिश को कमज़ोर करने वाली थी.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर लिखा, ''यूक्रेन शुक्रगुज़ार है कि जमर्नी हमें 2014 से ही समर्थन दे रहा है. इसके साथ ही रूस-यूक्रेन सैन्य टकराव के समाधान में जर्मनी राजनयिक कोशिश भी कर रहा है. लेकिन जर्मनी के अभी का बयान निराशाजनक है और रूसी आक्रामकता के ख़िलाफ़ उसके समर्थन के उलट है.''
कुलेबा ने कहा, ''जर्मन पार्टनर को एकता तोड़ने वालों को रोकना चाहिए. इस तरह के बयान से व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर हमले के लिए प्रोत्साहित होंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अमेरिका ने यूक्रेन से दूतावास के कर्मचारियों को बुलाया
रूसी हमले की बढ़ती आशंका के बीच अमेरिका ने यूक्रेन से अपने दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से सभी अमेरिकी नागरिकों को वापस आने के लिए कहा है. बयान में कहा गया है कि रूस यूक्रेन के ख़िलाफ़ भारी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागिरकों से रूस और यूक्रेन नहीं जाने के लिए कहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास खुला रहेगा लेकिन व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि रूस किसी भी वक़्त हमला कर सकता है.
शनिवार को अमेरिका से 90 टन 'घातक रक्षा सहायता', इनमें गोलाबारूद भी शामिल है, यूक्रेन पहुँचा है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. 2014 में रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
रूस ने तब यूक्रेन में रूस समर्थित सरकार गिरने के बाद हमला किया था. रविवार को ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पुतिन यूक्रेन में अपनी कठपुतली सरकार बनाने में लगे हैं. ब्रिटेन ने भी रूस को चेतावनी दी है कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो बुरा अंजाम होगा.
कॉपी - रजनीश कुमार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.















