You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिका की चेतावनी, यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है रूस
एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है.
पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि रूस के ऑपरेटिव्स 'फर्ज़ी फ्लैग' ऑपरेशन तैयार कर रहे थे जिससे यूक्रेन पर हमला करने के लिए बहाना मिल सके. प्रवक्ता ने कहा कि योजना ऐसी थी कि जिससे लगे कि यूक्रेन हमले की तैयारी कर रहा है. हालांकि, रूस ने इन दावों को ख़ारिज किया है.
अमेरिका और रूस के बीच तनाव ख़त्म करने को लेकर एक हफ़्ते की बातचीत के बाद ये ख़बर सामने आई है.
इस बीच, शुक्रवार को यूक्रेन ने दर्जनों ऑफिशियल वेबसाइटों पर साइबर हमले के पीछे रूस का हाथ होने का आरोप लगाया है.
इन वेबसाइटों के ऑफलाइन होने से पहले यूक्रेन के लोगों को चेतावनी देता हुआ एक मैसेज दिखा था कि 'बुरे हालातों के लिए तैयारी रहें'. हालांकि, कुछ ही घंटों में सभी वेबसाइट्स को फिर से री-स्टोर कर लिया गया.
अमेरिका और नेटो ने इस हमले की निंदा की है और यूक्रेन को मदद की पेशकश की है. वहीं रूस ने हैक पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है.
पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को कहा, "जिसे हम 'फर्ज़ी फ्लैग' ऑपरेशन कहते हैं, ऐसे अभियान को अंजाम देने के लिए उन्होंने (रूस) कुछ ऑपरेटिव्स के एक समूह को तैनात किया है. इस अभियान को ऐसे तैयार किया गया है जिससे यह रूस या यूक्रेन में रूसी भाषा बोलने वालों पर हमले जैसा लगे ताकि (रूस को) अंदर (यूक्रेन में) घुसने का बहाना मिल सके."
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इन ऑपरेटिव्स को शहरी इलाकों में युद्ध और विस्फोटकों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग मिली हुई है. जिससे ये रूस समर्थक विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान को अंजाम दे सकें.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कि मुलडोवा के ट्रांज़निस्ट्रिया क्षेत्र में तैनात रूसी सैनिकों के ख़िलाफ़ भी ऐसे ही गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी हो रही है. दूसरी तरफ, रूसी प्रवक्ता ने इन सभी दावों को अपुष्ट और निराधार बताया है.
अमेरिका में बीबीसी संवाददाता बारबरा अशर का विश्लेषण
अमेरिका की तरफ से ये विशिष्ट ख़ुफ़िया जानकारी साझा करना एक असामान्य संकेत है. लेकिन बाइडन प्रशासन ने साफ तौर पर ये तय किया है कि रूस की तरफ़ से किए जा रहे किसी भी दावे को अमेरिका उजागर करेगा. इसके लिए अमेरिका, रूस के किसी भी दुष्प्रचार या तोड़फोड़ वाली कथित रणनीति को सामने लाएगा.
पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी का कहना है कि अमेरिका चाहता है कि दुनिया को पता चले कि कैसे एक हमले को अंजाम दिया जा सकता है. क्योंकि रूस ने यही तरीका क्रीमिया में भी इस्तेमाल किया था.
किर्बी का कहना है कि व्हाइट हाउस अब भी मानता है कि कूटनीति के लिए समय है. और इस बात पर उन्हें अब तक भरोसा नहीं है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के बारे में अंतिम फ़ैसला ले लिया है.
रूस इस तरह के इरादे से इनक़ार करता है. लेकिन अमेरिका व्लादीमिर पुतिन के अगले कदम के इंतज़ार में बैठा नहीं है. रूस को चेतावनी दी जा चुकी है कि अगर रूसी सेना, यूक्रेन में घुसती है तो रूस को आर्थिक प्रतिबंध और दूसरे नतीजे भुगतने होंगे.
अमेरिकी प्रवक्ता का बयान, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के उस बयान के बाद में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए बहाना ढूंढ रहा है और इसके लिए आधार तैयार कर रहा है.
यूक्रेन में तनाव कम करने की कोशिशों के लिए अमेरिकी और रूसी अधिकारी पिछले हफ्ते से बातचीत कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सहमति नहीं बन सकी है.
रूस ने इनकार किया है कि वो यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है. रूस नेटो के पूर्वी विस्तार के खिलाफ आश्वासन चाहता है लेकिन कुछ पश्चिमी देशों का ऐसा कहना है कि ये भरोसा नहीं दिया जा सकता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)